ETV Bharat / state

देहरादून के वार्ड नं 48 में चोरों से परेशान लोग, पार्षद प्रत्याशियों से हैं ये डिमांड, देखें ग्राउंड रिपोर्ट - MUNICIPAL ELECTIONS 2025

देहरादून के वार्ड नंबर 48 में बीजेपी के दो बागी निर्दलीय के रूप में मैदान में हैं, कांग्रेस क्या उठा पाएगी लाभ?

MUNICIPAL ELECTIONS 2025
उत्तराखंड निकाय चुनाव 2025 (PHOTO- ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 17, 2025, 3:53 PM IST

Updated : Jan 17, 2025, 6:52 PM IST

देहरादून, धीरज सजवाण : ईटीवी भारत के खास कार्यक्रम 'चुनावी मोहल्ला' में हमारी टीम ने देहरादून नगर निगम के वार्ड नंबर 48 बद्रीश कॉलोनी में ग्राउंड पर जाकर लोगों से बात की. निकाय चुनाव से पहले क्षेत्र की समस्याओं को लेकर की गई बातचीत में जहां लोगों ने अपनी समस्याएं बताईं, तो वहीं प्रत्याशियों ने अपने चुनावी वादे और प्लान शेयर किए.

देहरादून के वार्ड नंबर 48 का जायजा: उत्तराखंड के सबसे बड़े नगर निगम देहरादून के वार्ड 48 के चुनावी जमीनी हालात का जायजा लेने ईटीवी भारत ग्राउंड जीरो पर पहुंचा. अपने खास कार्यक्रम 'चुनावी मोहल्ला' के तहत हमने यहां के जमीनी हालातों को जाना. 6586 मतदाताओं वाले इस वार्ड में अपर राजीव नगर, एमडीडीए कॉलोनी, गांधीग्राम, धर्मपुर डांडा, बद्रीश कॉलोनी, अपर बद्रीश कॉलोनी, राइफल होम, शिवपुरी सहित कई ऐसे पॉश इलाके आते हैं. इस वार्ड में सबसे बड़े मोहल्ले बद्रीश कॉलोनी में हमने लोगों से बातचीत की. लोगों ने तमाम विषयों पर अपने विचार रखे. वहीं हमने इस निकाय चुनाव में चुनावी मैदान में उतरे पार्षद प्रत्याशियों से भी बातचीत की.

देहरादून के वार्ड 48 में बागियों ने बढ़ाई बीजेपी की मुसीबत (VIDEO- ETV Bharat)

क्षेत्र में नए लोगों की आमद के चलते असुरक्षा बड़ा विषय: देहरादून नगर निगम के वार्ड 48 की बद्रीश कॉलोनी में हमने लोगों से बातचीत की, तो यहां पर लोगों ने हमें बताया कि असुरक्षा है और चोरी की वारदातें बहुत ज्यादा होती हैं. लोगों का कहना है कि कॉलोनी चारों तरफ से खुली हुई है. पिछले कुछ सालों में यहां पर नए लोगों को जनप्रतिनिधियों द्वारा अस्थाई रूप से बसाया गया है, जिसकी वजह से चोरी की वारदातें बहुत बढ़ गई हैं.

MUNICIPAL ELECTIONS 2025
देहरादून वार्ड 48 से बीजेपी की प्रत्याशी कमली भट्ट हैं (PHOTO- ETV BHARAT)

साफ सफाई भी है मुद्दा: इसके अलावा नगर निगम द्वारा कराया जाने वाले सामान्य कम नाली साफ सफाई इत्यादि को लेकर के भी लोगों की काफी शिकायतें थी. लोगों ने यह भी कहा कि पिछले कई कार्यकाल से एक ही पार्षद यहां पर बनती आ रही हैं और वह क्षेत्र में ध्यान नहीं देती हैं. वहीं इसके अलावा कॉलोनी में कुछ लोगों का यह भी कहना है कि पिछले कुछ सालों में क्षेत्र में कई काम हुए हैं. जिसमें सड़कों का नेटवर्क और मूलभूत सुविधाओं को लेकर कुछ दिक्कत है जो क्षेत्र में बनी रहती है. लेकिन जनप्रतिनिधियों को लेकर लोगों में नाराजगी ही नजर आई.

