ETV Bharat / state

नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप, उत्तराखंड के प्रदीप कुमार ने जीता गोल्ड, नेशनल गेम्स में बढ़ी उम्मीदें - NATIONAL ARCHERY CHAMPIONSHIP

झारखंड के जमशेदपुर में हुई नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में उत्तराखंड के खिलाड़ी प्रदीप कुमार ने गोल्ड जीता है.

Etv Bharat
उत्तराखंड के प्रदीप कुमार ने जीता गोल्ड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 18, 2024, 1:01 PM IST

Updated : Dec 18, 2024, 1:46 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल 28 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. राष्ट्रीय खेल से पहले उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है. झारखंड में आयोजित सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में उत्तराखंड आर्चरी खिलाड़ी ने प्रदीप कुमार ने इंडियन राउंड में इंडिविजुअल 30 मीटर कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है.

प्रदीप कुमार मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं और कुमाऊं रेजिमेंट रानीखेत में कार्यरत हैं. उन्होंने झारखंड के जमशेदपुर में आयोजित नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया था. इस प्रतियोगिता में प्रदीप कुमार ने इंडिविजुअल 30 मीटर कैटेगरी में गोल्ड जीता है.

प्रदीप कुमार की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड आर्चरी एसोसिएशन सेक्रेटरी आशीष तोमर ने उन्हें बधाई दी है. आशीष तोमर ने बताया कि प्रदीप कुमार उत्तराखंड में हो रहे नेशनल के गेम्स के कैंप में भाग ले रहे हैं. हाल ही में वह झारखंड में हुए नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने गए थे, जहां उन्होंने गोल्ड मेडल जीता है.

आशीष तोमर ने बताया कि प्रदीप कुमार उत्तराखंड गेम्स के लिए आर्चरी एसोसिएशन द्वारा लगाए जा रहे कैंप का हिस्सा हैं और उन्हें उम्मीद है कि आगामी राष्ट्रीय खेलों में भी प्रदीप इसी तरह से प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड को गोल्ड मेडल जितवाएंगे. वही इस मौके पर देहरादून जिला क्रीड़ा अधिकारी रविंद्र भंडारी ने भी प्रदीप कुमार को शुभकामनाएं दी हैं.

पढ़ें---

देहरादून: उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल 28 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. राष्ट्रीय खेल से पहले उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है. झारखंड में आयोजित सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में उत्तराखंड आर्चरी खिलाड़ी ने प्रदीप कुमार ने इंडियन राउंड में इंडिविजुअल 30 मीटर कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है.

प्रदीप कुमार मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं और कुमाऊं रेजिमेंट रानीखेत में कार्यरत हैं. उन्होंने झारखंड के जमशेदपुर में आयोजित नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया था. इस प्रतियोगिता में प्रदीप कुमार ने इंडिविजुअल 30 मीटर कैटेगरी में गोल्ड जीता है.

प्रदीप कुमार की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड आर्चरी एसोसिएशन सेक्रेटरी आशीष तोमर ने उन्हें बधाई दी है. आशीष तोमर ने बताया कि प्रदीप कुमार उत्तराखंड में हो रहे नेशनल के गेम्स के कैंप में भाग ले रहे हैं. हाल ही में वह झारखंड में हुए नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने गए थे, जहां उन्होंने गोल्ड मेडल जीता है.

आशीष तोमर ने बताया कि प्रदीप कुमार उत्तराखंड गेम्स के लिए आर्चरी एसोसिएशन द्वारा लगाए जा रहे कैंप का हिस्सा हैं और उन्हें उम्मीद है कि आगामी राष्ट्रीय खेलों में भी प्रदीप इसी तरह से प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड को गोल्ड मेडल जितवाएंगे. वही इस मौके पर देहरादून जिला क्रीड़ा अधिकारी रविंद्र भंडारी ने भी प्रदीप कुमार को शुभकामनाएं दी हैं.

पढ़ें---

Last Updated : Dec 18, 2024, 1:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.