ETV Bharat / state

95 लाख खर्च कर पाएंगे कैंडिडेट, वोटिंग के लिए बनाये गये 11,729 पोलिंग बूथ, 40 हजार के अधिक की फोर्स की तैनाती - Uttarakhand Election Commission

Uttarakhand Lok Sabha elections, Uttarakhand Election Commission press conference, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 11,729 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. प्रदेश में कुल 83,21,207 मतदाता, प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगें. वहीं, इन चुनावों में किसी भी दल का कैंडिडेट 95 लाख ही खर्च कर पाएगा. वहीं, अगर सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो इसके लिए 40 से 42 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी.

Uttarakhand Lok Sabha election 2024
95 लाख खर्च कर पाएंगे कैंडिडेट
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 16, 2024, 7:08 PM IST

Updated : Mar 16, 2024, 8:05 PM IST

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव

देहरादून: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होगा. जिसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. चुनाव की तिथियों का ऐलान के बाद ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. 19 अप्रैल को उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए प्रदेश में कुल 83,21,207 मतदाता, प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगें. इन मतदाताओं में 43,08,904 पुरुष मतदाता, 40,12,006 महिला मतदाता और 297 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कुल 93,357 सर्विस मतदाता हैं.

27 मार्च को नामांकन: भारत निर्वाचन की ओर से तिथियों का ऐलान किए जाने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखंड ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया भारत निर्वाचन आयोग ने तिथियों का ऐलान कर दिया है. जिसके तहत, उत्तराखंड राज्य में पहले चरण में चुनाव होंगे. प्रदेश में चुनाव के लिए 20 मार्च को चुनाव संबंधित गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. 27 मार्च को नामांकन करने की अंतिम तिथि रखी गई है. 28 मार्च को नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी की जाएगी. 30 मार्च को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि है. इसके साथ ही 19 अप्रैल को प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इसके बाद 4 जून को मतगणना होगी. इसके बाद चुनावी नतीजों का ऐलान किया जाएगा.

उत्तराखंड में 11,729 पोलिंग बूथ: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड में 11,729 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इन सभी पोलिंग बूथ में 3461 पोलिंग बूथ शहरी क्षेत्रों और 8268 पोलिंग बूथ ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए हैं. प्रदेश में 100 और 100 साल से अधिक उम्र के कुल 1411 मतदाता हैं. जिसमें 558 पुरुष और 853 महिला मतदाता शामिल हैं. इसके साथ ही दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या 79965 है. जिसमें 49792 पुरुष, 30170 महिला और 3 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. साल 2019 में हुआ लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं कुल मतदाताओं की संख्या 77,65,423 थी. इस साल 5,55,784 मतदाताओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है.

95 लाख खर्च कर पाएंगे कैंडिडेट: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया भारत निर्वाचन आयोग ने एक्सपेंडिचर सीजर मैनेजमेंट सिस्टम देश के पांच राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चलाया है. ऐसे में किसी भी जगह पर शराब या कैश पकड़े जाने की जानकारी मौके से ही अपलोड कर दिया जाएगा. अभी तक 7 करोड़ रुपए सीज किया गया है. उन्होंने बताया लोकसभा चुनाव में हर प्रत्याशी 95 लाख रुपए तक ही खर्च कर पाएगा. प्रदेश में सबसे दुरस्थ 30 पोलिंग स्टेशन हैं, जहां मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां, पोलिंग दिवस से तीन दिन पहले रवाना होंगी. प्रदेश में दुरस्थ 1155 पोलिंग बूथ हैं. जहा मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां, पोलिंग दिवस से दो दिन पहले रवाना होंगी. इसके साथ ही अन्य 10544 पोलिंग स्टेशन के लिए पोलिंग पार्टियां, पोलिंग दिवस से एक दिन पहले रवाना होंगी.

1410 क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एपी अंशुमान ने बताया पोलिंग स्टेशन पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्लान तैयार किया गया है. पुलिस विभाग ने 1410 पोलिंग स्टेशन को क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन में रखा है. एक बार फिर से क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन की जानकारी को लेकर रिव्यू मीटिंग की जाएगी. सीएपीएफ के लिए नोडल अधिकारी बनाए गया है. पुलिस कर्मियों के चुनाव को लेकर पोस्टल बैलेट के लिए नोडल अधिकारी समेत वीवीआईपी सुरक्षा के लिए भी नोडल अधिकारी बनाए गए हैं. पुलिसकर्मियों को चुनाव के मद्देनजर अभी तक करीब 10 हज़ार पुलिस कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई है. इन सभी पुलिस कर्मचारियों को ट्रेनिंग के लिए 150 मास्टर प्रशिक्षक तैयार किए गए थे.

