देहरादूनः उत्तराखंड में 31 जुलाई की रात केदारनाथ यात्रा पैदल मार्ग के भीमबली पड़ाव पर बादल फटने की घटना घटी. इसके बाद केदारनाथ धाम पैदल मार्ग कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया. जिस वजह से हजारों यात्री केदारघाटी में फंस गए. 1 अगस्त से लगातार इन यात्रियों को निकालने का काम जारी है. यात्रियों को एयरलिफ्ट और अन्य पैदल मार्गों से सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है. फिलहाल केदारनाथ धाम यात्रा रोक दी गई. हेली सेवाएं टिकट कैंसिल कर दिए गए हैं. लेकिन इसी बीच भाजपा नेता मदन कौशिक की एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें वह 2 अगस्त को केदारनाथ धाम में मौजूद नजर आ रहे हैं. इसके बाद तमाम तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
कांग्रेस ने सरकार को घेरा: कांग्रेस की तरफ से प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि उन्हें अपनी कांग्रेस की राजनीतिक यात्रा की व्यवस्था करने के लिए केदारनाथ जाना था. लेकिन 31 जुलाई की रात केदारनाथ पैदल मार्ग पर बादल फटने और मार्ग क्षतिग्रस्त होने की वजह से आई आपदा के कारण कांग्रेस को यात्रा रद्द करनी पड़ी. केदारनाथ के लिए पहले हेलीकॉप्टर की टिकट बुकिंग कार्रवाई थी. लेकिन आपदा के कारण हेली बुकिंग कैंसिल भी सरकार ने सुरक्षा के लिहाज से कैंसिल कर दी. लिहाजा, इस समय केदारनाथ यात्रा पूरी तरह से रोकी गई है. लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन कौशिक अपने पूरे परिवार के साथ केदारनाथ धाम के दर्शन कर रहे हैं, ये अचंभित है.
॥ जय बाबा केदारनाथ ॥
— Madan Kaushik (@madankaushikbjp) August 2, 2024
भगवान भोलेनाथ को समर्पित पवित्र श्रावण मास की शिवरात्रि के पावन पर्व पर श्री केदारनाथ धाम पहुँचकर बाबा केदार के दर्शन कर पूजा-अर्चना करने एवं उनका आशीर्वाद ग्रहण करने का परम सौभाग्य मिला।
बाबा केदार से समस्त देशवासियों एवं प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि,… pic.twitter.com/RPFEMtrYSz
कांग्रेस का तंज 'आपदा में अवसर': धस्माना करते हैं कि 'यह भाजपा नेताओं की रीति नीति को दर्शाता है कि वह कैसे आपदा को 'अवसर' बनाते हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से केदारनाथ यात्रा में हजारों यात्री इस वक्त परेशानियों से जूझ रहे हैं. उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए पूरा देश-प्रदेश दुआ कर रहा है. ऐसे समय में भाजपा के वरिष्ठ नेता केदारनाथ में अपने पूरे परिवार के साथ दर्शन कर रहे हैं. आखिर यह संभव कैसे हुआ? यह भी अपने आप में बड़ा सवाल है'.
बीकेटीसी ने नहीं दिया जवाब: वहीं, केदारनाथ धाम में चल रहे रेस्क्यू और मदन कौशिक के केदारनाथ दर्शन को लेकर बदरी-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने सिर्फ केदारनाथ रेस्क्यू के मामले में जवाब दिया. उन्होंने कहा केदारनाथ धाम में अभी हालात सामान्य हैं और वहां से लोगों को लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है. धाम में इस वक्त शासन-प्रशासन चुनौतियों का सामना कर रहा है. लगातार मौसम भी केदारनाथ में मुश्किलें खड़ा कर रहा है. वहीं मदन कौशिक के केदारनाथ धाम के दर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि, इस वक्त किसी भी तरह के दर्शन नहीं हो रहे हैं. केवल और केवल वहां फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के लिए मंदिर समिति भी शासन प्रशासन की मदद में जुटी हुई है.
एक तरफ कांग्रेस ने तय किया कि हम चॉपर हेलीकॉप्टर में नहीं जाएंगे क्योंकि चॉपर का इस्तेमाल रेस्क्यू ऑपरेशन में ही होना चाहिए, जितने समय हम 10 लोग जाते उतने समय में चॉपर से आने जाने में 20 अतिरिक्त प्रभावित लोगों की मदद की जा सकती है।
— Karan Mahara (@KaranMahara_INC) August 2, 2024
वहीं भाजपा के नेता और मदन कौशिक इत्यादि आज… https://t.co/J4uI3LtIpc pic.twitter.com/KQgIyAI7cz
मंत्री जी के संज्ञान में ही नहीं मामला: वहीं, धामी सरकार में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस मामले पर कहा कि, उन्हें इस मामले की कोई जानकारी ही नहीं है. यानी साफ है कि धामी सरकार या भाजपा संगठन से कोई भी इस मामले में कुछ भी कहना नहीं चाहता.
हेलीकॉप्टर का प्रयोग सिर्फ रेस्क्यू में: उधर उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन का कहना है कि, रेस्क्यू अभियान पूरी तरह से राज्य सरकार के हेलीकॉप्टरों पर ही निर्भर है. क्योंकि वायु सेवा के दो बड़े विमान MI-17 और चिनुक खराब मौसम की वजह से उतना ज्यादा मदद नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पांच हेलीकॉप्टर पूरी तरह से रेस्क्यू अभियान में लगे हुए हैं. इन्हें केवल और केवल रेस्क्यू कार्यों के लिए ही इस्तेमाल किया जा रहा है.
मदन कौशिक ने साधी चुप्पी: वहीं जब ईटीवी भारत ने खुद मदन कौशिक से इस बारे में जवाब लेने की कोशिश की तो उन्होंने इस मामले पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. हालांकि, बताया जा रहा है कि भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मदन कौशिक ने देहरादून से उत्तराखंड सिविल एविएशन की मदद से डायरेक्ट केदारनाथ धाम के लिए चॉपर बुक किया था.
ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि जब केदारनाथ धाम में इस वक्त पूरा शासन-प्रशासन और यात्री चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, तो भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन कौशिक आखिर कैसे केदारनाथ धाम के दर्शन अपने पूरे परिवार के साथ कर रहे हैं. लिहाजा, इस पूरे मामले पर कांग्रेस ने भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः केदारघाटी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे गढ़वाल सांसद, केंद्रीय मदद का दिलाया भरोसा
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ के हालातों पर सीएम धामी की हाईलेवल मीटिंग, गढ़वाल कमिश्नर को बनाया नोडल अधिकारी