ETV Bharat / state

मेरठ में अवंतीबाई लोधी की शोभायात्रा में बच्चे पर गिरा DJ, दो समुदायों में पथराव-हंगामा, कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची - Meerut two communities uproar

मेरठ में अवंतीबाई लोधी की शोभायात्रा के दौरान एक बच्चे पर डीजे का कॉलम गिरने से वह घायल हो गया. इसे लेकर दो समुदायों के लोग आपस में भिड़ गए. कुछ ही देर में कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लोगों को शांत कराया.

मेरठ में दो समुदायों के बीच हंगामा हो गया.
मेरठ में दो समुदायों के बीच हंगामा हो गया. (यह भी पढ़ें :)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 17, 2024, 7:06 AM IST

Updated : Aug 17, 2024, 8:16 AM IST

पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करा दिया. (Video Credit; ETV Bharat)

मेरठ : थाना देहली गेट इलाके में शोभायात्रा से लौट रहे डीजे का कॉलम एक बच्चे के ऊपर गिर गया. इससे वह घायल हो गया. घटना के बाद दो समुदायों में हंगामा हो गया. घटना शुक्रवार रात की है. जुम्मेरात होने की वजह से मामले ने तूल पकड़ लिया. पथराव भी हुआ. कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. घायल बच्चे को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया. इसके बाद दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया.

शुक्रवार के रानी अवंतीबाई लोधी की जयंती थी. समाज के लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली पर डीजे रखकर शोभायात्रा निकाल रहे थे. शोभायात्रा के बाद रात में डीजे वाला वाहन वापस जा रहा था. इस दौरान डीजे का कॉलम वहां खड़े 10 साल के बच्चे पर गिर गया. इससे उसके सिर में चोट आ गई. जहां घटना हुई उसके पास ही खैननगर में होज वाली मस्जिद में जुम्मेरात की नमाज चल रही थी. इससे मौके पर तुरंत ही भीड़ जुट गई. मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण वहां खड़े लोग आक्रोशित हो गए. दोनों पक्षों में पत्थरबाजी भी हुई.

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्ताल भिजवाया गया. एसपी सिटी ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. घायल बच्चे के पिता का कहना है कि बच्चा नमाज पढ़ने के बाद डीजे की आवाज सुनकर सड़क पर आ गया था. उन्हें बाद में लोगों से जानकारी मिली कि उनका बच्चा घायल हो गया है.

एसपी सिटी ने बताया कि दो पक्षों में विवाद की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. क्षेत्र में शांति कायम है सभी को वापस घर भेज दिया गया है. वहीं पुलिस की ओर से एहतियातन बाजार भी बंद कराने की बात सामने आ रही है. दूसरी ओर हादसे के बाद दूसरे समुदाय पर डीजे तोड़ने का भी आरोप लगा है. डीजे वाले पर भी अफवाह फैलाने का आरोप लगा है. दूसरे समुदाय का आरोप है नमाज के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था.

यह भी पढ़ें : गरीब रथ एक्सप्रेस में बढ़ीं 508 सीटें; लखनऊ से भोपाल-रायपुर की ट्रेन में अब मिलेगी कन्फर्म सीट, लगेंगे LHB कोच

पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करा दिया. (Video Credit; ETV Bharat)

मेरठ : थाना देहली गेट इलाके में शोभायात्रा से लौट रहे डीजे का कॉलम एक बच्चे के ऊपर गिर गया. इससे वह घायल हो गया. घटना के बाद दो समुदायों में हंगामा हो गया. घटना शुक्रवार रात की है. जुम्मेरात होने की वजह से मामले ने तूल पकड़ लिया. पथराव भी हुआ. कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. घायल बच्चे को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया. इसके बाद दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया.

शुक्रवार के रानी अवंतीबाई लोधी की जयंती थी. समाज के लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली पर डीजे रखकर शोभायात्रा निकाल रहे थे. शोभायात्रा के बाद रात में डीजे वाला वाहन वापस जा रहा था. इस दौरान डीजे का कॉलम वहां खड़े 10 साल के बच्चे पर गिर गया. इससे उसके सिर में चोट आ गई. जहां घटना हुई उसके पास ही खैननगर में होज वाली मस्जिद में जुम्मेरात की नमाज चल रही थी. इससे मौके पर तुरंत ही भीड़ जुट गई. मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण वहां खड़े लोग आक्रोशित हो गए. दोनों पक्षों में पत्थरबाजी भी हुई.

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्ताल भिजवाया गया. एसपी सिटी ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. घायल बच्चे के पिता का कहना है कि बच्चा नमाज पढ़ने के बाद डीजे की आवाज सुनकर सड़क पर आ गया था. उन्हें बाद में लोगों से जानकारी मिली कि उनका बच्चा घायल हो गया है.

एसपी सिटी ने बताया कि दो पक्षों में विवाद की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. क्षेत्र में शांति कायम है सभी को वापस घर भेज दिया गया है. वहीं पुलिस की ओर से एहतियातन बाजार भी बंद कराने की बात सामने आ रही है. दूसरी ओर हादसे के बाद दूसरे समुदाय पर डीजे तोड़ने का भी आरोप लगा है. डीजे वाले पर भी अफवाह फैलाने का आरोप लगा है. दूसरे समुदाय का आरोप है नमाज के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था.

यह भी पढ़ें : गरीब रथ एक्सप्रेस में बढ़ीं 508 सीटें; लखनऊ से भोपाल-रायपुर की ट्रेन में अब मिलेगी कन्फर्म सीट, लगेंगे LHB कोच

Last Updated : Aug 17, 2024, 8:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.