ETV Bharat / state

अपने विभागों के जर्जर पुलों का सेफ्टी ऑडिट करेगा UJVNL, शासन ने अधिकारियों को दिए निर्देश - UK JAL VIDYUT NIGAM LIMITED

उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड के अंतर्गत आने वाले जर्जर पुलों का सेफ्टी ऑडिट खुद UJVNL करेगा. इस संबंध में आदेश जारी हो गए हैं.

Safety audit of bridges
उत्तराखंड सचिवालय समाचार ((Photo- ETV Bharat))
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 27, 2024, 10:16 PM IST

Updated : Oct 27, 2024, 10:46 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में जर्जर पुलों को बेहतर करने के लिए लगातार शासन स्तर से निर्देश जारी किए जा रहे हैं. इसी क्रम में लोक निर्माण विभाग के बाद उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड के अंतर्गत आने वाले पुलों का सेफ्टी ऑडिट खुद UJVNL करने जा रहा है. इसके लिए शासन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं.

दरअसल देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में UJVNL के अंतर्गत आने वाले पुलों के जर्जर होने की शिकायतें लगातार मिल रही थी. इस संबंध में शासन स्तर पर जानकारी मिलने के बाद फौरन इस पर सेफ्टी ऑडिट किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं. उत्तराखंड में पुलों की सुरक्षा के लिए सेफ्टी ऑडिट हमेशा एक बड़ा मुद्दा रहा है. इसकी वजह ये है कि राज्य में मानसून सीजन के दौरान कई पुल धराशाई हुए हैं, जिसके कारण प्रदेश में पुलों की सुरक्षा के मानकों का समय-समय पर निरीक्षण होना महत्वपूर्ण माना गया है.

अपने विभागों के जर्जर पुलों का सेफ्टी ऑडिट करेगा UJVN (video-ETV Bharat)

ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि उन्हें कुछ पुलों के जर्जर होने की सूचना मिली है. ये पुल उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड के अंतर्गत आते हैं और इसीलिए निगम के अधिकारियों को ऐसे पुलों का सेफ्टी ऑडिट करने के लिए कहा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ऐसे पुलों पर निर्णय लिया जाएगा.

आर मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि UJVNL के अंतर्गत आने वाले पुल विकासनगर में ही मौजूद हैं, इसलिए इस क्षेत्र में मौजूद पुलों का सेफ्टी ऑडिट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जर्जर पाए जाने वाले पुलों की मरम्मत करवाई जाएगी. सेफ्टी ऑडिट को लेकर निश्चित गाइडलाइन राज्य में मौजूद है और इसके अनुसार पुलों की सुरक्षा को जाना जाता है.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: उत्तराखंड में जर्जर पुलों को बेहतर करने के लिए लगातार शासन स्तर से निर्देश जारी किए जा रहे हैं. इसी क्रम में लोक निर्माण विभाग के बाद उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड के अंतर्गत आने वाले पुलों का सेफ्टी ऑडिट खुद UJVNL करने जा रहा है. इसके लिए शासन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं.

दरअसल देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में UJVNL के अंतर्गत आने वाले पुलों के जर्जर होने की शिकायतें लगातार मिल रही थी. इस संबंध में शासन स्तर पर जानकारी मिलने के बाद फौरन इस पर सेफ्टी ऑडिट किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं. उत्तराखंड में पुलों की सुरक्षा के लिए सेफ्टी ऑडिट हमेशा एक बड़ा मुद्दा रहा है. इसकी वजह ये है कि राज्य में मानसून सीजन के दौरान कई पुल धराशाई हुए हैं, जिसके कारण प्रदेश में पुलों की सुरक्षा के मानकों का समय-समय पर निरीक्षण होना महत्वपूर्ण माना गया है.

अपने विभागों के जर्जर पुलों का सेफ्टी ऑडिट करेगा UJVN (video-ETV Bharat)

ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि उन्हें कुछ पुलों के जर्जर होने की सूचना मिली है. ये पुल उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड के अंतर्गत आते हैं और इसीलिए निगम के अधिकारियों को ऐसे पुलों का सेफ्टी ऑडिट करने के लिए कहा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ऐसे पुलों पर निर्णय लिया जाएगा.

आर मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि UJVNL के अंतर्गत आने वाले पुल विकासनगर में ही मौजूद हैं, इसलिए इस क्षेत्र में मौजूद पुलों का सेफ्टी ऑडिट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जर्जर पाए जाने वाले पुलों की मरम्मत करवाई जाएगी. सेफ्टी ऑडिट को लेकर निश्चित गाइडलाइन राज्य में मौजूद है और इसके अनुसार पुलों की सुरक्षा को जाना जाता है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Oct 27, 2024, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.