ETV Bharat / state

मंदिर के पुजारी को बंधक बनाकर लूट, मूर्ति से सोने के कुंडल समेत अन्य सामान उठा ले गए बदमाश - Meerut Jharkhandi temple loot - MEERUT JHARKHANDI TEMPLE LOOT

मेरठ के जानी इलाके में बदमाशों ने एक मंदिर में पुजारी को बंधक बनाकर लूट की. ग्रामीणों ने घटना पर नाराजगी जताई है. उन्होंने जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है. पुलिस बदमाशों का सुराग लगा रही है.

पुलिस ने पुजारी से ली घटना की जानकारी.
पुलिस ने पुजारी से ली घटना की जानकारी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 14, 2024, 9:46 AM IST

मेरठ : जानी थाना क्षेत्र के कुराली गांव में मंगलवार की रात बदमाशों ने झारखंडी मंदिर पर धावा बोल दिया. हथियारों से लैस बदमाशों ने मंदिर के पुजारी को बंधक बनाकर भगवान शिव की मूर्ति से सोने के कुंडल, दानपात्र, घंटा, बैट्री, इनवर्टर, एम्प्लीफायर समेत अन्य सामान लूट लिया. लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

जानी थाना क्षेत्र के कुराली गांव में झारखंडी मंदिर है. यहां पर रात में पुजारी रहते है. मंगलवार की रात पुजारी मंदिर परिसर में सोया था. इस दौरान हथियारों से लैस बदमाशों आ धमके. उन्होंने पुजारी के हाथ-पैर बांध दिए. इसके बाद मंदिर से भगवान शिव की मूर्ति से सोने के कुंडल, घंटा, बैट्री, इनवर्टर, दानपात्र आदि लूट ले गए.

घटना के बाद बदमाश फरार हो गया. इसके बाद प्रयास के बाद पुजारी ने खुद को बंधन मुक्त किया. इसके बाद घटना की जानकारी गांव के लोगों को दी. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण, पुजारी को साथ लेकर थाने पहुंचे. बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पुजारी से पूरे मामले की जानकारी ली.

जानी थाना प्रभारी प्रजन्न त्यागी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मंदिर में चोरी की घटना की पुष्टि हुई है. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उन्हें जल्द से जल्द पकड़ने के लिए टीमों को सक्रिय कर दिया है. वहीं घटना से ग्रामीणों में नाराजगी है. उनका कहना है कि मंदिर में इस तरह की घटना बर्दाश्त करने लायक नहीं है.

यह भी पढ़ें : गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे; रूट में बदलाव, यूपी समेत 3 राज्यों को मिलेगा फायदा, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे भी होगा लिंक, दिल्ली जाना होगा आसान

मेरठ : जानी थाना क्षेत्र के कुराली गांव में मंगलवार की रात बदमाशों ने झारखंडी मंदिर पर धावा बोल दिया. हथियारों से लैस बदमाशों ने मंदिर के पुजारी को बंधक बनाकर भगवान शिव की मूर्ति से सोने के कुंडल, दानपात्र, घंटा, बैट्री, इनवर्टर, एम्प्लीफायर समेत अन्य सामान लूट लिया. लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

जानी थाना क्षेत्र के कुराली गांव में झारखंडी मंदिर है. यहां पर रात में पुजारी रहते है. मंगलवार की रात पुजारी मंदिर परिसर में सोया था. इस दौरान हथियारों से लैस बदमाशों आ धमके. उन्होंने पुजारी के हाथ-पैर बांध दिए. इसके बाद मंदिर से भगवान शिव की मूर्ति से सोने के कुंडल, घंटा, बैट्री, इनवर्टर, दानपात्र आदि लूट ले गए.

घटना के बाद बदमाश फरार हो गया. इसके बाद प्रयास के बाद पुजारी ने खुद को बंधन मुक्त किया. इसके बाद घटना की जानकारी गांव के लोगों को दी. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण, पुजारी को साथ लेकर थाने पहुंचे. बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पुजारी से पूरे मामले की जानकारी ली.

जानी थाना प्रभारी प्रजन्न त्यागी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मंदिर में चोरी की घटना की पुष्टि हुई है. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उन्हें जल्द से जल्द पकड़ने के लिए टीमों को सक्रिय कर दिया है. वहीं घटना से ग्रामीणों में नाराजगी है. उनका कहना है कि मंदिर में इस तरह की घटना बर्दाश्त करने लायक नहीं है.

यह भी पढ़ें : गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे; रूट में बदलाव, यूपी समेत 3 राज्यों को मिलेगा फायदा, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे भी होगा लिंक, दिल्ली जाना होगा आसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.