ETV Bharat / state

वन महकमे में पारदर्शिता से होगा दैनिक वेतन भोगियों का भुगतान, मुख्यालय तैयार कर रहा डाटा बेस - forest department salary policy - FOREST DEPARTMENT SALARY POLICY

Data base of daily wage workers of Forest Department उत्तराखंड में वन विभाग के अंतर्गत काम करने वाले दैनिक वेतन भोगी और आउटसोर्स कर्मियों का पूरा लेखा-जोखा अब मुख्यालय में मौजूद रहेगा. इस तरह तमाम डिवीजन स्तर पर काम करने वाले दैनिक कर्मियों के भुगतान को लेकर जहां एक तरफ मुख्यालय की सीधी मॉनिटरिंग रहेगी, तो वहीं इन कर्मियों के खाते में सीधे भुगतान के चलते विभाग में पारदर्शिता भी लाई जा सकेगी.

FOREST DEPARTMENT SALARY POLICY
उत्तराखंड वन विभाग समाचार (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 28, 2024, 6:47 AM IST

देहरादून: प्रदेश में वनीकरण और फॉरेस्ट फायर समेत तमाम दूसरे कार्यों में लगाये जाने वाले दैनिक वेतन भोगियों का लेखा जोखा वन मुख्यालय के पास भी रहेगा. इसके लिए वन विभाग के मुख्यालय ने पूरे प्रदेश के डिवीजन स्तर पर काम करने वाले ऐसे कर्मचारियों की विस्तृत जानकारी मांगी गई है.

वन मुख्यालय के स्तर पर की जा रही इस कसरत का सीधा मकसद प्रदेश में कर्मचारियों को लेकर पारदर्शिता लाना है. दरअसल दैनिक वेतन भोगियों को होने वाले भुगतान पर इस नई प्रक्रिया के कारण पारदर्शिता लाई जा सकेगी. इसके तहत सभी डिवीजन में मौजूद अधिकारियों को ऐसे कर्मचारियों को सीधे खाते में भुगतान किए जाने के निर्देश दिए गए.

वन विभाग के देहरादून स्थित मुख्यालय ने सभी डिवीजन से कहा है कि वह अपने डिवीजन क्षेत्र में काम करने वाले दैनिक वेतन भोगियों और आउटसोर्स कर्मचारियों की जानकारी दिए गए प्रारूप में उपलब्ध कराएं. इस प्रारूप में ऐसे कर्मचारियों की आधार संख्या के साथ ही उनके बैंक खाता संख्या और किए गए भुगतान की जानकारी मांगी गई है.

उधर अब तक भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में फायर वॉचर की पूरी डिटेल मंगवा ली गई है. वन मुख्यालय को मिली जानकारी के अनुसार राज्य में 4140 फायर वॉचर फिलहाल काम कर रहे हैं. जिनकी पूरी डिटेल वन मुख्यालय ने तैयार कर ली है. इस तरह वन मुख्यालय सभी कर्मचारियों का डेटाबेस तैयार कर रहा है जो भविष्य में विभाग के अंदर पारदर्शिता को बढ़ाएगा.

वन विभाग में अपर प्रमुख वन संरक्षक निशांत वर्मा ने कहा कि राज्य में मुख्यालय की तरफ से पहली बार इस तरह कर्मचारियों के रिकॉर्ड वाली कसरत हो रही है. ऐसा होने के बाद अब वन विभाग के मुख्यालय स्तर पर भी राज्य भर के हर तरह के कर्मचारियों का पूरा रिकॉर्ड मौजूद रहेगा, जिससे भविष्य में निगरानी करने में आसानी होगी और पारदर्शिता भी बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें:

देहरादून: प्रदेश में वनीकरण और फॉरेस्ट फायर समेत तमाम दूसरे कार्यों में लगाये जाने वाले दैनिक वेतन भोगियों का लेखा जोखा वन मुख्यालय के पास भी रहेगा. इसके लिए वन विभाग के मुख्यालय ने पूरे प्रदेश के डिवीजन स्तर पर काम करने वाले ऐसे कर्मचारियों की विस्तृत जानकारी मांगी गई है.

वन मुख्यालय के स्तर पर की जा रही इस कसरत का सीधा मकसद प्रदेश में कर्मचारियों को लेकर पारदर्शिता लाना है. दरअसल दैनिक वेतन भोगियों को होने वाले भुगतान पर इस नई प्रक्रिया के कारण पारदर्शिता लाई जा सकेगी. इसके तहत सभी डिवीजन में मौजूद अधिकारियों को ऐसे कर्मचारियों को सीधे खाते में भुगतान किए जाने के निर्देश दिए गए.

वन विभाग के देहरादून स्थित मुख्यालय ने सभी डिवीजन से कहा है कि वह अपने डिवीजन क्षेत्र में काम करने वाले दैनिक वेतन भोगियों और आउटसोर्स कर्मचारियों की जानकारी दिए गए प्रारूप में उपलब्ध कराएं. इस प्रारूप में ऐसे कर्मचारियों की आधार संख्या के साथ ही उनके बैंक खाता संख्या और किए गए भुगतान की जानकारी मांगी गई है.

उधर अब तक भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में फायर वॉचर की पूरी डिटेल मंगवा ली गई है. वन मुख्यालय को मिली जानकारी के अनुसार राज्य में 4140 फायर वॉचर फिलहाल काम कर रहे हैं. जिनकी पूरी डिटेल वन मुख्यालय ने तैयार कर ली है. इस तरह वन मुख्यालय सभी कर्मचारियों का डेटाबेस तैयार कर रहा है जो भविष्य में विभाग के अंदर पारदर्शिता को बढ़ाएगा.

वन विभाग में अपर प्रमुख वन संरक्षक निशांत वर्मा ने कहा कि राज्य में मुख्यालय की तरफ से पहली बार इस तरह कर्मचारियों के रिकॉर्ड वाली कसरत हो रही है. ऐसा होने के बाद अब वन विभाग के मुख्यालय स्तर पर भी राज्य भर के हर तरह के कर्मचारियों का पूरा रिकॉर्ड मौजूद रहेगा, जिससे भविष्य में निगरानी करने में आसानी होगी और पारदर्शिता भी बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें:

FSI का फॉल्स फॉरेस्ट फायर अलर्ट वन कर्मियों के लिए बना मुसीबत, उत्तराखंड में बेवजह दौड़ा रहा कई किलोमीटर!

फॉरेस्ट फायर मामले में उत्तराखंड से आगे हैं ये राज्य, फिर भी वनाग्नि के लिए सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरती है देवभूमि

प्रमुख वन संरक्षक हॉफ ने आउटसोर्स कर्मियों को वेतन देने के दिए निर्देश, लंबे समय से नहीं मिला मानदेय

वनाग्नि बुझाने में जान की बाजी लगाने वाले कर्मचारी वेतन को तरसे, फिर उठा उपनल-आउटसोर्स कर्मियों की तनख्वाह का मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.