ETV Bharat / state

सरकार ने शुरू की विधानसभा सत्र की तैयारी, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उपचुनाव में जीत का किया दावा - Uttarakhand by election - UTTARAKHAND BY ELECTION

Uttarakhand By Election कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी श्रीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने बदरीनाथ और मंगलौर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की जीत का दावा किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार की योजनाओं को गिनाया और बताया कि विधानसभा सत्र को लेकर सरकार तैयारियों में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Uttarakhand By Election
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 7, 2024, 7:23 PM IST

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (video-ETV Bharat)

श्रीनगर: बदरीनाथ का दौरा करने के बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी श्रीनगर पहुंचे. इसी बीच उन्होंने कहा कि अगले महीने में विधानसभा का सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसको लेकर सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके अलावा मंत्री ने बदरीनाथ और मंगलौर उपचुनाव को लेकर कहा कि इन दोनों विधानसभाओं की सीट को बीजेपी अपने खाते में आसानी से लाएगी.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा की जनता विकास चाहती है, जिसे भाजपा पूरा करेगी. कृषि और बागवानी के क्षेत्र में प्रदेश ने उन्नति की है, जिसका फायदा किसानों को हुआ है. उन्होंने कहा कि बदरीनाथ विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी को जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है. जिससे इस सीट पर मुकाबला एक तरफा है, यहां भारी मतों से बीजेपी जीत दर्ज करेगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसानों से लेकर जवानों के उत्थान के लिए बीजेपी सरकार कार्य कर रही है. वर्तमान में 34 प्रतिशत जैविक उत्पाद तैयार किये जा रहे हैं, जिसे 2025 तक 50 फीसदी तक लेकर जानें का संकल्प है.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने डीएस जनरल अनिल चौहान के गांव को जोड़ने वाले सड़क मार्ग की बदहाल स्थिति पर संज्ञान लेते हुए कहा कि इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा. बीजेपी सरकार शहीद जवानों के नाम पर सड़क से लेकर स्कूल के नाम रखने और शहीद के परिजनों को नौकरी दे रही है. अब तक प्रदेश में 26 शहीद के परिजनों को सरकारी नौकरी दी गई है. उन्होंने कहा कि अगले माह विधानसभा का सत्र आयोजित होना है. इस बार सत्र में विकास के एजेंडे को लेकर कार्य किया जाएगा. हर विभाग अपनी-अपनी तैयारी में जुट चुके हैं. जिससे एक बार जनता के लिए अच्छा सत्र होगा.

ये भी पढ़ें-

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (video-ETV Bharat)

श्रीनगर: बदरीनाथ का दौरा करने के बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी श्रीनगर पहुंचे. इसी बीच उन्होंने कहा कि अगले महीने में विधानसभा का सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसको लेकर सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके अलावा मंत्री ने बदरीनाथ और मंगलौर उपचुनाव को लेकर कहा कि इन दोनों विधानसभाओं की सीट को बीजेपी अपने खाते में आसानी से लाएगी.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा की जनता विकास चाहती है, जिसे भाजपा पूरा करेगी. कृषि और बागवानी के क्षेत्र में प्रदेश ने उन्नति की है, जिसका फायदा किसानों को हुआ है. उन्होंने कहा कि बदरीनाथ विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी को जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है. जिससे इस सीट पर मुकाबला एक तरफा है, यहां भारी मतों से बीजेपी जीत दर्ज करेगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसानों से लेकर जवानों के उत्थान के लिए बीजेपी सरकार कार्य कर रही है. वर्तमान में 34 प्रतिशत जैविक उत्पाद तैयार किये जा रहे हैं, जिसे 2025 तक 50 फीसदी तक लेकर जानें का संकल्प है.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने डीएस जनरल अनिल चौहान के गांव को जोड़ने वाले सड़क मार्ग की बदहाल स्थिति पर संज्ञान लेते हुए कहा कि इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा. बीजेपी सरकार शहीद जवानों के नाम पर सड़क से लेकर स्कूल के नाम रखने और शहीद के परिजनों को नौकरी दे रही है. अब तक प्रदेश में 26 शहीद के परिजनों को सरकारी नौकरी दी गई है. उन्होंने कहा कि अगले माह विधानसभा का सत्र आयोजित होना है. इस बार सत्र में विकास के एजेंडे को लेकर कार्य किया जाएगा. हर विभाग अपनी-अपनी तैयारी में जुट चुके हैं. जिससे एक बार जनता के लिए अच्छा सत्र होगा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.