मेरठ : थाना देहली गेट इलाके में शोभायात्रा से लौट रहे डीजे का कॉलम एक बच्चे के ऊपर गिर गया. इससे वह घायल हो गया. घटना के बाद दो समुदायों में हंगामा हो गया. घटना शुक्रवार रात की है. जुम्मेरात होने की वजह से मामले ने तूल पकड़ लिया. पथराव भी हुआ. कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. घायल बच्चे को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया. इसके बाद दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया.
शुक्रवार के रानी अवंतीबाई लोधी की जयंती थी. समाज के लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली पर डीजे रखकर शोभायात्रा निकाल रहे थे. शोभायात्रा के बाद रात में डीजे वाला वाहन वापस जा रहा था. इस दौरान डीजे का कॉलम वहां खड़े 10 साल के बच्चे पर गिर गया. इससे उसके सिर में चोट आ गई. जहां घटना हुई उसके पास ही खैननगर में होज वाली मस्जिद में जुम्मेरात की नमाज चल रही थी. इससे मौके पर तुरंत ही भीड़ जुट गई. मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण वहां खड़े लोग आक्रोशित हो गए. दोनों पक्षों में पत्थरबाजी भी हुई.
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्ताल भिजवाया गया. एसपी सिटी ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. घायल बच्चे के पिता का कहना है कि बच्चा नमाज पढ़ने के बाद डीजे की आवाज सुनकर सड़क पर आ गया था. उन्हें बाद में लोगों से जानकारी मिली कि उनका बच्चा घायल हो गया है.
एसपी सिटी ने बताया कि दो पक्षों में विवाद की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. क्षेत्र में शांति कायम है सभी को वापस घर भेज दिया गया है. वहीं पुलिस की ओर से एहतियातन बाजार भी बंद कराने की बात सामने आ रही है. दूसरी ओर हादसे के बाद दूसरे समुदाय पर डीजे तोड़ने का भी आरोप लगा है. डीजे वाले पर भी अफवाह फैलाने का आरोप लगा है. दूसरे समुदाय का आरोप है नमाज के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था.
यह भी पढ़ें : गरीब रथ एक्सप्रेस में बढ़ीं 508 सीटें; लखनऊ से भोपाल-रायपुर की ट्रेन में अब मिलेगी कन्फर्म सीट, लगेंगे LHB कोच