ETV Bharat / state

उत्तराखंड में काउंटिंग सेंटर पर पुख्ता की गई सुरक्षा, जोरों पर मतगणना की तैयारियां, देखें Ground Report - Lok Sabha counting Preparations

Lok Sabha Elections 2024, Lok Sabha counting Preparations लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण का मतदान एक जून को संपन्न होने के बाद चार जून को मतगणना होगी. जिसकी तैयारियों में निर्वाचन आयोग जुट गया है. उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर पहले चरण यानी 19 अप्रैल को मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई थी. मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जिला मुख्यालयों में बने स्ट्रांग रूम में ईवीएम को थ्री लेयर सुरक्षा घेरे में रख दिया गया था. ऐसे में 4 जून को मतगणना के दिन स्ट्रॉन्ग रूम से ईवीएम निकाला जाएगा. साथ ही मतों की गणना शुरू हो जाएगी। जिसकी तैयारियों में मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय जुट गया है.

ईटीवी भारत
उत्तराखंड में काउंटिंग सेंटर पर पुख्ता की गई सुरक्षा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 31, 2024, 10:19 PM IST

काउंटिंग डे की तैयारियां Ground Report (ईटीवी भारत)

देहरादून: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों के लिए सभी जिला मुख्यालयों पर 4 जून को सुबह 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. सुबह 8 से पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी. 8:30 से मतों की गणना शुरू हो जाएगी. मतगणना के दिन सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से पुख्ता इंतजामात किए गए हैं. जिसके तहत काउंटिंग सेंटर के बाहर तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है. जिसमें स्टेट पुलिस, आर्म्ड पुलिस और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की जाएगी. ऐसे में काउंटर सेंटर के अंदर उन्हीं व्यक्तियों को अनुमति दी जाएगी जिनके पास ऑथराइज्ड पास होगा.

टिहरी लोक सभा सीट का मुख्यालय देहरादून में बनाया गया है. ऐसे में देहरादून स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बनाए गए स्ट्रांग रूम में देहरादून जिले की ही 10 विधानसभा सीटों की मतगणना की जाएगी. जिसमें से सात विधानसभा सीटें, टिहरी लोकसभा और तीन विधानसभा सीटे, हरिद्वार लोकसभा में आती हैं. टिहरी लोकसभा की बाकी 7 विधानसभा सीटें उत्तरकाशी और टिहरी जिले में हैं. टिहरी लोकसभा की 3 विधानसभाओं के मतों की गणना उत्तरकाशी जिले में और चार विधानसभा सीटों के मतों की गणना टिहरी जिले में की जाएगी. टिहरी लोकसभा सीट के सभी पोस्टल बैलेट की गणना देहरादून में ही की जायेगी.

उत्तराखंड में काउंटिंग सेंटर पर पुख्ता की गई सुरक्षा (ईटीवी भारत)

जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिसके तहत काउंटिंग सेंटर से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्टेट पुलिस को तैनात किया जाएगा. करीब 50 मीटर की दूरी पर आर्म्ड पुलिस यानी पीएसी और आईआरबी बटालियन तैनात की जाएगी. इसके साथ ही काउंटिंग सेंटर के बाहर सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की जाएगी. काउंटिंग के दिन जिनके पास ऑथराइज्ड पास होगा उसको ही अंदर आने की अनुमति दी जाएगी.

सभी जिलाधिकारियों और एसएसपी को इस बाबत निर्देश दिए गए है कि ऑथराइज्ड पास धारकों और ऑन पास धारकों के साथ बैठक कर व्यवस्था बना लें. इसके साथ ही राजनीतिक पार्टियों के विजय जुलूस को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए हैं।.4 जून को प्रदेश के सभी काउंटिंग सेंटर्स पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना शुरू होगी. इसके बाद साढ़े 8 बजे से ईवीएम से मतगणना शुरू की जाएगी. संभावना है कि 2 से 3 बजे तक ईवीएम के नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी. इसके बाद 4 से 5 बजे तक पोस्टल बैलेट सहित चुनाव के नतीजे सामने आ जायेंगे. जनता भी लाइव रिजल्ट वोटर हेल्पलाइन एप पर जाकर देख सकती है.

