ETV Bharat / state

सुल्तानपुर में ज्वैलर्स के यहां 2 करोड़ की डकैती का नया VIDEO; 4 मिनट में भरे 2 बड़े बैग, STF ने संदिग्धों को उठाया - Sultanpur Majorganj robbery - SULTANPUR MAJORGANJ ROBBERY

ज्वैलर्स के यहां 2 करोड़ की डकैती के मामले में टीमें सरगर्मी से बदमाशों की तलाश में जुटी है. वहीं डकैती का एक दूसरा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें 5 बदमाश बेखौफ होकर जेवरातों से भरा बैग लेकर भागते नजर आ रहे हैं.

सीसीटीवी फुटेज में नजर आए बेखौफ बदमाश.
सीसीटीवी फुटेज में नजर आए बेखौफ बदमाश. (Photo Credit; CCTV)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 29, 2024, 8:53 AM IST

Updated : Aug 30, 2024, 8:43 AM IST

सुल्तानपुर : मेजरगंज इलाके में बुधवार की दोपहर 12.30 बजे बाइक सवार 5 बदमाश भरत जी सोनी की दुकान में घुस गए थे. बदमाशों ने तमंचा दिखाकर 2 करोड़ के सोने-चांदी के जेवरात और रुपये लूट लिए थे. इसके बाद वे बैग में जेवर-रुपये भरकर फरार हो गए थे. घटना के दिन दुकान के अंदर का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. इसमें बदमाशा दुकान के अंदर सामान समेटते दिखाई दे रहे थे. वहीं कुछ देर बाद 4 मिनट 5 सेकेंड का एक दूसरा फुटेज भी सामने आया. यह फुटेज दुकान के बाहर का है. इसमें में नकाबपोश बदमाश बाइक खड़ी कर दुकान में जाते और बैग में जेवरात लेकर भागते दिखाई दे रहे हैं. घटना के खुलासे के लिए पुलिस की 6 टीमें लगाई गईं हैं. एसटीएफ समेत पुलिस ने आसपास के जिलों में पूरी रात छापेमारी की. कुछ संदिग्धों को उठाया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. टीम को कुछ अहम सुराग मिले हैं.

सुल्तानपुर में डकैती का नया वीडियो भी आया सामने. (Video Credit; CCTV)

बुधवार को दिनदहाड़े कोतवाली नगर के चौक से सटे मेजरगंज में ज्वैलर्स भरत सोनी की दुकान में घुसकर नकाबपोश बदमाश जेवरात-नकदी लेकर फरार हो गए थे. दो बाइक पर आए 5 बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था. लुटेरे नेशनल सिनेमा रोड से होकर भागे थे. दोपहर बाद आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार सुल्तानपुर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचकर उन्होंने जांच किया. उन्होंने रात में इसी इलाके में कैंप भी किया. घटना को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा था.

अयोध्या-अमेठी में रातभर छापेमारी : यूपी एसटीएफ की टीम अंधेरा होने के बाद पहुंची. रात 9:30 बजे एडीजी लखनऊ कोतवाली नगर पहुंचे. यहां आईजी व एसपी के साथ उन्होंने करीब 50 मिनट मीटिंग की. वे भी यहां कैंप कर रहे हैं. एसटीएफ के साथ अयोध्या, सुल्तानपुर व अमेठी की पुलिस टीम रात भर छापेमारी करती रही. कई संदिग्ध सुल्तानपुर व अमेठी से उठाए गए हैं. सूत्रों की माने से एक फाइनेंस कंपनी से जुड़े व्यक्ति को भी टीम ने उठाकर पूछताछ की है.

अब पढ़िए क्या है दूसरे सीसीटीवी फुटेज में : घटना का 4 मिनट 5 सेकेंड का दूसरा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें एक बाइक पर दो जबकि दूसरी बाइक पर 3 नकाबपोश बदमाश दुकान के बाहर बाइक खड़ी करते नजर आ रहे हैं. पहले एक बदमाश दुकान के अंदर दाखिल होता है, इसके बाद उसके पीछे तीन और पहुंच जाते हैं. इसके बाद हेलमेट पहने एक और बदमाश अंदर जाता है. सभी बदमाशों के अंदर पहुंचते ही मुंह पर लाल गमछा बांधे एक बदमाश तेजी से बाहर आकर बाइक की डिग्गी से झोला निकालता है. बगल की दुकान से गुलाबी शर्ट पहने एक शख्स अनहोनी की आशंका पर बाहर निकलता है.

वह दुकान के सामने जाकर माजरा जानने की कोशिश करता है. इसके बाद ज्वैलर्स से सटी इसी दुकान से अन्य लोग भी जिस दुकान में अंदर लूट हो रही होती है, उसके सामने पहुंचते हैं. बाहर से ही देखकर सभी लौट आते हैं. इसके बाद दो अन्य लोग ताक-झांक करने की कोशिश करते हैं. इसी दौरान एक बदमाश बाहर निकलता है. वह बाइक को स्टार्ट करता है. इसके बाद साथियों का इंतजार करता है.

