हरिद्वारः उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार मंगलवार देर शाम हरिद्वार की श्री बालाजी ज्वेलर्स के शोरूम में पहुंचे जहां 1 सितंबर को डकैती हुई थी. डीजीपी ने शोरूम स्वामी से बातचीत कर उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही इस घटना का खुलासा करेंगे और चोरी हुए माल को बरामद करेंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस अपना कार्य कर रही है. जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.
#WATCH | Uttarakhand: Director General of Police Abhinav Kumar today inspected the crime scene of the Rs 5 crore robbery that took place in broad daylight two days ago at the showroom of Shri Balaji Jewelers in Haridwar and inquired about the incident from the showroom owners and… pic.twitter.com/DTw0R03E8i
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 3, 2024
श्रीबालाजी ज्वेलर्स के स्वामी से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद डकैती की घटना पर चिंता व्यक्त की है. और जल्द से जल्द इस घटना को सॉर्ट आउट करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा विशेष टीम इसमें लगाई गई है. हमें उम्मीद है कि जल्द ही हम इस घटना का खुलासा भी करेंगे और चोरी हुआ माल रिकवर भी करेंगे.
डीजीपी ने कहा कि यह कहना गलत नहीं होगा कि यह वाकई बहुत बड़ी घटना है. लेकिन हमें इससे सबक लेना होगा और आने वाले समय में किस तरह से इन क्राइम्स को कंट्रोल करना है, इस पर कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हरिद्वार, उधमसिंह नगर और देहरादून जिले आसपास के राज्य से जुड़े जिले हैं. ऐसे में इन जिलों में अन्य राज्यों के आपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी आते हैं. लेकिन ये भी साफ है कि इस तरह की घटनाएं न तो उत्तराखंड में बर्दाश्त की जाएगी और ना ही आने वाले समय में फिर से होने दी जाएगी.
बनाई जाएगी एसओपी: अभिनव कुमार ने कहा कि सर्राफा कारोबारी को लेकर हम दोबारा से एसओपी बनाने जा रहे हैं, जिसमें टेक्नोलॉजी के साथ-साथ सर्राफा कारोबारी की दुकान को देखते भी हुए भी निर्णय लिए जाएंगे. क्योंकि कई जगहों पर रोड बहुत बड़ी है तो कहीं पर बिल्कुल गलियों में सर्राफा कारोबारी मौजूद हैं. ऐसे में हमें एक नई एसओपी तैयार करनी होगी.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में हथियारबंद बदमाशों का आतंक, ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े की करोड़ों की लूट, मचा हड़कंप
ये भी पढ़ें: हरिद्वार ज्वेलरी शोरूम डकैती कांड: देहरादून पुलिस ने 419 प्रतिष्ठानों की सुरक्षा चेक की, 372 निकले फेल
ये भी पढ़ें: महिला अपराध रोकने के लिए कमेटी गठित, वर्कशॉप की जाएंगी आयोजित, डेमोग्राफिक चेंज पर भी रहेगी नजर