देहरादून: विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर जहां एक तरफ दुनिया भर में पर्यावरण को बचाने के लिए तमाम चिंतन कार्यक्रम हो रहे हैं तो उत्तराखंड में भी इन्हीं कार्यक्रमों के बीच स्कूली छात्रों को भी पर्यावरण से जोड़ने की कोशिशें की जा रही है. इस कड़ी में उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने प्रदेश भर के स्कूलों और कार्यालय को प्लास्टिक फ्री कैंपस के रूप में स्थापित करने का निर्णय लिया है. उधर राज्य भर में जल संरक्षण के लिए भी नए प्लान तैयार किये जा रहे हैं.
पर्यावरण दिवस को देखते हुए शिक्षा विभाग भी इस बार युवाओं को पर्यावरण से जोड़ते हुए विभिन्न अभियानों से जुड़ने जा रहा है. इस कड़ी में शिक्षा विभाग ने प्रदेश भर के स्कूलों और शिक्षा विभाग के कार्यालय को प्लास्टिक फ्री कैंपस के रूप में स्थापित करने का निर्णय लिया है. इसके लिए स्कूली छात्रों को स्वच्छता अभियान से जोड़ा जा रहा है. युवाओं को इसके लिए जागरूक करने के साथ पर्यावरण के अभियान से उन्हें जोड़ने पर विशेष रूप से जोर दिया जा रहा है.
पर्यावरण दिवस को लेकर इस बार जल संरक्षण पर विशेष फोकस करने की तैयारी है. इसके लिए शिक्षा विभाग विद्यालयों में छात्रों को वाटर रिचार्ज के महत्व की जानकारी देगा. साथ ही अलग-अलग अभियान भी चलाएगा. इस दौरान वृक्षारोपण के कार्यक्रम भी किए जाएंगे. इसके लिए सभी विद्यालयों में शिक्षकों को कार्यक्रमों में प्रतिभाग से जुड़ी फोटो भी निदेशालय में भेजनी होगी
शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा जल संरक्षण के लिए अलग-अलग कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. शिक्षा विभाग के साथ ही बाकी विभागों के जरिए भी इन अभियानों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. बंशीधर तिवारी ने कहा देहरादून शहर के सौंदर्यीकरण के साथ ही पर्यावरण संरक्षण पर भी काम किया जा रहा है. इन्वेस्टर सबमिट के दौरान करीब 60 करोड़ की लागत से देहरादून की सड़कों के निर्माण और सौन्दर्यकरण के काम किए गए थे, लेकिन अब अलग-अलग कार्यों में जल संरक्षण के साथ सौन्दर्यकरण के काम को भी आगे बढ़ाया जाएगा.