ETV Bharat / state

उत्तराखंड में तैयार हो रही फिल्म रिसोर्स डायरेक्ट्री, जुटाई जाएगी स्थानीय कलाकारों की जानकारी, दिया जाएगा बड़ा मंच - Film Resource Directory - FILM RESOURCE DIRECTORY

Film Resource Directory, Uttarakhand New Film Policy उत्तराखंड में फ़िल्म रिसोर्स डायरेक्ट्री तैयार की जा रही है. उत्तराखंड फ़िल्म विकास परिषद इसका काम कर रहा है. इसके जरिये फ़िल्म निर्माता, निर्देशक, अभिनेता, अभिनेत्री, संगीतकार, कोरियोग्राफर, गीतकार, लेखक, कैमरामैन, फोटोग्राफर, तकनीशियन, स्पॉट बॉय, फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस, स्टूडियो मालिक और लाइन प्रोड्यूसर समेत संस्थानों की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है. को शामिल किया जा रहा है

Film Resource Directory
उत्तराखंड में तैयार हो रही फिल्म रिसोर्स डायरेक्ट्री (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 26, 2024, 7:09 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार प्रदेश में फिल्म गतिविधियों को बढ़ाने के लिए उत्तराखंड फिल्म नीति 2024 पर जोर रही है. इसी क्रम में उत्तराखंड फ़िल्म विकास परिषद ने फ़िल्म जगत के लिए एक महत्त्वपूर्ण पहल के तहत फ़िल्म रिसोर्स डायरेक्ट्री का निर्माण कर रही है. इस फ़िल्म रिसोर्स डायरेक्ट्री में राज्य के फ़िल्म निर्माण से जुड़े लोगों और संस्थानों की जानकारी उपलब्ध होंगी. ये डायरेक्ट्री उत्तराखंड फ़िल्म नीति 2024 के तहत तैयार की जा रही है. जिससे देश-विदेश से आने वाले फ़िल्म निर्माता और निर्देशक, स्थानीय प्रतिभाओं की जानकारी प्राप्त कर उन्हें अपनी फ़िल्मों में मौका दे सकें.

उत्तराखंड फ़िल्म विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बंशीधर तिवारी ने बताया फ़िल्म रिसोर्स डायरेक्ट्री तैयार करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के फ़िल्म निर्माण से जुड़े प्रतिभाशाली व्यक्तियों और संस्थानों की जानकारी को एक ही मंच पर उपलब्ध कराना है. इस डायरेक्ट्री में फ़िल्म निर्माता, निर्देशक, अभिनेता, अभिनेत्री, संगीतकार, कोरियोग्राफर, गीतकार, लेखक, कैमरामैन, फोटोग्राफर, तकनीशियन, स्पॉट बॉय, फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस, स्टूडियो मालिक और लाइन प्रोड्यूसर समेत संस्थानों की पूरी जानकारी को शामिल किया जा रहा है.

सीईओ तिवारी ने बताया फ़िल्म रिसोर्स डायरेक्ट्री तैयार करने के लिए एक गूगल फॉर्म भी तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से फ़िल्म से जुड़े सभी प्रतिभाओं से उनकी जरूरी जानकारी ली जा रही है. ऐसे में इच्छुक कलाकार और संस्थान, 31 अक्टूबर 2024 तक इस वेबसाइट https://tinyurl.com/UFDC-Resource-Directory के जरिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. उन्होंने बताया उत्तराखंड की नई फ़िल्म नीति से आकर्षित होकर देश-विदेश के कई फ़िल्म निर्माता और निर्देशक, फिल्म शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंच रहे हैं.

ऐसे में इस फिल्म रिसोर्स डायरेक्ट्री के तैयार होने के बाद स्थानीय फ़िल्म जगत से जुड़े लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर मिल सकेंगे. इस डायरेक्ट्री के तैयार होने के बाद उत्तराखंड फ़िल्म विकास परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी. अभी तक 118 व्यक्ति और संस्थाएं इस फ़ार्म के जरिए अपनी जानकारी रजिस्टर्ड करवा चुके हैं.

पढे़ं-गीतकार प्रसून जोशी और अनुपम खेर ने की सीएम धामी से मुलाकात, नई फिल्म नीति पर हुई चर्चा - Uttarakhand Film Policy 2024

देहरादून: उत्तराखंड सरकार प्रदेश में फिल्म गतिविधियों को बढ़ाने के लिए उत्तराखंड फिल्म नीति 2024 पर जोर रही है. इसी क्रम में उत्तराखंड फ़िल्म विकास परिषद ने फ़िल्म जगत के लिए एक महत्त्वपूर्ण पहल के तहत फ़िल्म रिसोर्स डायरेक्ट्री का निर्माण कर रही है. इस फ़िल्म रिसोर्स डायरेक्ट्री में राज्य के फ़िल्म निर्माण से जुड़े लोगों और संस्थानों की जानकारी उपलब्ध होंगी. ये डायरेक्ट्री उत्तराखंड फ़िल्म नीति 2024 के तहत तैयार की जा रही है. जिससे देश-विदेश से आने वाले फ़िल्म निर्माता और निर्देशक, स्थानीय प्रतिभाओं की जानकारी प्राप्त कर उन्हें अपनी फ़िल्मों में मौका दे सकें.

उत्तराखंड फ़िल्म विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बंशीधर तिवारी ने बताया फ़िल्म रिसोर्स डायरेक्ट्री तैयार करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के फ़िल्म निर्माण से जुड़े प्रतिभाशाली व्यक्तियों और संस्थानों की जानकारी को एक ही मंच पर उपलब्ध कराना है. इस डायरेक्ट्री में फ़िल्म निर्माता, निर्देशक, अभिनेता, अभिनेत्री, संगीतकार, कोरियोग्राफर, गीतकार, लेखक, कैमरामैन, फोटोग्राफर, तकनीशियन, स्पॉट बॉय, फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस, स्टूडियो मालिक और लाइन प्रोड्यूसर समेत संस्थानों की पूरी जानकारी को शामिल किया जा रहा है.

सीईओ तिवारी ने बताया फ़िल्म रिसोर्स डायरेक्ट्री तैयार करने के लिए एक गूगल फॉर्म भी तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से फ़िल्म से जुड़े सभी प्रतिभाओं से उनकी जरूरी जानकारी ली जा रही है. ऐसे में इच्छुक कलाकार और संस्थान, 31 अक्टूबर 2024 तक इस वेबसाइट https://tinyurl.com/UFDC-Resource-Directory के जरिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. उन्होंने बताया उत्तराखंड की नई फ़िल्म नीति से आकर्षित होकर देश-विदेश के कई फ़िल्म निर्माता और निर्देशक, फिल्म शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंच रहे हैं.

ऐसे में इस फिल्म रिसोर्स डायरेक्ट्री के तैयार होने के बाद स्थानीय फ़िल्म जगत से जुड़े लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर मिल सकेंगे. इस डायरेक्ट्री के तैयार होने के बाद उत्तराखंड फ़िल्म विकास परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी. अभी तक 118 व्यक्ति और संस्थाएं इस फ़ार्म के जरिए अपनी जानकारी रजिस्टर्ड करवा चुके हैं.

पढे़ं-गीतकार प्रसून जोशी और अनुपम खेर ने की सीएम धामी से मुलाकात, नई फिल्म नीति पर हुई चर्चा - Uttarakhand Film Policy 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.