देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने लोअर पीसीएस परीक्षा 2021 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. आयोग ने नायब तहसीलदार से लेकर विभिन्न पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की है. आयोग ने जय बंदी रक्षक परीक्षा 2022 की भी मेरिट लिस्ट जारी की है.
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2021 के तहत विभिन्न विभागों के खाली 191 पदों पर सीधी भर्ती के तहत चयन प्रक्रिया को पूरा कर लिया है. इसके तहत नायब तहसीलदार पद के लिए कुल 36 चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है. इसी तरह डिप्टी जेलर पद पर 27 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। पूर्ति निरीक्षक के पद के लिए 25 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. मार्केटिंग इंस्पेक्टर पद पर 49 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. श्रम प्रवर्तन अधिकारी पद पर 9 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. आबकारी निरीक्षक पद के लिए भी 10 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है. इसी तरह कर अधिकारी के पद पर दो, ज्येष्ठ विकास निरीक्षक पद पर 2, गन्ना विकास निरीक्षक पद पर 22 अभ्यार्थियों और खांडसारी निरीक्षक पद पर चार अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.
लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद राज्य के 10 विभागों में अधिकारियों के खाली पदों पर जल्द कमी को दूर किया जा सकेगा. इसके तहत इन सभी विभागों में कुल 191 खाली पदों पर भर्ती को पूरा किया गया. इसके अलावा लोक सेवा आयोग ने एक और परीक्षा का परिणाम घोषित किया है. आयोग ने जेल बंदी रक्षक परीक्षा 2022 की मेरिट लिस्ट जारी की है. इसके तहत कल 261 पुरुष जेल बंदी रक्षकों की भर्ती हुई है. 24 महिला जेल बंदी रक्षक पद पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. आयोग द्वारा शारीरिक मापदंड और शारीरिक दक्षता परीक्षा के प्राप्तांक और लिखित परीक्षा के योग के आधार पर मेरिट सूची को जारी किया है. इसमें सबसे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी हुई है.
पढ़ें- बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का मौका, UKPSC ने गृह विभाग के 222 पदों पर निकाली सीधी भर्ती