इसके बाद एक बदमाश जेवरात-नकदी से भरा झोला लेकर उसकी बाइस पर बैठ जाता है. इसके बाद हेलमेट-मगछा पहने दूसरा बदमाशा भारी बैग को खींचकर बाइक तक लेकर जाता है. इस बीच दूसरी बाइक पर बैग के साथ पीछे बैठा बदमाश उतरकर भारी बैग को उसकी बाइक पर पीछे रख देता है. इस बीच तीसरा बदमाश बाहर निकलता है. कुछ ही देर में सभी बदमाश बैग लेकर फरार हो जाते हैं. इसके बाद दुकानदार शोर मचाते हुए उनके पीछे भागता है.

घटना से पहले रेकी, नजदीकी के शामिल होने की आशंका : वहीं घटना के पीछे ज्वैलर्स के किसी नजदीकी के मिले होने की आशंका है. घटना से पहले रेकी किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है. पुलिस-एसटीएफ की टीमें लगातार बदमाशों की सुरागरसी करने में जुटी हैं. अफसर लगातार टीमों केस से जुड़े अपडेट ले रहे हैं. पुलिस की नजर करीबियों पर भी है. पुलिस की जांच हर उस एंगल पर आगे बढ़ रही है, जिसके जरिए बदमाशों तक पहुंचा जा सकता है.

...तो पकड़ लिए जाते बदमाश :वहीं घटना के बाद आसपास के दुकानदार भी हैरान हैं. डकैती के दौरान उन्होंने कुछ सतर्कता जरूर दिखाई, दुकान के सामने तक कई बार पहुंचे भी लेकिन हालात को भांपने में नाकाम रहे. अगर उन्हें दुकान के अंदर हो रही डकैती के बारे में सही अंदाजा लग गया होता तो वे पुलिस को कॉल कर सकते थे, इससे बदमाश मौके पर ही पकड़ लिए जाते.

अजय राय पहुंचे पीड़ित ज्वेलर्स से मिलने: करोड़ो की डकैती मामले से राजनीति गर्मा गई है. कल ही सपा के राष्ट्रीय अध्य्क्ष अखिलेश यादव ने X पर योगी सरकार पर निशान साधा था. उसी कड़ी में गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पीड़ित व्यापारी के पास पहुंचे. उन्होंने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया.

यह भी पढ़ें : देखें VIDEO; सुल्तानपुर में ज्वैलर्स के यहां 2 करोड़ की डकैती, नकाब-हेलमेट पहन घुसे 5 लुटेरे, सोना-चांदी-कैश लेकर फरार, एडीजी जोन पहुंचे

सुल्तानपुर : मेजरगंज इलाके में बुधवार की दोपहर 12.30 बजे बाइक सवार 5 बदमाश भरत जी सोनी की दुकान में घुस गए थे. बदमाशों ने तमंचा दिखाकर 2 करोड़ के सोने-चांदी के जेवरात और रुपये लूट लिए थे. इसके बाद वे बैग में जेवर-रुपये भरकर फरार हो गए थे. घटना के दिन दुकान के अंदर का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. इसमें बदमाशा दुकान के अंदर सामान समेटते दिखाई दे रहे थे. वहीं कुछ देर बाद 4 मिनट 5 सेकेंड का एक दूसरा फुटेज भी सामने आया. यह फुटेज दुकान के बाहर का है. इसमें में नकाबपोश बदमाश बाइक खड़ी कर दुकान में जाते और बैग में जेवरात लेकर भागते दिखाई दे रहे हैं. घटना के खुलासे के लिए पुलिस की 6 टीमें लगाई गईं हैं. एसटीएफ समेत पुलिस ने आसपास के जिलों में पूरी रात छापेमारी की. कुछ संदिग्धों को उठाया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. टीम को कुछ अहम सुराग मिले हैं.

सुल्तानपुर में डकैती का नया वीडियो भी आया सामने. (Video Credit; CCTV)

बुधवार को दिनदहाड़े कोतवाली नगर के चौक से सटे मेजरगंज में ज्वैलर्स भरत सोनी की दुकान में घुसकर नकाबपोश बदमाश जेवरात-नकदी लेकर फरार हो गए थे. दो बाइक पर आए 5 बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था. लुटेरे नेशनल सिनेमा रोड से होकर भागे थे. दोपहर बाद आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार सुल्तानपुर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचकर उन्होंने जांच किया. उन्होंने रात में इसी इलाके में कैंप भी किया. घटना को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा था.

