हल्द्वानी: नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ यानी आंचल डेयरी ने दुग्ध उत्पादन के साथ ही अब शहद उत्पादन के क्षेत्र में भी कदम बढ़ाए हैं. उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन के प्रशासक और नैनीताल दुग्ध उत्पादन सरकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में आंचल शहद और 6 लीटर में दूध पैकिंग को लॉन्च किया.
इस मौके पर राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य परिषद के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने कहा कि सरकार दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है. सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दुग्ध उत्पादकों को मिल रहा है. जिसका नतीजा है कि प्रदेश में दुग्ध क्रांति के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और लोगों की आर्थिकी मजबूत हो रही है.
नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन दुग्ध उत्पादन के साथ-साथ अब पशुपालकों को मौन पालन के क्षेत्र में जोड़ने जा रहा है. जहां दुग्ध उत्पादकों द्वारा अब पशुपालन के साथ-साथ मौन पालन भी करेंगे और उनको मौन पालन को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड आंचल डेयरी द्वारा सभी तरह के उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे. साथ ही शहद की खरीद और मार्केटिंग का काम भी विभाग द्वारा किया जाएगा.
जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े दुग्ध उत्पादकों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके. उत्पादकों द्वारा तैयार किए जाने वाला शहद पूरी तरह से नेचुरल और ऑर्गेनिक शहद होगा. जो स्वाद और पौष्टिकता के साथ-साथ तीन फ्लेवर में उपलब्ध रहेंगे. इसके अलावा आंचल डेयरी द्वारा आज 6 लीटर पैकिंग में दूध का भी लॉन्च किया गया. मुकेश बोरा ने बताया कि अभी तक आंचल डेयरी द्वारा 1 किलो पैकिंग में दूध उपलब्ध करता था. लेकिन बाजारों में बड़े पैकिंग की मांग को देखते हुए 6 लीटर में दूध पैकिंग किया गया है. जिसकी मार्केट में भारी मांग है और लोगों को आसानी से उपलब्ध भी हो जाएगा. वहीं इस मौके पर आंचल डेयरी से जुड़े कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ें-चारधाम यात्रा मार्ग पर यात्रियों को भाए आंचल डेयरी के प्रोडक्ट, बिक्री बढ़ने से फेडरेशन में खुशी