ETV Bharat / state

सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण का प्रारूप तैयार, राज्य आंदोलनकारी और आश्रितों को मिलेगा लाभ - UTTARAKHAND STATE AGITATORS

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को अब सरकारी सेवाओं में 10% क्षैतिज आरक्षण का लाभ मिल सकेगा. जिसका प्रारूप तैयार कर लिया गया है.

CM Pushkar Singh Dhami
सीएम पुष्कर सिंह धामी (फोटो- X@ukcmo)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 27, 2024, 5:28 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों में 10% क्षैतिज आरक्षण देने का प्रारूप तैयार कर दिया है. खास बात ये है कि धामी कैबिनेट ने मार्च महीने में इससे जुड़े प्रस्ताव को हरी झंडी दी थी, जिसके बाद इससे जुड़ा बिल सदन में भी पास करवाया गया था. राज्यपाल की मंजूरी के बाद अब इसका प्रारूप भी जारी कर दिया गया है.

दरअसल, उत्तराखंड शासन ने राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण से जुड़ा प्रारूप जारी कर दिया है. हालांकि, सरकार ने विधानसभा में बिल पास करवाने के साथ ही अपनी मंशा स्पष्ट कर दी थी, लेकिन इसको लेकर शासन स्तर पर आदेश जारी नहीं हो पाया था. अब शासन ने इसका आदेश जारी कर इसका प्रारूप भी बना लिया है.

लंबे समय से राज्य आंदोलनकारी सरकारी सेवाओं में 10 फीसदी आरक्षण देने की मांग कर रहे थे. तमाम प्रदर्शनों के जरिए भी उन्होंने सरकार के सामने अपनी इस मांग को रखा था, लेकिन मामला कोर्ट में होने के कारण इसमें कई तरह की पेचीदगियां आ रही थी.

इसी को देखते हुए सरकार ने इसके लिए सदन में बिल पास करवाने का निर्णय लिया. खास बात ये है कि मामले में राज्यपाल की मंजूरी मिल चुकी है. साथ ही शासन से आदेश भी जारी हो चुका है. जबकि, अब आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को भी आरक्षण देने से जुड़ा प्रारूप जारी किया गया है.

पहली निर्वाचित एनडी तिवारी सरकार से शुरू हो गई थी इसकी शुरुआत: उत्तराखंड में राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को आरक्षण व नौकरी देने की शुरुआत पहली निर्वाचित एनडी तिवारी सरकार से हो गई थी, तब 7 दिन तक जेल में रहने वालों आंदोलनकारियों को सीधे नौकरी देने का निर्णय लिया गया था. साथ ही 1 से 6 दिन तक जेल रहने वाले आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने का आदेश भी जारी हुआ और इसपर आरक्षण भी मिलने लगा.

इसके बाद राज्य आंदोलनकारियों की मांग के अनुसार साल 2010 में सभी चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों को निशंक सरकार ने 10 क्षैतिज आरक्षण देने का निर्णय लिया और इसपर आदेश जारी कर दिया. साल 2011 में खंडूड़ी सरकार ने आंदोलनकारी आश्रितों को भी इसमें आरक्षण देने की व्यवस्था की.

कोर्ट में दायर याचिका से आरक्षण पर लगा ब्रेक: राज्य आंदोलनकारियों को आरक्षण दिए जाने को लेकर हाईकोर्ट में दायर एक याचिका ने आरक्षण की स्थिति पर ब्रेक लगा दिया. हाईकोर्ट ने साल 2013 में राज्य आंदोलनकारियों को मिलने वाले आरक्षण पर स्टे लगा दिया. जिसके बाद साल 2015 में हरीश रावत सरकार ने आरक्षण का लाभ आंदोलनकारियों को देने के लिए सदन बिल लाया, लेकिन इस एक्ट पर राज्यपाल की मंजूरी नहीं मिल पाई. इसलिए यह मामला अधर में लटक गया.

आरक्षण का यह मामला हाईकोर्ट में भी चलता रहा और साल 2018 में हाईकोर्ट ने राज्य आंदोलनकारियों को मिलने वाले आरक्षण की व्यवस्था के खिलाफ आदेश जारी कर दिया. जिस आरक्षण की व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो गई. राज्य आंदोलनकारी को आरक्षण का लाभ खत्म होने के बाद उनकी तरफ से यह मांग तेज हो गई.

धामी सरकार ने एक्ट लाकर निकाला रास्ता: धामी सरकार ने राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के मामले में बड़ी राहत दी. विधानसभा में बिल पास करवा कर अब आदेश जारी करने के बाद प्रारूप भी सार्वजनिक कर दिया है. जिससे अब आरक्षण का रास्ता साफ हो गया है.

साल 2022 में धामी सरकार ने राजभवन से पूर्व में भेजे गए बिल को वापस मंगवाया और विधानसभा में एक्ट पास करवा दिया. इसके बाद राज्यपाल से भी मंजूरी मिल गई और अब सभी अड़चनें दूर करते हुए आंदोलनकारियों को बड़ी खुशखबरी दी गई.