40 हजार के अधिक की फोर्स की तैनाती: एडीजी ने बताया इस चुनाव के लिए प्रदेश में करीब 40 से 42 हजार पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी. जिसमें 20 कंपनी सीएसपीएफ की मिली हैं. 115 कंपनी सीएपीएफ की और 22 कंपनी स्टेट आर्म्स पुलिस फोर्स की शामिल हैं. इसके साथ ही प्रदेश की 5 कंपनी स्टेट आर्म्स पुलिस फोर्स की अन्य राज्यों में भी जाएंगी. इसके साथ ही 15 हजार होमगार्ड की डिमांड अन्य राज्यों से की गई है. करीब 1704 पोलिंग स्टेशन लोकेशन हैं. जितने भी इंटर स्टेट बॉर्डर चेक पोस्ट और इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट हैं उनको चिन्हित कर लिया गया है.

साथ ही एडीजी ने कहा राज्य के भीतर 93 जगहों पर बैरिकेट लगाए जाएंगे. इन सभी जगह पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी. अधिकांश जगहों पर सीसीटीवी लगा दिए गए हैं. जिन जगहों पर सीसीटीवी नही लग सकते उन जगहों पर ड्रोन के जरिए नजर रखी जायेगी. ऐसे करीब 30 स्थान चिन्हित किए गए हैं. चुनाव की तिथियां का ऐलान होने के बाद ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती है. लिहाजा जितने भी लाइसेंसी हथियार हैं उनको जमा करने की कार्रवाई शुरू हो जाती है. ऐसे में लाइसेंसी हथियार जमा करने की करवाई 17 मार्च से शुरू हो जाएगी. प्रदेश में करीब 47,200 लाइसेंस हथियार हैं.


लोकसभा सीट वार मतदाताओं की स्तिथि

  1. प्रदेश में कुल 83,21,207 मतदाता हैं. जिसमें 43,08,904 पुरुष मतदाता, 40,12,006 महिला मतदाता और 297 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
  2. टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर कुल 15,74,144 मतदाता हैं. जिसमें 813988 पुरुष मतदाता, 760094 महिला मतदाता और 62 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
  3. गढ़वाल लोकसभा सीट पर कुल 13,66,983 मतदाता हैं. जिसमें 698025 पुरुष मतदाता, 668942 महिला मतदाता और 16 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
  4. अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर कुल 13,37,648 मतदाता हैं. जिसमें 683545 पुरुष मतदाता, 654097 महिला मतदाता और 6 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
  5. नैनीताल -उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर कुल 20,10,800 मतदाता हैं. जिसमें 1044611 पुरुष मतदाता, 966135 महिला मतदाता और 54 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
  6. हरिद्वार लोकसभा सीट पर कुल 20,31,632 मतदाता हैं. जिसमें 1068735 पुरुष मतदाता, 962738 महिला मतदाता और 159 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
  7. 18 से 19 साल के कुल 1,45,220 मतदाता हैं. जिसमें 79,796 पुरुष, 65,415 महिला और 9 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
  8. 85 से अधिक उम्र के कुल 65,177 मतदाता हैं. जिसमें 26,462 पुरुष, 38,713 महिला और 2 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव

देहरादून: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होगा. जिसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. चुनाव की तिथियों का ऐलान के बाद ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. 19 अप्रैल को उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए प्रदेश में कुल 83,21,207 मतदाता, प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगें. इन मतदाताओं में 43,08,904 पुरुष मतदाता, 40,12,006 महिला मतदाता और 297 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कुल 93,357 सर्विस मतदाता हैं.

27 मार्च को नामांकन: भारत निर्वाचन की ओर से तिथियों का ऐलान किए जाने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखंड ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया भारत निर्वाचन आयोग ने तिथियों का ऐलान कर दिया है. जिसके तहत, उत्तराखंड राज्य में पहले चरण में चुनाव होंगे. प्रदेश में चुनाव के लिए 20 मार्च को चुनाव संबंधित गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. 27 मार्च को नामांकन करने की अंतिम तिथि रखी गई है. 28 मार्च को नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी की जाएगी. 30 मार्च को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि है. इसके साथ ही 19 अप्रैल को प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इसके बाद 4 जून को मतगणना होगी. इसके बाद चुनावी नतीजों का ऐलान किया जाएगा.

उत्तराखंड में 11,729 पोलिंग बूथ: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड में 11,729 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इन सभी पोलिंग बूथ में 3461 पोलिंग बूथ शहरी क्षेत्रों और 8268 पोलिंग बूथ ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए हैं. प्रदेश में 100 और 100 साल से अधिक उम्र के कुल 1411 मतदाता हैं. जिसमें 558 पुरुष और 853 महिला मतदाता शामिल हैं. इसके साथ ही दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या 79965 है. जिसमें 49792 पुरुष, 30170 महिला और 3 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. साल 2019 में हुआ लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं कुल मतदाताओं की संख्या 77,65,423 थी. इस साल 5,55,784 मतदाताओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है.

