UP Weather Update: लखनऊः उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बाद अब बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हुई बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा के तेज रफ्तार से हवा भी चल रही है. बारिश व हवा चलने से ज्यादातर जिलों से लू गायब हो चुकी है. मौसम विभाग ने आज भी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो मानसून सोनभद्र तक पहुंच चुका है. यूपी के ज्यादातर जिलों में पहुंचने में इसे दो से तीन दिन लग सकते हैं.
लखनऊ में बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव. (photo credit: etv bharat) बीते 24 घंटे में इन जिलों में हुई बारिश
सोमवार को राजधानी लखनऊ में 7 मिलीमीटर, बाराबंकी में 5, गोरखपुर में 3, वाराणसी में 14, बिजनौर में 4, मुरादाबाद में 9, अलीगढ़ में 10 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई, वहीं मेरठ, आगरा, बरेली, बस्ती, बहराइच, हरदोई, कानपुर देहात में भी गरज चमक के साथ बारिश रिकार्ड की गई.
गरज चमक के साथ आज इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, अंबेडकर नगर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर .
बारिश आते ही यूपी के ज्यादातर जिलों को भीषण गर्मी से मिली निजात. (photo credit: etv bharat) इन जिलों में आंधी चलने की संभावना गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रवस्ती, बहराइच, अंबेडकर नगर चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, औरैया, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी व ललितपुर.प्रमुख शहरों के तापमान पर एक नजरलखनऊः राजधानी लखनऊ में सोमवार को सुबह के समय आसमान साफ रहे तेज धूप निकली. दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और चारों ओर बादल छा गए. तेज रफ्तार हवा चलने के साथ ही कुछ इलाकों में जोरदार बारिश शुरू हो गई. सुबह के समय तेज धूप निकलने के कारण भीषण उमस वाली गर्मी से बारिश होने पर निजात मिली. देर शाम तक हवा चलने से मौसम सुहाना बना रहा. सोमवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 38 व न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.कानपुर नगरः कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस कम है.गोरखपुरः गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है.वाराणसीः वाराणसी में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है.प्रयागराजः प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.मेरठः मेरठ में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.आगराः आगरा में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किए गए जो की सामान्य है.मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि मानसून सोनभद्र तक आ गया है. आने वाले दो से तीन दिनों में यूपी के ज्यादातर जिलों में पहुंच जाएगा. 26 जून से पूर्वी उत्तर प्रदेश जबकि 27 जून से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वर्षा में वृद्धि होगी. लखनऊ में भी 25 जून के बाद वर्षा में तेजी आएगी.ये भी पढे़ंः हे राम! पहली ही बारिश में टपकने लगी राम मंदिर की छत; गर्भगृह के सामने जलभराव, मुख्य पुजारी ने उठाए सवाल ये भी पढ़ेंः राधा रानी विवाद : कथावाचक प्रदीप मिश्रा के खिलाफ संतों की महापंचायत; ब्रज आने पर लगाया प्रतिबंध