बता दें प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर कुल 57.24 फीसदी मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें 50.64 फीसदी पुरुष मतदाता और 49.36 फीसदी महिला मतदाता शामिल हैं. प्रदेश में कुल 8337914 मतदाता हैं. जिसमें से मात्र 4772484 मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. ऐसे में पांचों लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 4 जून को होना है.

पढ़ें- 4 जून को मतगणना के लिए तैयार हुआ एक्शन प्लान, इन 4 सीटों पर 2 बजे तक हो जाएगी काउंटिंग, पौड़ी के रिजल्ट में होगी देरी - Lok Sabha Elections 2024 Counting

काउंटिंग डे की तैयारियां Ground Report (ईटीवी भारत)

देहरादून: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों के लिए सभी जिला मुख्यालयों पर 4 जून को सुबह 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. सुबह 8 से पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी. 8:30 से मतों की गणना शुरू हो जाएगी. मतगणना के दिन सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से पुख्ता इंतजामात किए गए हैं. जिसके तहत काउंटिंग सेंटर के बाहर तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है. जिसमें स्टेट पुलिस, आर्म्ड पुलिस और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की जाएगी. ऐसे में काउंटर सेंटर के अंदर उन्हीं व्यक्तियों को अनुमति दी जाएगी जिनके पास ऑथराइज्ड पास होगा.

टिहरी लोक सभा सीट का मुख्यालय देहरादून में बनाया गया है. ऐसे में देहरादून स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बनाए गए स्ट्रांग रूम में देहरादून जिले की ही 10 विधानसभा सीटों की मतगणना की जाएगी. जिसमें से सात विधानसभा सीटें, टिहरी लोकसभा और तीन विधानसभा सीटे, हरिद्वार लोकसभा में आती हैं. टिहरी लोकसभा की बाकी 7 विधानसभा सीटें उत्तरकाशी और टिहरी जिले में हैं. टिहरी लोकसभा की 3 विधानसभाओं के मतों की गणना उत्तरकाशी जिले में और चार विधानसभा सीटों के मतों की गणना टिहरी जिले में की जाएगी. टिहरी लोकसभा सीट के सभी पोस्टल बैलेट की गणना देहरादून में ही की जायेगी.

उत्तराखंड में काउंटिंग सेंटर पर पुख्ता की गई सुरक्षा (ईटीवी भारत)

जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिसके तहत काउंटिंग सेंटर से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्टेट पुलिस को तैनात किया जाएगा. करीब 50 मीटर की दूरी पर आर्म्ड पुलिस यानी पीएसी और आईआरबी बटालियन तैनात की जाएगी. इसके साथ ही काउंटिंग सेंटर के बाहर सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की जाएगी. काउंटिंग के दिन जिनके पास ऑथराइज्ड पास होगा उसको ही अंदर आने की अनुमति दी जाएगी.

सभी जिलाधिकारियों और एसएसपी को इस बाबत निर्देश दिए गए है कि ऑथराइज्ड पास धारकों और ऑन पास धारकों के साथ बैठक कर व्यवस्था बना लें. इसके साथ ही राजनीतिक पार्टियों के विजय जुलूस को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए हैं।.4 जून को प्रदेश के सभी काउंटिंग सेंटर्स पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना शुरू होगी. इसके बाद साढ़े 8 बजे से ईवीएम से मतगणना शुरू की जाएगी. संभावना है कि 2 से 3 बजे तक ईवीएम के नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी. इसके बाद 4 से 5 बजे तक पोस्टल बैलेट सहित चुनाव के नतीजे सामने आ जायेंगे. जनता भी लाइव रिजल्ट वोटर हेल्पलाइन एप पर जाकर देख सकती है.

बता दें प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर कुल 57.24 फीसदी मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें 50.64 फीसदी पुरुष मतदाता और 49.36 फीसदी महिला मतदाता शामिल हैं. प्रदेश में कुल 8337914 मतदाता हैं. जिसमें से मात्र 4772484 मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. ऐसे में पांचों लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 4 जून को होना है.

पढ़ें- 4 जून को मतगणना के लिए तैयार हुआ एक्शन प्लान, इन 4 सीटों पर 2 बजे तक हो जाएगी काउंटिंग, पौड़ी के रिजल्ट में होगी देरी - Lok Sabha Elections 2024 Counting

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.