हल्द्वानी: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बीजेपी नेताओं को गप्पूओं का पप्पू वाले बयान पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने पलटवार किया है. उनका कहना है कि कांग्रेस के पास अब न नेता है, न ही नेतृत्व है और ना ही नीति है. ऐसे में कांग्रेस के पास बोलने के लिए कुछ भी नहीं रह गया है. कांग्रेस अब विपक्ष की भूमिका भी नहीं निभा पा रही है.
कांग्रेस ने चुनाव में खड़े किए हाथ, मान चुकी हार: बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग इस चुनाव में हार मान चुके हैं. कांग्रेस के बड़े नेता कह रहे हैं कि उनके पास चुनाव लड़ने के लिए कुछ भी नहीं है और नेता टूट कर जा रहे हैं. इस बयान से साफ जाहिर हो रहा है कि कांग्रेस ने इस चुनाव में हाथ खड़े कर दिए हैं.
सुरेश जोशी ने हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि हरीश रावत पहले भी कह चुके हैं कि मैं भी पप्पू हूं. कांग्रेस इस समय इस स्थिति में आ चुकी है कि क्या करें और क्या ना करें? हरीश रावत कह रहे हैं कि हमारी पार्टी सुस्त पड़ गई है और हमारे पार्टी के नेता कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं. हरीश रावत पहले ही कह चुके हैं कि अपने पार्टी के नेता राहुल गांधी का पप्पू के नाम से प्रचार करेंगे. कांग्रेस का सूपड़ा इस बार साफ होने जा रहा है. 4 जून को मतगणना के दिन मत पेटियों में केवल कमल के फूल ही नजर आएंगे
वहीं, सुरेश जोशी हल्द्वानी बीजेपी कुमाऊं संभाग कार्यालय में केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड लगातार आगे बढ़ रहा है. आज उत्तराखंड की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरी तरह से विश्वास कर चुकी है, जिसका नतीजा है कि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी सभी सीटों पर जीत हासिल की थी और इस बार भी पांचों सीटों पर भारी मतों से जीत हासिल करने जा रही है.
उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तराखंड बनने के बाद केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही. जहां उत्तराखंड के लिए मिलने वाले ग्रीन बोनस तक भी बंद कर दिया. इसके अलावा विभिन्न योजनाओं को कांग्रेस सरकार ने बंद करने का काम किया. जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में बीजेपी सरकार आई, तब से उत्तराखंड के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई सौगात दे चुके हैं. जिसके चलते उत्तराखंड अब विकास की ओर लगातार बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें-