देहरादून: प्रदेश में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने गृह विभाग के अंतर्गत खाली पड़े 222 पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. युवा इन पदों के लिए 31 जनवरी 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, जबकि आवेदन के लिए अंतिम तारीख 20 फरवरी 2024 रखी गई है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार उप निरीक्षक नागरिक पुलिस और अभिसूचना के लिए कल (31 जनवरी) 108 पदों पर भर्ती होगी. जिसमें 65 पदों पर नागरिक पुलिस के उप निरीक्षक और 43 पदों पर अभिसूचना के उपनिरीक्षक भरे जाएंगे.
21 साल से 28 साल तक के युवा कर सकते हैं आवेदन: जारी किए गए विज्ञापन में आरक्षण के अनुसार पदों की जानकारी भी दी गई है. इन पदों के लिए शैक्षिक अर्हता स्नातक तय की गई है. 21 साल से 28 साल तक के युवा इस भर्ती में आवेदन कर सकेंगे. इन पदों के लिए शारीरिक मानक परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और लिखित परीक्षा के अलावा चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा. इसके अलावा पीएसी के गुल्मनायक पद के लिए 89 खाली सीटों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पद पर भी होगी भर्ती: इसके अतिरिक्त अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पद पर भी भर्ती होनी है. जिसमें खाली 25 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. गृह विभाग के अंतर्गत इन खाली पदों के लिए विभिन्न जानकारियां लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर भी विस्तार से दी गई हैं. परीक्षा का आवेदन अभ्यर्थी एक ही जिले से कर सकता है. 2002 से आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के सभी आवेदनों को निरस्त करने की जानकारी दी गई है. अभ्यर्थी द्वारा इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे.
ये भी पढे़ं-