ETV Bharat / state

बस 48 घंटे और झेल लीजिए झुलसाने वाली लू-गर्मी, फिर यूपी में राहत की बारिश - UP Monsoon Weather - UP MONSOON WEATHER

मौसम विज्ञान विभाग ने संपूर्ण उत्तर प्रदेश में 48 घंटे तक लू चलने की चेतावनी जारी की है. इस दौरान अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से लेकर 46 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा. सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तेज धूप के कारण झुलसाने वाली गर्मी पड़ेगी.

Etv Bharat
यूपी में बारिश का फाइल फोटो. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat Archive)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 14, 2024, 2:27 PM IST

Updated : Jun 17, 2024, 10:31 PM IST

लखनऊ: मौसम शुष्क होने, पश्चिम से आ रही गर्म हवाओं तथा आसमान साफ होने के कारण इन दिनों उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है. पूरा प्रदेश दिन में गर्म हवाओं की चपेट में है. दिन के समय चलने वाली गर्म हवाएं राहगीरों, मजदूरों पर कहर ढा रही हैं. 48 घंटे तक फिलहाल इस भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है.

मौसम विज्ञान विभाग ने संपूर्ण उत्तर प्रदेश में 48 घंटे तक लू चलने की चेतावनी जारी की है. इस दौरान अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से लेकर 46 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा. सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तेज धूप के कारण झुलसाने वाली गर्मी पड़ेगी.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 16 जून को बिहार में मानसून एंट्री कर सकता है. इसके प्रभाव से उत्तर प्रदेश में भी 16 जून से प्री-मानसून बारिश पूर्वी उत्तर प्रदेश में होने की संभावना है. बिहार में सक्रिय होने वाला मानसून धीरे-धीरे आगे बढ़कर 18 से 20 जून के बीच में गोरखपुर में एंट्री कर सकता है.

जिसके बाद मानसूनी बारिश के आसार बने हुए हैं. मौसम विज्ञान विभाग ने इस बार पूर्वानुमान जारी कर बताया है कि मानसूनी सीजन में उत्तर प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. यानी इस बार झमाझम बारिश देखने को मिलेगी.

पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का कानपुर सबसे अधिक गर्म जिला रहा. जहां अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. आगरा जिले में भी अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री रिकार्ड किया गया. सबसे कम तापमान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

इन जिलों में लू का रेड अलर्ट: बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, बहराइच, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोवा, झाँसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में लू चलने की सम्भावना है.

इन जिलों में लू का औरेंज अलर्ट: प्रतापगढ़, सोनभद्र, जौनपुर, गाज़ीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, श्रावस्ती, सीतापुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अम्बेडकर नगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, हाथरस, एटा, मैनपुरी एवं आसपास के इलाकों में लू चलने की सम्भावना है.

इन जिलों में लू का यलो अलर्ट: कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या,, शामली, मुजफ्फरनगर, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में उष्ण लहर (लू) होने की सम्भावना है. फर्रुखाबाद, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, शाहजहांपुर, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में उष्ण रात्रि होने की सम्भावना है.

बचकर रहें, हो सकते हैं बीमार: सामान्य लोगों के लिए गर्मी सहनीय रहेगी परंतु छोटे बच्चों, वृद्ध एवं गंभीर, बीमारियों से पीड़िच लोगों के लिए स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. मजदूरों (औद्योगिक श्रमिक, खनन श्रमिक, मजदूर), किसानों एवं धूप में देर तक काम करने वाले लोगों में निर्जलीकरण एवं लू लगने की संभावना है. पशुधन एवं खड़ी कृषि/बागवानी फसलों पर मामूली प्रभाव होगा.

हीट वेव से कैसे करें बचाव

  • विशेष रूप से दोपहर के समय लंबे समय तक धूप में रहने से बचें.
  • हल्के रंग के ढीले एवं पूरे सूती कपड़े पहनें.
  • धूप में जाते समय सिर को कपड़े टोपी या छतरी से ढककर रखें.
  • निर्जलीकरण से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ का सेवन करें.
  • खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए ओआरएस, घर में बने पेय जैसे लस्सी, तौरानी/चावल का पानी, नींबू पानी, छाछ आदि का उपयोग करें.
  • दोपहर के समय जानवरों को चराने से बचें. उन्हें पर्याप्त तरल पदार्थ के सेवन कराएं, छाया में रखें.

यूपी के मौसम को लेकर क्या कहता है मौसम विभाग: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. तेज धूप चलेगी, दिन के समय गर्म हवाएं चलेंगी अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि शुष्क और गर्म पछुआ हवाओं तथा आसमान साफ होने के कारण हो रहे तीव्र सौर विकिरणीय ऊष्मन के कारण आज उत्तर प्रदेश में लू के क्षेत्रफलीय वितरण में प्रभावी वृद्धि दर्ज की गई.

राज्य के ज्यादातर हिस्सों में लू के साथ-साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के उत्तरी एवं दक्षिणी भाग में कहीं-कहीं प्रचंड लू की स्थिति बनी हुई है. 15 जून तक बिना किसी विशेष परिवर्तन के ऐसे ही जारी रहने के आसार हैं. इसके बाद पूर्वी तराई क्षेत्र में हवा के पैटर्न में बदलाव होने तथा बादल छाने और संभावित बारिश के कारण पूर्वी तराई क्षेत्र में लू की स्थिति में 16 जून के उपरान्त आंशिक कमी आने की संभावना है.