क्या बोले राज्य आंदोलनकारी प्रदीप कुकरेती? उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी प्रदीप कुकरेती ने कहा कि प्रारूप तैयार होने से राज्य आंदोलनकारियों और आश्रितों को इसका लाभ मिलने लगेगा. जिससे लंबे समय से आरक्षण को लेकर संशय की स्थिति खत्म हो गई है. इसमें उन आंदोलनकारियों के आश्रितों को इसका लाभ नहीं मिलेगा, जो एक बार इसका लाभ ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों में 10% क्षैतिज आरक्षण देने का प्रारूप तैयार कर दिया है. खास बात ये है कि धामी कैबिनेट ने मार्च महीने में इससे जुड़े प्रस्ताव को हरी झंडी दी थी, जिसके बाद इससे जुड़ा बिल सदन में भी पास करवाया गया था. राज्यपाल की मंजूरी के बाद अब इसका प्रारूप भी जारी कर दिया गया है.

दरअसल, उत्तराखंड शासन ने राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण से जुड़ा प्रारूप जारी कर दिया है. हालांकि, सरकार ने विधानसभा में बिल पास करवाने के साथ ही अपनी मंशा स्पष्ट कर दी थी, लेकिन इसको लेकर शासन स्तर पर आदेश जारी नहीं हो पाया था. अब शासन ने इसका आदेश जारी कर इसका प्रारूप भी बना लिया है.

लंबे समय से राज्य आंदोलनकारी सरकारी सेवाओं में 10 फीसदी आरक्षण देने की मांग कर रहे थे. तमाम प्रदर्शनों के जरिए भी उन्होंने सरकार के सामने अपनी इस मांग को रखा था, लेकिन मामला कोर्ट में होने के कारण इसमें कई तरह की पेचीदगियां आ रही थी.

इसी को देखते हुए सरकार ने इसके लिए सदन में बिल पास करवाने का निर्णय लिया. खास बात ये है कि मामले में राज्यपाल की मंजूरी मिल चुकी है. साथ ही शासन से आदेश भी जारी हो चुका है. जबकि, अब आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को भी आरक्षण देने से जुड़ा प्रारूप जारी किया गया है.

पहली निर्वाचित एनडी तिवारी सरकार से शुरू हो गई थी इसकी शुरुआत: उत्तराखंड में राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को आरक्षण व नौकरी देने की शुरुआत पहली निर्वाचित एनडी तिवारी सरकार से हो गई थी, तब 7 दिन तक जेल में रहने वालों आंदोलनकारियों को सीधे नौकरी देने का निर्णय लिया गया था. साथ ही 1 से 6 दिन तक जेल रहने वाले आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने का आदेश भी जारी हुआ और इसपर आरक्षण भी मिलने लगा.

इसके बाद राज्य आंदोलनकारियों की मांग के अनुसार साल 2010 में सभी चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों को निशंक सरकार ने 10 क्षैतिज आरक्षण देने का निर्णय लिया और इसपर आदेश जारी कर दिया. साल 2011 में खंडूड़ी सरकार ने आंदोलनकारी आश्रितों को भी इसमें आरक्षण देने की व्यवस्था की.

कोर्ट में दायर याचिका से आरक्षण पर लगा ब्रेक: राज्य आंदोलनकारियों को आरक्षण दिए जाने को लेकर हाईकोर्ट में दायर एक याचिका ने आरक्षण की स्थिति पर ब्रेक लगा दिया. हाईकोर्ट ने साल 2013 में राज्य आंदोलनकारियों को मिलने वाले आरक्षण पर स्टे लगा दिया. जिसके बाद साल 2015 में हरीश रावत सरकार ने आरक्षण का लाभ आंदोलनकारियों को देने के लिए सदन बिल लाया, लेकिन इस एक्ट पर राज्यपाल की मंजूरी नहीं मिल पाई. इसलिए यह मामला अधर में लटक गया.

आरक्षण का यह मामला हाईकोर्ट में भी चलता रहा और साल 2018 में हाईकोर्ट ने राज्य आंदोलनकारियों को मिलने वाले आरक्षण की व्यवस्था के खिलाफ आदेश जारी कर दिया. जिस आरक्षण की व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो गई. राज्य आंदोलनकारी को आरक्षण का लाभ खत्म होने के बाद उनकी तरफ से यह मांग तेज हो गई.

धामी सरकार ने एक्ट लाकर निकाला रास्ता: धामी सरकार ने राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के मामले में बड़ी राहत दी. विधानसभा में बिल पास करवा कर अब आदेश जारी करने के बाद प्रारूप भी सार्वजनिक कर दिया है. जिससे अब आरक्षण का रास्ता साफ हो गया है.

साल 2022 में धामी सरकार ने राजभवन से पूर्व में भेजे गए बिल को वापस मंगवाया और विधानसभा में एक्ट पास करवा दिया. इसके बाद राज्यपाल से भी मंजूरी मिल गई और अब सभी अड़चनें दूर करते हुए आंदोलनकारियों को बड़ी खुशखबरी दी गई.

क्या बोले राज्य आंदोलनकारी प्रदीप कुकरेती? उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी प्रदीप कुकरेती ने कहा कि प्रारूप तैयार होने से राज्य आंदोलनकारियों और आश्रितों को इसका लाभ मिलने लगेगा. जिससे लंबे समय से आरक्षण को लेकर संशय की स्थिति खत्म हो गई है. इसमें उन आंदोलनकारियों के आश्रितों को इसका लाभ नहीं मिलेगा, जो एक बार इसका लाभ ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.