देहरादून: उत्तराखंड में नए साल का जश्न मनाने के लिए हर जगह पर पर्यटक पहुंच रहे हैं. नैनीताल, मसूरी, ऋषिकेश जैसे पर्यटक स्थलों पर होटल रिसोर्ट 80% तक बुक हो गए हैंं. सरकार ने भी 24 घंटे पर्यटकों की सहूलियत में यह निर्देश जारी किया है कि होटल, रेस्टोरेंट रात भर खुले रहेंगे. हालांकि आने वाले पर्यटकों को इन खुली छूट के बाद यह बात ध्यान रखनी होगी कि अगर उत्तराखंड की सीमा में दाखिल होकर जश्न के नाम पर किसी तरह की कोई हद पार की तो पुलिस कार्रवाई 2024 की 31 तारीख को करेगी, लेकिन लेकिन रिहाई साल 2025 में होगी.
उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों पर जुटने लगी भीड़: उत्तराखंड पुलिस के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार पर्यटकों के स्वागत और उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस दिन-रात तैनात रहेगी. किसी तरह से किसी को कोई भी दिक्कत ना आए, इसके लिए वह पुलिस की सहायता 24 घंटे में कभी भी ले सकते हैं. लेकिन यहां आने वाले पर्यटकों को यहां की धार्मिक मान्यता, लोगों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखना होगा. मसलन आप देहरादून या हरिद्वार के अलावा अगर कोटद्वार या उधम सिंह नगर के रास्ते उत्तराखंड में दाखिल हो रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि आप उत्तराखंड में नए साल का स्वागत करने के लिए आ रहे हैं. किसी तरह का कोई भी हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
हम स्वागत करेंगे, लेकिन हुड़दंग किया तो जाना पड़ेगा जेल: देहरादून पुलिस की कमान संभाल रहे अजय सिंह कहते हैं कि हम नए साल के मौके पर मसूरी, ऋषिकेश और चकराता आने वाले पर्यटकों के स्वागत के लिए कई दिनों से तैयारी कर रहे हैं. उनको किसी तरह की दिक्कत पार्किंग और गाड़ी चलाने में न हो, इसके लिए अन्य विभागों के साथ मिलकर भी काम कर रहे हैं. हम जानते हैं कि नए साल के मौके पर लोग बर्फबारी देखने और मसूरी के मौसम का आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन इस दौरान कई बार कुछ पर्यटक नशे में हुड़दंग करते दिखाई देते हैं. इस बार भी हमने यह अपील की है कि नए साल का जश्न शांति से मनाएं. अगर किसी ने भी शराब पीकर सड़कों पर हुड़दंग किया, मारपीट की या फिर तेज आवाज में गीत संगीत देर रात तक चला, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
नशा करके गाड़ी न चलाएं: एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि हम मसूरी या देहरादून में दाखिल होने वाले वाहनों को कहीं भी, कभी भी चेक करेंगे. अगर हमें लगता है कि कोई व्यक्ति शराब पीकर गाड़ी चला रहा है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. अगर तेज गति से गाड़ी चलाता हुआ कोई भी पकड़ा गया, तो उसकी रात थाने में ही बीतेगी. हम सभी लोगों से यह अपील करना चाहते हैं कि नए साल का जश्न आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाएं, लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि आपकी छोटी सी गलती आपके परिवार पर या दूसरे व्यक्ति पर भारी पड़ सकती है.
हर जगह तैनात रहेगी पुलिस: देहरादून में बीते दिनों कई इस तरह के एक्सीडेंट भी हुए हैं. लिहाजा उन घटनाओं को देखते हुए ही लोगों को यह सोचना होगा कि शराब पीकर गाड़ी न चलाएं. देहरादून पुलिस के जवान लगातार मसूरी और देहरादून के साथ अन्य जगहों पर रात भर तैनात रहेंगे. अगर किसी भी तरह की दिक्कत किसी भी पर्यटक को महसूस होती है तो वो बिना डरे पुलिस से संपर्क कर सकते हैं. किसी भी तरह का नशा या नशे की खेप लेता, ले जाता हुआ कोई भी पकड़ा गया, तो उसके ऊपर गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. लिहाजा आप नए साल का जश्न मनाने आ रहे हैं, तो कोशिश करें कि आपके नए साल का पहला दिन जेल की सलाखों में न बीते.