ये भी पढ़ेंः यूपी में मानसून का काउंटडाउन; बस 4 दिन बाद एंट्री; जानिए- आपके जिले-शहर में कब शुरू होगी झमाझम बारिश

लखनऊ: मौसम शुष्क होने, पश्चिम से आ रही गर्म हवाओं तथा आसमान साफ होने के कारण इन दिनों उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है. पूरा प्रदेश दिन में गर्म हवाओं की चपेट में है. दिन के समय चलने वाली गर्म हवाएं राहगीरों, मजदूरों पर कहर ढा रही हैं. 48 घंटे तक फिलहाल इस भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है.

मौसम विज्ञान विभाग ने संपूर्ण उत्तर प्रदेश में 48 घंटे तक लू चलने की चेतावनी जारी की है. इस दौरान अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से लेकर 46 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा. सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तेज धूप के कारण झुलसाने वाली गर्मी पड़ेगी.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 16 जून को बिहार में मानसून एंट्री कर सकता है. इसके प्रभाव से उत्तर प्रदेश में भी 16 जून से प्री-मानसून बारिश पूर्वी उत्तर प्रदेश में होने की संभावना है. बिहार में सक्रिय होने वाला मानसून धीरे-धीरे आगे बढ़कर 18 से 20 जून के बीच में गोरखपुर में एंट्री कर सकता है.

जिसके बाद मानसूनी बारिश के आसार बने हुए हैं. मौसम विज्ञान विभाग ने इस बार पूर्वानुमान जारी कर बताया है कि मानसूनी सीजन में उत्तर प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. यानी इस बार झमाझम बारिश देखने को मिलेगी.

पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का कानपुर सबसे अधिक गर्म जिला रहा. जहां अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. आगरा जिले में भी अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री रिकार्ड किया गया. सबसे कम तापमान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

इन जिलों में लू का रेड अलर्ट: बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, बहराइच, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोवा, झाँसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में लू चलने की सम्भावना है.

इन जिलों में लू का औरेंज अलर्ट: प्रतापगढ़, सोनभद्र, जौनपुर, गाज़ीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, श्रावस्ती, सीतापुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अम्बेडकर नगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, हाथरस, एटा, मैनपुरी एवं आसपास के इलाकों में लू चलने की सम्भावना है.

इन जिलों में लू का यलो अलर्ट: कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या,, शामली, मुजफ्फरनगर, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में उष्ण लहर (लू) होने की सम्भावना है. फर्रुखाबाद, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, शाहजहांपुर, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में उष्ण रात्रि होने की सम्भावना है.

बचकर रहें, हो सकते हैं बीमार: सामान्य लोगों के लिए गर्मी सहनीय रहेगी परंतु छोटे बच्चों, वृद्ध एवं गंभीर, बीमारियों से पीड़िच लोगों के लिए स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. मजदूरों (औद्योगिक श्रमिक, खनन श्रमिक, मजदूर), किसानों एवं धूप में देर तक काम करने वाले लोगों में निर्जलीकरण एवं लू लगने की संभावना है. पशुधन एवं खड़ी कृषि/बागवानी फसलों पर मामूली प्रभाव होगा.

हीट वेव से कैसे करें बचाव

  • विशेष रूप से दोपहर के समय लंबे समय तक धूप में रहने से बचें.
  • हल्के रंग के ढीले एवं पूरे सूती कपड़े पहनें.
  • धूप में जाते समय सिर को कपड़े टोपी या छतरी से ढककर रखें.
  • निर्जलीकरण से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ का सेवन करें.
  • खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए ओआरएस, घर में बने पेय जैसे लस्सी, तौरानी/चावल का पानी, नींबू पानी, छाछ आदि का उपयोग करें.
  • दोपहर के समय जानवरों को चराने से बचें. उन्हें पर्याप्त तरल पदार्थ के सेवन कराएं, छाया में रखें.

यूपी के मौसम को लेकर क्या कहता है मौसम विभाग: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. तेज धूप चलेगी, दिन के समय गर्म हवाएं चलेंगी अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि शुष्क और गर्म पछुआ हवाओं तथा आसमान साफ होने के कारण हो रहे तीव्र सौर विकिरणीय ऊष्मन के कारण आज उत्तर प्रदेश में लू के क्षेत्रफलीय वितरण में प्रभावी वृद्धि दर्ज की गई.

राज्य के ज्यादातर हिस्सों में लू के साथ-साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के उत्तरी एवं दक्षिणी भाग में कहीं-कहीं प्रचंड लू की स्थिति बनी हुई है. 15 जून तक बिना किसी विशेष परिवर्तन के ऐसे ही जारी रहने के आसार हैं. इसके बाद पूर्वी तराई क्षेत्र में हवा के पैटर्न में बदलाव होने तथा बादल छाने और संभावित बारिश के कारण पूर्वी तराई क्षेत्र में लू की स्थिति में 16 जून के उपरान्त आंशिक कमी आने की संभावना है.

ये भी पढ़ेंः यूपी में मानसून का काउंटडाउन; बस 4 दिन बाद एंट्री; जानिए- आपके जिले-शहर में कब शुरू होगी झमाझम बारिश

Last Updated : Jun 17, 2024, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.