देहरादून: लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न होने के बाद उत्तराखंड के नेताओ में दायित्व को लेकर होड़ मचनी शुरू हो गई है. संभावना जताई जा रही है कि लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ता या नेताओं को जल्द ही दायित्व से नवाजा जा सकता है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पहले ही इस बात को कह चुके हैं कि केंद्र सरकार के गठन के बाद संगठन स्तर पर दायित्वों को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. ऐसे में संभावना जताई जा रही है तमाम नेताओं को लाल बत्ती की सौगात जल्द मिल सकती है.
साल 2022 में धामी 2.0 की सरकार बनने के बाद से ही नेता दायित्व की आस लगाए बैठे हैं. कुछ महीनों पहले कुछ नेताओं को दायित्व दिया गया, इसके बाद दूसरे नेताओं और कार्यकर्ताओं की आंस बंधी है. संभावना जताई जा रही है कि विधानसभा उपचुनाव संपन्न होने और बूथ स्तरीय समीक्षा के बाद दायित्व बंटवारे की तैयारियां तेज हो जाएंगी.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा भले ही प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों को भाजपा ने जीत लिया हो लेकिन जीत की मार्जिन प्रतिशत कम होने चलते बूथ स्तरीय समीक्षा की जा रही है. कार्यकर्ता की पहचान बूथ से होती है. ऐसे में बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के पदाधिकारियों के बूथों की समीक्षा करने के बाद ही दायित्व बंटवारे पर संगठन विचार करेगा. दायित्वधारी बनाने में बूथ स्तरीय समीक्षा का भी बड़ा योगदान रहेगा. ऐसे में सम्मानित होने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मान जरूर मिलेगा.