MUNICIPAL ELECTIONS 2025
वार्ड नं 48 से कांग्रेस ने राधा नौटियाल को मैदान में उतारा है (PHOTO- ETV BHARAT)

इस वार्ड में भाजपा के बागी बिगाड़ सकते हैं चुनावी समीकरण: देहरादून नगर निगम के वार्ड 48 में पार्षद प्रत्याशी के चुनावी समीकरण की बात की जाए तो यहां पर पिछले दो बार से लगातार भाजपा की पार्षद कमली भट्ट जीतती रही हैं. वो एक बार फिर से चुनावी मैदान में हैं.

बागी कांग्रेस का रास्ता आसान करेंगे!: वहीं इस बार पार्टी से टिकट मांग रहे भाजपा के दो अन्य नेता राजेंद्र भट्ट और प्रदीप नवानी भाजपा से बागी हो गए हैं और वह भी चुनावी मैदान में हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से राधा नौटियाल केवल अकेली प्रत्याशी हैं. कांग्रेस को कोई बागी मैदान में नहीं है. ऐसे में भाजपा की पार्षद प्रत्याशी कमली भट्ट के सामने एक तरफ जहां एंटी इनकंबेंसी के बीच में लोगों का समर्थन दोबारा हासिल करना कठिन है, ऊपर से अपने ही बागी नेताओं के बीच में लोगों का वोट हासिल करना एक दोहरी चुनौती है.

MUNICIPAL ELECTIONS 2025
बीजेपी के ये दो बागी पार्टी प्रत्याशी का खेल बिगाड़ सकते हैं (PHOTO- ETV BHARAT)

23 जनवरी को पड़ेंगे वोट: कांग्रेस की राधा नौटियाल के लिए भाजपा के इस अंतर्कलह ने रास्ता काफी हद तक आसान कर दिया है. इसके बावजूद भी भाजपा का मजबूत संगठन मेकैनिज्म कांग्रेस के अव्यवस्थित तंत्र के सामने कहीं ना कहीं मजबूत नजर आता है. ऐसे में देखना होगा कि 23 जनवरी को मतदान में कौन से प्रत्याशी के सिर जीत का सेहरा सजता है.
ये भी पढ़ें:

देहरादून, धीरज सजवाण : ईटीवी भारत के खास कार्यक्रम 'चुनावी मोहल्ला' में हमारी टीम ने देहरादून नगर निगम के वार्ड नंबर 48 बद्रीश कॉलोनी में ग्राउंड पर जाकर लोगों से बात की. निकाय चुनाव से पहले क्षेत्र की समस्याओं को लेकर की गई बातचीत में जहां लोगों ने अपनी समस्याएं बताईं, तो वहीं प्रत्याशियों ने अपने चुनावी वादे और प्लान शेयर किए.

देहरादून के वार्ड नंबर 48 का जायजा: उत्तराखंड के सबसे बड़े नगर निगम देहरादून के वार्ड 48 के चुनावी जमीनी हालात का जायजा लेने ईटीवी भारत ग्राउंड जीरो पर पहुंचा. अपने खास कार्यक्रम 'चुनावी मोहल्ला' के तहत हमने यहां के जमीनी हालातों को जाना. 6586 मतदाताओं वाले इस वार्ड में अपर राजीव नगर, एमडीडीए कॉलोनी, गांधीग्राम, धर्मपुर डांडा, बद्रीश कॉलोनी, अपर बद्रीश कॉलोनी, राइफल होम, शिवपुरी सहित कई ऐसे पॉश इलाके आते हैं. इस वार्ड में सबसे बड़े मोहल्ले बद्रीश कॉलोनी में हमने लोगों से बातचीत की. लोगों ने तमाम विषयों पर अपने विचार रखे. वहीं हमने इस निकाय चुनाव में चुनावी मैदान में उतरे पार्षद प्रत्याशियों से भी बातचीत की.

