देहरादून: उत्तराखंड में आज गुरुवार को मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. मौसम विभाग ने इसके लिए पूर्वानुमान जारी करते हुए प्रदेश में कहीं पर भी तेज बारिश या बर्फबारी की संभावना व्यक्त नहीं की है. हालांकि पर्वतीय जनपदों के लिए कुछ जगहों पर पाला पड़ने की संभावना व्यक्त की गई है.
उत्तराखंड में मौसम साफ: उत्तराखंड में अब धीरे-धीरे मौसम बदलने लगा है. पिछले दिनों हल्की बारिश और ऊंचे स्थानों पर हल्की बर्फबारी के बाद अब मौसम पूरी तरह साफ रहने की उम्मीद लगाई गई है. मैदानी जनपदों में कुछ स्थानों पर हल्के बादल भी छाए रह सकते हैं. हालांकि अधिकतर जगहों पर बेहतर धूप दिखाई देने का अनुमान है.
पहाड़ पर पाले का येलो अलर्ट: उधर दूसरी तरफ पर्वतीय जनपदों के लिए मौसम विभाग ने पाला पड़ने की संभावना व्यक्त की है. इसके लिए खास तौर पर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है और आम लोगों को इन स्थितियों से निपटने के लिए एहतियात बरतने के भी सुझाव दिए गए हैं. प्रदेश के तापमान में गुरुवार को कुछ खास अंतर नहीं दिखाई देगा. हालांकि राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य ही रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान में भी कुछ अंतर नहीं पड़ेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार को राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक रह सकते हैं.
सामान्य हुआ तापमान: राज्य के मौसम विभाग के सभी चारों स्टेशन अधिकतम तापमान सामान्य दिखा रहे हैं, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से कम होने के रिकॉर्ड दिखा रहे हैं. हालांकि राज्य में फिलहाल तापमान सामान्य के करीब ही चल रहा है.
ये भी पढ़ें: बर्फबारी के बाद चांदी सी चमक रही हैं उत्तराखंड की पहाड़ियां, औली और मुनस्यारी का मनमोहक नजारा देखिए