नैनीताल आते हैं सबसे अधिक पर्यटक: मसूरी और ऋषिकेश के अलावा नए साल का जश्न मनाने के लिए सबसे अधिक लोग नैनीताल पहुंचते हैं. नैनीताल की नैनी झील के किनारे कई तरह के कार्यक्रम होते हैं. होटल व्यवसाय से जुड़े लोग पर्यटकों के लिए शानदार कार्यक्रम आयोजित करवाते हैं. ऐसे में नैनीताल में पर्यटकों की संख्या 31 तारीख की सुबह से ही जुटनी शुरू हो गई है. भीड़ को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने भी नैनीताल आने वाले लोगों से एक अपील जारी की है.
नैनीताल में रखना होगा इन बातों का ध्यान: नैनीताल के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा कहते हैं कुमाऊं में सबसे अधिक पर्यटक नैनीताल में आते हैं. अगर लोगों को अल्मोड़ा जाना है या अन्य जगहों पर जाना है, तो उन्हें नैनीताल जिला क्रॉस करके ही जाना होता है. ऐसे में हमें हमारी जिम्मेदारी अधिक हो जाती है. हम यह चाहते हैं कि नैनीताल में आने वाले पर्यटकों को बेहद सुरक्षित और खूबसूरत माहौल नए साल के दिन मिले. पर्यटकों को भी इस बात का ध्यान रखना होगा कि पुलिस का सहयोग करें. कई बार ऐसा होता है कि नैनीताल के आसपास के इलाकों में लोग जश्न के नाम पर हुड़दंग मचाते हैं. लोगों को ऐसा कोई भी काम नहीं करना है कि हमें उन पर एक्शन लेना पड़े. हम नहीं चाहते कि उत्तराखंड से कोई भी पर्यटक इस तरह की याद लेकर अपने राज्य में जाए.
खुद को कंट्रोल में रखे: नैनीताल हिल स्टेशन है. ऐसे में गाड़ी चलाने वाला व्यक्ति शराब के नशे में तो नहीं है, हम इस बात का भी ध्यान रख रहे हैं. ताकि किसी भी तरह की कोई दुर्घटना ना हो. होटल बार इत्यादि में भी इस बात का ध्यान रखा जाएगा. हमारी तरफ से यह कहा गया है कि कोई भी पर्यटक अगर कंट्रोल से बाहर कोई काम कर रहा है तो पुलिस को तुरंत सूचना दें. अपने साथ अपनी गाड़ी के कागजात रखें. अपना पहचान पत्र अपने साथ जरूर रखें. किसी भी तरह का कोई हथियार, नशे का सामान लेकर अगर कोई उत्तराखंड में दाखिल हुआ, या जश्न मनाता हुआ दिखाई दिया, तो उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किए जाएंगे.
उत्तराखंड में आते वक्त इन बातों का ध्यान रखें:
- नए साल के जश्न के मौके पर अपनी गाड़ी में किसी तरह का कोई भी हथियार, डंडा, लाठी लेकर ना आएं
- अन्य राज्यों की शराब की पेटी आपकी गाड़ी में नहीं होनी चाहिए. अत्यधिक शराब अगर मिलती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. थाने से जेल में भेजा जाएगा
- कोई भी ऐसा नशा करता हुआ कोई भी व्यक्ति पकड़ा जाता है जो प्रतिबंधित है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी
- गाड़ी के साइलेंसर की तेज आवाज या देर रात तक गाड़ी में तेज गति से गाने बजाने से अगर किसी को परेशानी होती है, या प्रतिबंधित क्षेत्र में अगर आप जाते हैं तो आपके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किए जाएंगे.
- राजाजी नेशनल पार्क, कॉर्बेट नेशनल पार्क में बिना इजाजत किसी भी रास्ते से घुसना गैरकानूनी है
- पुलिस द्वारा गाड़ी रोकने पर आपको गाड़ी रोकनी होगी. गाड़ी के कागज भी दिखाने होंगे. इस बात का ध्यान सभी को रखना होगा
ये भी पढ़ें: