ETV Bharat / state

उत्तराखंड में गूंज रहे 'भारत माता की जय' के नारे, रुड़की तिरंगा रैली में बाइक चलाते दिखे सीएम धामी - Tiranga Bike Rally Roorkee - TIRANGA BIKE RALLY ROORKEE

Tiranga Bike Rally of BJYM in Roorkee उत्तराखंड अभी से ही आजादी के जश्न में डूबा नजर आ रहा है. इसी कड़ी में रुड़की तिरंगा बाइक रैली निकाली गई. जिसमें सीएम पुष्कर धामी बाइक चलाते नजर आए. उनके पीछे बाइक पर सवार युवाओं का काफिला उमड़ पड़ा. हाथ में तिरंगा लिए हुए युवाओं ने 'भारत माता की जय' के नारे से पूरा माहौल देशभक्ति मय कर दिया.

Tiranga Bike Rally of BJYM in Roorkee
रुड़की में बाइक तिरंगा रैली (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 13, 2024, 9:32 PM IST

Updated : Aug 13, 2024, 10:36 PM IST

रुड़की में बाइक तिरंगा रैली (वीडियो- ETV Bharat)

रुड़की/नैनीताल/काशीपुर: रुड़की में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से भव्य तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया. स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ के मौके पर निकाली गई इस यात्रा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने हरी झंडी दिखाकर इस बाइक रैली की शुरुआत की. खास बात ये थी कि सीएम धामी खुद बाइक चलाते नजर आए.

इस रैली में बड़ी संख्या में बीजेपी प्रदेश, जिला, युवा पदाधिकारियों के अलावा आम नागरिकों ने भी हिस्सा लिया. रैली में सभी लोग बाइकों, स्कूटर, एक्टिवा पर तिरंगा झंडा लहराते हुए जाते नजर आए. सभी लोग 'वंदे मातरम' और 'जय हिंद' के नारे लगाते दिखे. रैली नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर महाराणा प्रताप चौक पर समाप्त हुई. रैली पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस रैली का उद्देश्य भारत देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखना है. साथ ही इसके लिए आम नागरिकों में जागरूकता को बढाना है. वहीं, बीजेपी जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि इस रैली के माध्यम से बीजेपी ने ये संदेश दिया कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए हमें एक साथ खड़े रहना होगा. वहीं, विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि इस रैली ने लोगों को देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने और एकता के साथ खड़े रहने के लिए प्रेरित किया है.

नैनीताल में बोले अजय भट्ट, तिरंगा यात्रा देश को जोड़ने का कर रही काम: नैनीताल में निकाली गई तिरंगा यात्रा हजारों लोगों ने प्रतिभाग किया. सांसद अजय भट्ट ने कहा तिरंगा यात्रा से देश को जोड़ने का काम किया जा रहा है. लोग जाति, धर्म, पार्टी को भूलकर तिरंगा यात्रा में प्रतिभा कर रहे हैं. उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा तिरंगा हमें आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है.

काशीपुर तिरंगा यात्रा में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी: काशीपुर में उधमसिंह नगर जिले के प्रभारी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने तिरंगा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया. इसमें उत्साहित कार्यकर्ताओं समेत युवाओं, स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि तिरंगा फहराने के बाद राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान बनाए रखना हम सबका सामूहिक कर्तव्य है. स्वतंत्रता दिवस उन वीर शहीदों को स्मरण करने के लिए समर्पित है, जिन्होंने भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है. तिरंगा एक भारत-श्रेष्ठ भारत का भी प्रतीक है.

ये भी पढ़ें-

रुड़की में बाइक तिरंगा रैली (वीडियो- ETV Bharat)

रुड़की/नैनीताल/काशीपुर: रुड़की में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से भव्य तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया. स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ के मौके पर निकाली गई इस यात्रा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने हरी झंडी दिखाकर इस बाइक रैली की शुरुआत की. खास बात ये थी कि सीएम धामी खुद बाइक चलाते नजर आए.

इस रैली में बड़ी संख्या में बीजेपी प्रदेश, जिला, युवा पदाधिकारियों के अलावा आम नागरिकों ने भी हिस्सा लिया. रैली में सभी लोग बाइकों, स्कूटर, एक्टिवा पर तिरंगा झंडा लहराते हुए जाते नजर आए. सभी लोग 'वंदे मातरम' और 'जय हिंद' के नारे लगाते दिखे. रैली नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर महाराणा प्रताप चौक पर समाप्त हुई. रैली पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस रैली का उद्देश्य भारत देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखना है. साथ ही इसके लिए आम नागरिकों में जागरूकता को बढाना है. वहीं, बीजेपी जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि इस रैली के माध्यम से बीजेपी ने ये संदेश दिया कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए हमें एक साथ खड़े रहना होगा. वहीं, विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि इस रैली ने लोगों को देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने और एकता के साथ खड़े रहने के लिए प्रेरित किया है.

नैनीताल में बोले अजय भट्ट, तिरंगा यात्रा देश को जोड़ने का कर रही काम: नैनीताल में निकाली गई तिरंगा यात्रा हजारों लोगों ने प्रतिभाग किया. सांसद अजय भट्ट ने कहा तिरंगा यात्रा से देश को जोड़ने का काम किया जा रहा है. लोग जाति, धर्म, पार्टी को भूलकर तिरंगा यात्रा में प्रतिभा कर रहे हैं. उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा तिरंगा हमें आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है.

काशीपुर तिरंगा यात्रा में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी: काशीपुर में उधमसिंह नगर जिले के प्रभारी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने तिरंगा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया. इसमें उत्साहित कार्यकर्ताओं समेत युवाओं, स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि तिरंगा फहराने के बाद राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान बनाए रखना हम सबका सामूहिक कर्तव्य है. स्वतंत्रता दिवस उन वीर शहीदों को स्मरण करने के लिए समर्पित है, जिन्होंने भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है. तिरंगा एक भारत-श्रेष्ठ भारत का भी प्रतीक है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 13, 2024, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.