देहरादूनः थाना रायपुर क्षेत्र के अंर्तगत आर्दश कॉलोनी रायपुर में किराये पर रह रहे उत्तराखंड सूचना एवं लोक संपर्क विभाग का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अपने कमरे में मृत मिला. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और मृतक के परिजनों को सूचित किया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भिजवाया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.
सोमवार को थाना रायपुर को सूचना मिली कि आर्दश कॉलोनी रायपुर निकट रिंग रोड देहरादून निवासी एक व्यक्ति काफी देर से अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहा है. सूचना पर थाना रायपुर पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि 55 वर्षीय रामदयाल निवासी बाग कुंडरी लखनऊ पिछले 4 साल से एक मकान में किरायेदार के रूप में रह रहा है. रविवार रात से रामदयाल अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहा है. मौके पर आस-पास के लोगों और मकान मालिक की मदद से कमरे का दरवाजा खोला गया तो रामदयाल चित अवस्था में पड़ा हुआ मिला. पुलिस द्वारा मौके पर 108 एंबुलेंस को बुलाकर रामदयाल को कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों के द्वारा रामदयाल को मृत घोषित किया गया.
ये भी पढ़ेंः पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने दी आत्मदाह करने की चेतावनी, शासन प्रशासन में हड़कंप, जानिए वजह
थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि घटनास्थल पर जानकारी लेने पर पता चला कि मृतक पिछले कुछ समय से बीमार चल रहा था. मृतक के परिजनों को सूचना दी गई जिनके द्वारा बताया गया कि वह लोग लखनऊ में रहते हैं. परिजनों के आने के बाद मृतक के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की गई और रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों की जानकारी मिल पाएगी. उन्होंने बताया कि मृतक रामदयाल रिंग रोड रायपुर देहरादून में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग उत्तराखंड में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत था.