देहरादून: उत्तराखंड में सरकारी अफसर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (लोअर पीसीएस) के लिए भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए अभ्यर्थी आज 13 दिसंबर शुक्रवार से आवेदन कर सकते हैं.
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार लोअर पीसीएस के लिए अभ्यर्थी 13 दिसंबर से चार जनवरी के बीच आवेदन कर सकते है. इसके बाद दस जनवरी से 20 जनवरी के बीच अभ्यर्थी आवेदन पत्र में संशोधन भी कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://psc.uk.gov.in/candidate-corner/recruitmen पर जाएं.
वन विभाग में भी जल्द होगा भर्तियों को नोटिफिकेशन जारी: उत्तराखंड वन विभाग में भी जल्द ही रिक्त पदों पर भर्ती प्रकिया शुरू होने वाली है. वन विभाग जल्द ही अपने यहां खाली पड़े पदों को भरने के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को अधियाचन भेजने जा रहा है. ऐसे में वन विभाग में काम करने की इच्छा रखने वाले युवाओं को महकमा बेहतरीन मौका देने जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड वन विभाग में सहायक वन संरक्षक के तीन पदों पर विभाग की तरफ से अधियाचन भेजा जाएगा. बता दें कि इसी साल उत्तराखंड वन विभाग को 41 नए एसीएफ मिले हैं, लेकिन अन्य खाली पड़े पदों को भी करने की तैयारी की जा रही है.
पढ़ें--