ETV Bharat / state

चुनाव के बाद एक बार फिर एक्शन में योगी की पुलिस; 15 दिनों में 2 अपराधियों को किया ढेर और 96 को लंगड़ा - UP POLICE ENCOUNTER - UP POLICE ENCOUNTER

लोकसभा चुनाव खत्म होते ही उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. लगातार मुठभेड़ और कुर्की की जा रही है. सिर्फ 15 दिन में 100 से अधिक अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है.

अपराधियों पर यूपी पुलिस कर रही ताबड़तोड़ कार्रवाई.
अपराधियों पर यूपी पुलिस कर रही ताबड़तोड़ कार्रवाई. (प्रतीकात्मक तस्वीर.)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 20, 2024, 7:51 PM IST

लखनऊ: लोक सभा चुनाव के नतीजों के बाद एक बार फिर से यूपी पुलिस एक्शन में आ चुकी है. बीते 15 दिनों में 79 मुठभेड़ में दो कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर किया है. जबकि 96 अपराधियों का हाफ एनकाउंटर यानि लंगड़ा किया है. सरकार के प्रवक्ता गुरुवार को यह जानकारी जानकारी दी कि 4 से 19 जून के बीच लगातार मुठभेड़ हुए हैं. मुठभेड़ के दौरान अबतक 139 बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. हालांकि इन मुठभेड़ों के दौरान सात पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. 15 दिनों में सिपाही गैंग और मूंछ गिरोह के ऊपर बड़ी कार्रवाई की गई है.



माफिया विजय मिश्रा को हुई सजा
डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि राज्य स्तर के चिह्नित 68 माफिया गैंग के सदस्य व सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. अब तक अलग-अलग माफिया गिरोह के 9 सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इनमें से तीन की गिरफ्तारी की जा चुकी है, जबकि 1 के खिलाफ गैंगेस्टर और 2 के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. इसके अलावा भदोही के माफिया विजय मिश्रा के खिलाफ विचाराधीन अभियोग में न्यायालय में मजबूत पैरवी करते हुए बीते 13 जून को सजा दिलाई गई है. इसके अलावा मुजफ्फरनगर का 50 हजार फरार इनामिया माफिया विनय त्यागी उर्फ टिंकू भी गिरफ्तार हुआ है.



पप्पू स्मार्ट अरेस्ट, प्रशांत और निलेश ढेर
डीजीपी ने बताया कि कानपुर के सऊद अख्तर गैंग का शातिर अपराधी और 25 हजार इनामिया आसिफ उर्फ पप्पू स्मार्ट को भी इन दिनों में ही गिरफ्तार किया गया है. यही नहीं अंबेडकरनगर के अजय सिंह उर्फ सिपाही गैंग के सक्रिय सदस्य उत्कर्ष सिंह को भी एसटीएफ ने दबोचा है. उत्कर्ष पर भी 25 हजार का इनाम घोषित था. इसके साथ ही मुजफ्फरनगर के कुख्यात माफिया सुशील उर्फ मूंछ की 4.4570 हेक्टेयर जमीन को कुर्क किया गया है, जिसकी कीमत साढ़े चार करोड़ रुपए आंकी गई है. पुलिस मुठभेड़ में जौनपुर के कुख्यात प्रशांत सिंह उर्फ प्रिंस और मुजफ्फरनगर के दुर्दांत निलेश राय को ढेर किया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें- हाईवे पर यात्रियों को करते थे टारगेट, चेकिंग के दौरान पुलिस ने रोका तो कर दी फायरिंग, मुठभेड़ में दो गिरफ्तार

लखनऊ: लोक सभा चुनाव के नतीजों के बाद एक बार फिर से यूपी पुलिस एक्शन में आ चुकी है. बीते 15 दिनों में 79 मुठभेड़ में दो कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर किया है. जबकि 96 अपराधियों का हाफ एनकाउंटर यानि लंगड़ा किया है. सरकार के प्रवक्ता गुरुवार को यह जानकारी जानकारी दी कि 4 से 19 जून के बीच लगातार मुठभेड़ हुए हैं. मुठभेड़ के दौरान अबतक 139 बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. हालांकि इन मुठभेड़ों के दौरान सात पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. 15 दिनों में सिपाही गैंग और मूंछ गिरोह के ऊपर बड़ी कार्रवाई की गई है.



माफिया विजय मिश्रा को हुई सजा
डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि राज्य स्तर के चिह्नित 68 माफिया गैंग के सदस्य व सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. अब तक अलग-अलग माफिया गिरोह के 9 सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इनमें से तीन की गिरफ्तारी की जा चुकी है, जबकि 1 के खिलाफ गैंगेस्टर और 2 के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. इसके अलावा भदोही के माफिया विजय मिश्रा के खिलाफ विचाराधीन अभियोग में न्यायालय में मजबूत पैरवी करते हुए बीते 13 जून को सजा दिलाई गई है. इसके अलावा मुजफ्फरनगर का 50 हजार फरार इनामिया माफिया विनय त्यागी उर्फ टिंकू भी गिरफ्तार हुआ है.



पप्पू स्मार्ट अरेस्ट, प्रशांत और निलेश ढेर
डीजीपी ने बताया कि कानपुर के सऊद अख्तर गैंग का शातिर अपराधी और 25 हजार इनामिया आसिफ उर्फ पप्पू स्मार्ट को भी इन दिनों में ही गिरफ्तार किया गया है. यही नहीं अंबेडकरनगर के अजय सिंह उर्फ सिपाही गैंग के सक्रिय सदस्य उत्कर्ष सिंह को भी एसटीएफ ने दबोचा है. उत्कर्ष पर भी 25 हजार का इनाम घोषित था. इसके साथ ही मुजफ्फरनगर के कुख्यात माफिया सुशील उर्फ मूंछ की 4.4570 हेक्टेयर जमीन को कुर्क किया गया है, जिसकी कीमत साढ़े चार करोड़ रुपए आंकी गई है. पुलिस मुठभेड़ में जौनपुर के कुख्यात प्रशांत सिंह उर्फ प्रिंस और मुजफ्फरनगर के दुर्दांत निलेश राय को ढेर किया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें- हाईवे पर यात्रियों को करते थे टारगेट, चेकिंग के दौरान पुलिस ने रोका तो कर दी फायरिंग, मुठभेड़ में दो गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें-कौशांबी में लूट का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, पैर में लगी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.