देहरादून के वार्ड 48 में बागियों ने बढ़ाई बीजेपी की मुसीबत (VIDEO- ETV Bharat)

क्षेत्र में नए लोगों की आमद के चलते असुरक्षा बड़ा विषय: देहरादून नगर निगम के वार्ड 48 की बद्रीश कॉलोनी में हमने लोगों से बातचीत की, तो यहां पर लोगों ने हमें बताया कि असुरक्षा है और चोरी की वारदातें बहुत ज्यादा होती हैं. लोगों का कहना है कि कॉलोनी चारों तरफ से खुली हुई है. पिछले कुछ सालों में यहां पर नए लोगों को जनप्रतिनिधियों द्वारा अस्थाई रूप से बसाया गया है, जिसकी वजह से चोरी की वारदातें बहुत बढ़ गई हैं.

MUNICIPAL ELECTIONS 2025
देहरादून वार्ड 48 से बीजेपी की प्रत्याशी कमली भट्ट हैं (PHOTO- ETV BHARAT)

साफ सफाई भी है मुद्दा: इसके अलावा नगर निगम द्वारा कराया जाने वाले सामान्य कम नाली साफ सफाई इत्यादि को लेकर के भी लोगों की काफी शिकायतें थी. लोगों ने यह भी कहा कि पिछले कई कार्यकाल से एक ही पार्षद यहां पर बनती आ रही हैं और वह क्षेत्र में ध्यान नहीं देती हैं. वहीं इसके अलावा कॉलोनी में कुछ लोगों का यह भी कहना है कि पिछले कुछ सालों में क्षेत्र में कई काम हुए हैं. जिसमें सड़कों का नेटवर्क और मूलभूत सुविधाओं को लेकर कुछ दिक्कत है जो क्षेत्र में बनी रहती है. लेकिन जनप्रतिनिधियों को लेकर लोगों में नाराजगी ही नजर आई.

MUNICIPAL ELECTIONS 2025
वार्ड नं 48 से कांग्रेस ने राधा नौटियाल को मैदान में उतारा है (PHOTO- ETV BHARAT)

इस वार्ड में भाजपा के बागी बिगाड़ सकते हैं चुनावी समीकरण: देहरादून नगर निगम के वार्ड 48 में पार्षद प्रत्याशी के चुनावी समीकरण की बात की जाए तो यहां पर पिछले दो बार से लगातार भाजपा की पार्षद कमली भट्ट जीतती रही हैं. वो एक बार फिर से चुनावी मैदान में हैं.

बागी कांग्रेस का रास्ता आसान करेंगे!: वहीं इस बार पार्टी से टिकट मांग रहे भाजपा के दो अन्य नेता राजेंद्र भट्ट और प्रदीप नवानी भाजपा से बागी हो गए हैं और वह भी चुनावी मैदान में हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से राधा नौटियाल केवल अकेली प्रत्याशी हैं. कांग्रेस को कोई बागी मैदान में नहीं है. ऐसे में भाजपा की पार्षद प्रत्याशी कमली भट्ट के सामने एक तरफ जहां एंटी इनकंबेंसी के बीच में लोगों का समर्थन दोबारा हासिल करना कठिन है, ऊपर से अपने ही बागी नेताओं के बीच में लोगों का वोट हासिल करना एक दोहरी चुनौती है.

MUNICIPAL ELECTIONS 2025
बीजेपी के ये दो बागी पार्टी प्रत्याशी का खेल बिगाड़ सकते हैं (PHOTO- ETV BHARAT)

23 जनवरी को पड़ेंगे वोट: कांग्रेस की राधा नौटियाल के लिए भाजपा के इस अंतर्कलह ने रास्ता काफी हद तक आसान कर दिया है. इसके बावजूद भी भाजपा का मजबूत संगठन मेकैनिज्म कांग्रेस के अव्यवस्थित तंत्र के सामने कहीं ना कहीं मजबूत नजर आता है. ऐसे में देखना होगा कि 23 जनवरी को मतदान में कौन से प्रत्याशी के सिर जीत का सेहरा सजता है.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 17, 2025, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.