ETV Bharat / state

महाराष्ट्र और झारखंड में बनेगी डबल इंजन की सरकार, केदारनाथ में होगी बीजेपी की ऐतिहासिक जीत, सीएम धामी का दावा - CM DHAMI KEDARNATH BYE ELECTION

हरियाणा की तरह महाराष्ट्र और झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनेगी. केदारनाथ में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होगी. यह बयान सीएम धामी ने दिया.

CM Pushkar Singh Dhami
सीएम पुष्कर सिंह धामी (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 19, 2024, 5:12 PM IST

Updated : Nov 19, 2024, 5:41 PM IST

देहरादून: केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर बुधवार 20 नवंबर को मतदान होना है. जिसे लेकर पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं. कल सुबह से उपचुनाव को लेकर वोटिंग शुरू हो जाएगी. जो शाम तक चलेगी. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने केदारनाथ उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया है. सीएम धामी का कहना है कि केदारनाथ में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होगी. इसके साथ ही हरियाणा की तरह ही महाराष्ट्र और झारखंड में भी डबल इंजन की सरकार बनेगी.

पीएम मोदी के नेतृत्व में केदारघाटी में हो रहे तमाम विकास कार्य: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में करीब 2000 करोड़ रुपए से केदार घाटी को दिव्य और भव्य बनाया जा रहा है. तमाम चरणों में काम किया जा रहा है. पूरे केदारघाटी में तमाम विकास के कार्य चल रहे हैं. साथ ही कहा कि केदार घाटी में जो आपदा आई थी, उसके बाद 750 करोड़ रुपए की योजनाएं स्वीकृत हुई हैं, जो धरातल पर उतर रही हैं.

सीएम धामी का बयान (वीडियो- ETV Bharat)

केदारनाथ में होगी बीजेपी की ऐतिहासिक जीत: केदारनाथ की जनता जानती है कि केदार घाटी में विकास का कार्य साल 2014 के बाद शुरू हुआ है. सीएम धामी ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में वे कई जगहों पर गए, जहां हजारों लोगों से उन्होंने मुलाकात की. जिसमें जनता बीजेपी का समर्थन कर रही है. केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की जनता का समर्थन इस ओर इशारा कर रहा है कि यह उपचुनाव बीजेपी जीतेगी और यह ऐतिहासिक जीत होगी.

हरियाणा की तरह महाराष्ट्र और झारखंड में बनेगी डबल इंजन की सरकार: हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार करने गए थे. जिसके सवाल पर सीएम धामी ने कहा कि हरियाणा में जिस तरह के नतीजे सामने आए हैं, वैसे ही नतीजे महाराष्ट्र और झारखंड में भी देखने को मिलेंगे. उन्होंने कहा कि जहां भी डबल इंजन की सरकार है, वहां विकास तेज गति से आगे बढ़ रहा है. लिहाजा, महाराष्ट्र और झारखंड में भी डबल इंजन की सरकार बनेगी और विकास रफ्तार पकड़ेगा.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर बुधवार 20 नवंबर को मतदान होना है. जिसे लेकर पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं. कल सुबह से उपचुनाव को लेकर वोटिंग शुरू हो जाएगी. जो शाम तक चलेगी. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने केदारनाथ उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया है. सीएम धामी का कहना है कि केदारनाथ में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होगी. इसके साथ ही हरियाणा की तरह ही महाराष्ट्र और झारखंड में भी डबल इंजन की सरकार बनेगी.

पीएम मोदी के नेतृत्व में केदारघाटी में हो रहे तमाम विकास कार्य: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में करीब 2000 करोड़ रुपए से केदार घाटी को दिव्य और भव्य बनाया जा रहा है. तमाम चरणों में काम किया जा रहा है. पूरे केदारघाटी में तमाम विकास के कार्य चल रहे हैं. साथ ही कहा कि केदार घाटी में जो आपदा आई थी, उसके बाद 750 करोड़ रुपए की योजनाएं स्वीकृत हुई हैं, जो धरातल पर उतर रही हैं.

सीएम धामी का बयान (वीडियो- ETV Bharat)

केदारनाथ में होगी बीजेपी की ऐतिहासिक जीत: केदारनाथ की जनता जानती है कि केदार घाटी में विकास का कार्य साल 2014 के बाद शुरू हुआ है. सीएम धामी ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में वे कई जगहों पर गए, जहां हजारों लोगों से उन्होंने मुलाकात की. जिसमें जनता बीजेपी का समर्थन कर रही है. केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की जनता का समर्थन इस ओर इशारा कर रहा है कि यह उपचुनाव बीजेपी जीतेगी और यह ऐतिहासिक जीत होगी.

हरियाणा की तरह महाराष्ट्र और झारखंड में बनेगी डबल इंजन की सरकार: हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार करने गए थे. जिसके सवाल पर सीएम धामी ने कहा कि हरियाणा में जिस तरह के नतीजे सामने आए हैं, वैसे ही नतीजे महाराष्ट्र और झारखंड में भी देखने को मिलेंगे. उन्होंने कहा कि जहां भी डबल इंजन की सरकार है, वहां विकास तेज गति से आगे बढ़ रहा है. लिहाजा, महाराष्ट्र और झारखंड में भी डबल इंजन की सरकार बनेगी और विकास रफ्तार पकड़ेगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 19, 2024, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.