95 लाख खर्च कर पाएंगे कैंडिडेट: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया भारत निर्वाचन आयोग ने एक्सपेंडिचर सीजर मैनेजमेंट सिस्टम देश के पांच राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चलाया है. ऐसे में किसी भी जगह पर शराब या कैश पकड़े जाने की जानकारी मौके से ही अपलोड कर दिया जाएगा. अभी तक 7 करोड़ रुपए सीज किया गया है. उन्होंने बताया लोकसभा चुनाव में हर प्रत्याशी 95 लाख रुपए तक ही खर्च कर पाएगा. प्रदेश में सबसे दुरस्थ 30 पोलिंग स्टेशन हैं, जहां मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां, पोलिंग दिवस से तीन दिन पहले रवाना होंगी. प्रदेश में दुरस्थ 1155 पोलिंग बूथ हैं. जहा मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां, पोलिंग दिवस से दो दिन पहले रवाना होंगी. इसके साथ ही अन्य 10544 पोलिंग स्टेशन के लिए पोलिंग पार्टियां, पोलिंग दिवस से एक दिन पहले रवाना होंगी.

1410 क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एपी अंशुमान ने बताया पोलिंग स्टेशन पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्लान तैयार किया गया है. पुलिस विभाग ने 1410 पोलिंग स्टेशन को क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन में रखा है. एक बार फिर से क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन की जानकारी को लेकर रिव्यू मीटिंग की जाएगी. सीएपीएफ के लिए नोडल अधिकारी बनाए गया है. पुलिस कर्मियों के चुनाव को लेकर पोस्टल बैलेट के लिए नोडल अधिकारी समेत वीवीआईपी सुरक्षा के लिए भी नोडल अधिकारी बनाए गए हैं. पुलिसकर्मियों को चुनाव के मद्देनजर अभी तक करीब 10 हज़ार पुलिस कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई है. इन सभी पुलिस कर्मचारियों को ट्रेनिंग के लिए 150 मास्टर प्रशिक्षक तैयार किए गए थे.

40 हजार के अधिक की फोर्स की तैनाती: एडीजी ने बताया इस चुनाव के लिए प्रदेश में करीब 40 से 42 हजार पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी. जिसमें 20 कंपनी सीएसपीएफ की मिली हैं. 115 कंपनी सीएपीएफ की और 22 कंपनी स्टेट आर्म्स पुलिस फोर्स की शामिल हैं. इसके साथ ही प्रदेश की 5 कंपनी स्टेट आर्म्स पुलिस फोर्स की अन्य राज्यों में भी जाएंगी. इसके साथ ही 15 हजार होमगार्ड की डिमांड अन्य राज्यों से की गई है. करीब 1704 पोलिंग स्टेशन लोकेशन हैं. जितने भी इंटर स्टेट बॉर्डर चेक पोस्ट और इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट हैं उनको चिन्हित कर लिया गया है.

साथ ही एडीजी ने कहा राज्य के भीतर 93 जगहों पर बैरिकेट लगाए जाएंगे. इन सभी जगह पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी. अधिकांश जगहों पर सीसीटीवी लगा दिए गए हैं. जिन जगहों पर सीसीटीवी नही लग सकते उन जगहों पर ड्रोन के जरिए नजर रखी जायेगी. ऐसे करीब 30 स्थान चिन्हित किए गए हैं. चुनाव की तिथियां का ऐलान होने के बाद ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती है. लिहाजा जितने भी लाइसेंसी हथियार हैं उनको जमा करने की कार्रवाई शुरू हो जाती है. ऐसे में लाइसेंसी हथियार जमा करने की करवाई 17 मार्च से शुरू हो जाएगी. प्रदेश में करीब 47,200 लाइसेंस हथियार हैं.


लोकसभा सीट वार मतदाताओं की स्तिथि

  1. प्रदेश में कुल 83,21,207 मतदाता हैं. जिसमें 43,08,904 पुरुष मतदाता, 40,12,006 महिला मतदाता और 297 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
  2. टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर कुल 15,74,144 मतदाता हैं. जिसमें 813988 पुरुष मतदाता, 760094 महिला मतदाता और 62 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
  3. गढ़वाल लोकसभा सीट पर कुल 13,66,983 मतदाता हैं. जिसमें 698025 पुरुष मतदाता, 668942 महिला मतदाता और 16 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
  4. अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर कुल 13,37,648 मतदाता हैं. जिसमें 683545 पुरुष मतदाता, 654097 महिला मतदाता और 6 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
  5. नैनीताल -उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर कुल 20,10,800 मतदाता हैं. जिसमें 1044611 पुरुष मतदाता, 966135 महिला मतदाता और 54 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
  6. हरिद्वार लोकसभा सीट पर कुल 20,31,632 मतदाता हैं. जिसमें 1068735 पुरुष मतदाता, 962738 महिला मतदाता और 159 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
  7. 18 से 19 साल के कुल 1,45,220 मतदाता हैं. जिसमें 79,796 पुरुष, 65,415 महिला और 9 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
  8. 85 से अधिक उम्र के कुल 65,177 मतदाता हैं. जिसमें 26,462 पुरुष, 38,713 महिला और 2 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
Last Updated : Mar 16, 2024, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.