अयोध्या-अमेठी में रातभर छापेमारी : यूपी एसटीएफ की टीम अंधेरा होने के बाद पहुंची. रात 9:30 बजे एडीजी लखनऊ कोतवाली नगर पहुंचे. यहां आईजी व एसपी के साथ उन्होंने करीब 50 मिनट मीटिंग की. वे भी यहां कैंप कर रहे हैं. एसटीएफ के साथ अयोध्या, सुल्तानपुर व अमेठी की पुलिस टीम रात भर छापेमारी करती रही. कई संदिग्ध सुल्तानपुर व अमेठी से उठाए गए हैं. सूत्रों की माने से एक फाइनेंस कंपनी से जुड़े व्यक्ति को भी टीम ने उठाकर पूछताछ की है.

अब पढ़िए क्या है दूसरे सीसीटीवी फुटेज में : घटना का 4 मिनट 5 सेकेंड का दूसरा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें एक बाइक पर दो जबकि दूसरी बाइक पर 3 नकाबपोश बदमाश दुकान के बाहर बाइक खड़ी करते नजर आ रहे हैं. पहले एक बदमाश दुकान के अंदर दाखिल होता है, इसके बाद उसके पीछे तीन और पहुंच जाते हैं. इसके बाद हेलमेट पहने एक और बदमाश अंदर जाता है. सभी बदमाशों के अंदर पहुंचते ही मुंह पर लाल गमछा बांधे एक बदमाश तेजी से बाहर आकर बाइक की डिग्गी से झोला निकालता है. बगल की दुकान से गुलाबी शर्ट पहने एक शख्स अनहोनी की आशंका पर बाहर निकलता है.

वह दुकान के सामने जाकर माजरा जानने की कोशिश करता है. इसके बाद ज्वैलर्स से सटी इसी दुकान से अन्य लोग भी जिस दुकान में अंदर लूट हो रही होती है, उसके सामने पहुंचते हैं. बाहर से ही देखकर सभी लौट आते हैं. इसके बाद दो अन्य लोग ताक-झांक करने की कोशिश करते हैं. इसी दौरान एक बदमाश बाहर निकलता है. वह बाइक को स्टार्ट करता है. इसके बाद साथियों का इंतजार करता है.

इसके बाद एक बदमाश जेवरात-नकदी से भरा झोला लेकर उसकी बाइस पर बैठ जाता है. इसके बाद हेलमेट-मगछा पहने दूसरा बदमाशा भारी बैग को खींचकर बाइक तक लेकर जाता है. इस बीच दूसरी बाइक पर बैग के साथ पीछे बैठा बदमाश उतरकर भारी बैग को उसकी बाइक पर पीछे रख देता है. इस बीच तीसरा बदमाश बाहर निकलता है. कुछ ही देर में सभी बदमाश बैग लेकर फरार हो जाते हैं. इसके बाद दुकानदार शोर मचाते हुए उनके पीछे भागता है.

घटना से पहले रेकी, नजदीकी के शामिल होने की आशंका : वहीं घटना के पीछे ज्वैलर्स के किसी नजदीकी के मिले होने की आशंका है. घटना से पहले रेकी किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है. पुलिस-एसटीएफ की टीमें लगातार बदमाशों की सुरागरसी करने में जुटी हैं. अफसर लगातार टीमों केस से जुड़े अपडेट ले रहे हैं. पुलिस की नजर करीबियों पर भी है. पुलिस की जांच हर उस एंगल पर आगे बढ़ रही है, जिसके जरिए बदमाशों तक पहुंचा जा सकता है.

...तो पकड़ लिए जाते बदमाश :वहीं घटना के बाद आसपास के दुकानदार भी हैरान हैं. डकैती के दौरान उन्होंने कुछ सतर्कता जरूर दिखाई, दुकान के सामने तक कई बार पहुंचे भी लेकिन हालात को भांपने में नाकाम रहे. अगर उन्हें दुकान के अंदर हो रही डकैती के बारे में सही अंदाजा लग गया होता तो वे पुलिस को कॉल कर सकते थे, इससे बदमाश मौके पर ही पकड़ लिए जाते.

अजय राय पहुंचे पीड़ित ज्वेलर्स से मिलने: करोड़ो की डकैती मामले से राजनीति गर्मा गई है. कल ही सपा के राष्ट्रीय अध्य्क्ष अखिलेश यादव ने X पर योगी सरकार पर निशान साधा था. उसी कड़ी में गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पीड़ित व्यापारी के पास पहुंचे. उन्होंने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया.

यह भी पढ़ें : देखें VIDEO; सुल्तानपुर में ज्वैलर्स के यहां 2 करोड़ की डकैती, नकाब-हेलमेट पहन घुसे 5 लुटेरे, सोना-चांदी-कैश लेकर फरार, एडीजी जोन पहुंचे

Last Updated : Aug 30, 2024, 8:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.