ETV Bharat / state

यूपी के इस शहर में अगले महीने से होगा बड़ा बदलाव, वाहनों के सारे काम होंगे ऑनलाइन, RTO दफ्तर जाने से पहले करना होगा ये काम - Transport Department New Rules

परिवहन विभाग की ओर से अगले महीने से वाहनों के सभी कार्य ऑनलाइन ही किए जाएंगे. इससे लोगों को कापी सहूलियत मिलेगी. अभी तक ऑनलाइन डीएल ही बन रहे थे, अब परमिट समेत अन्य सभी कार्य भी ऑनलाइन किए जाएंगे.

लखनऊ आरटीओ में वाहन संबंधी सभी कार्य ऑनलाइन किए जाएंगे.
लखनऊ आरटीओ में वाहन संबंधी सभी कार्य ऑनलाइन किए जाएंगे. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 18, 2024, 7:57 AM IST

लखनऊ : परिवहन विभाग के ट्रांसपोर्टनगर स्थित संभागीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में वाहनों के पंजीकरण और रिन्यूअल सहित कई कामों के लिए अब वाहन स्वामी को स्लॉट लेकर ही ऑफिस आना पड़ेगा. वाहन संबंधी जो भी काम होना है, उसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद स्लॉट मिलेगा. जिस तारीख का स्लॉट होगा उसी दिन वाहन स्वामी को अपने काम के लिए आरटीओ दफ्तर पहुंचना होगा. इन कामों के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग शुरू होने के बाद आरटीओ कार्यालय में कुछ हद तक दलाली पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है.

किसी भी गाड़ी मालिक को अब अगर वाहन से संबंधित अपना कोई भी काम कराना होगा तो हाथ में फाइल लेकर सीधे आरटीओ कार्यालय जाने पर काम नहीं हो पाएगा. एक सितंबर से वाहन से संबंधित मैन्युअल काम बंद हो जाएंगे. जो भी काम कराना होगा उसके लिए वाहन स्वामी को पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा और स्लॉट बुक करना होगा. स्लॉट बुक करने के बाद आरटीओ कार्यालय आकर काम करवाना होगा.

ड्राइविंग लाइसेंस के सभी काम हो रहे ऑनलाइन : अभी तक सारथी 4.0 पोर्टल पर ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सभी काम ऑनलाइन हो चुके हैं लेकिन वाहन से संबंधित कई ऐसे काम जो बिना स्लॉट बुक किए ही हो रहे थे. वे अब एक सितंबर से ऑनलाइन स्लॉट लेने के बाद ही होंगे. परिवहन विभाग के अधिकारी बताते हैं कि विभाग के सभी सेवाएं ऑनलाइन की जा रही हैं. इन सेवाओं का आम जनता को भरपूर फायदा मिल रहा है. कई कामों के लिए उन्हें आरटीओ कार्यालय के चक्कर काटने से भी मुक्ति मिल रही है. सभी सेवाएं ऑनलाइन की जा रही हैं.

बिना टाइम स्लॉट लिए नहीं होंगे ये काम : वाहन का ट्रांसफर, वाहन के रजिस्ट्रेशन की दूसरी प्रति, वाहन पर लिए गए लोन को निरस्त कराना, वाहन पर लोन को चढ़वाना, परमिट और टैक्स के लिए भी नहीं आना पड़ेगा कार्यालय.

परमिट के लिए ऑनलाइन आवेदन : वाहनों से संबंधित परमिट और टैक्स जमा करने की सुविधा परिवहन विभाग ने पूरी तरह ऑनलाइन कर दी है. इसके बाद अब वाहन स्वामियों को इन कामों के लिए आरटीओ कार्यालय आने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती है. घर बैठे ही वाहन स्वामी अपने वाहन का टैक्स ऑनलाइन जमा कर सकते हैं, वहीं अगर उन्हें परमिट चाहिए होता है तो फिर परिवहन विभाग की साइट पर ऑनलाइन आवेदन करते हैं. परिवहन विभाग की तरफ से ऑनलाइन परमिट इश्यू कर दिया जाता है.

घर बैठे लर्नर लाइसेंस बनवाने की सुविधा : परिवहन विभाग ने साल 2022 से आम जनता की सुविधा के लिए लर्नर लाइसेंस की व्यवस्था पूरी तरह से ऑनलाइन कर दी है. अब लर्नर लाइसेंस बनवाने के लिए जनता को आरटीओ कार्यालय आने की कोई जरूरत नहीं होती. घर बैठे ही ऑनलाइन परीक्षा देकर अपना ड्राइविंग लाइसेंस जारी कर सकते हैं. इससे आरटीओ कार्यालय में अब लर्नर लाइसेंस की भीड़ पूरी तरह खत्म हो गई है. लोगों को इस सुविधा से काफी सहूलियत मिली है.

संभागीय परिवहन अधिकारी संजय तिवारी का कहना है कि धीरे-धीरे परिवहन विभाग की सभी सेवाएं ऑनलाइन की जा रही हैं. ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सेवाएं ऑनलाइन होने के बाद वाहन से संबंधित जो भी सेवाएं ऑनलाइन की जानी हैं, उन्हें भी वाहन स्वामियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन किया जा रहा है. अब एक सितंबर से वाहनों के कई काम ऑनलाइन स्लॉट बुक करने के बाद ही होंगे. वाहन स्वामी स्लॉट बुक करने के बाद अपने काम के लिए तय तिथि पर आरटीओ कार्यालय आएं, समय पर उनका काम पूरा होगा.

यह भी पढ़ें : इंजीनियरिंग छात्रों ने तैयार किया घातक AI रोबोट सोल्जर, 2 KM तक सभी दिशाओं में दुश्मनों पर करेगा गोलियों की बौछार

लखनऊ : परिवहन विभाग के ट्रांसपोर्टनगर स्थित संभागीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में वाहनों के पंजीकरण और रिन्यूअल सहित कई कामों के लिए अब वाहन स्वामी को स्लॉट लेकर ही ऑफिस आना पड़ेगा. वाहन संबंधी जो भी काम होना है, उसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद स्लॉट मिलेगा. जिस तारीख का स्लॉट होगा उसी दिन वाहन स्वामी को अपने काम के लिए आरटीओ दफ्तर पहुंचना होगा. इन कामों के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग शुरू होने के बाद आरटीओ कार्यालय में कुछ हद तक दलाली पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है.

किसी भी गाड़ी मालिक को अब अगर वाहन से संबंधित अपना कोई भी काम कराना होगा तो हाथ में फाइल लेकर सीधे आरटीओ कार्यालय जाने पर काम नहीं हो पाएगा. एक सितंबर से वाहन से संबंधित मैन्युअल काम बंद हो जाएंगे. जो भी काम कराना होगा उसके लिए वाहन स्वामी को पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा और स्लॉट बुक करना होगा. स्लॉट बुक करने के बाद आरटीओ कार्यालय आकर काम करवाना होगा.

ड्राइविंग लाइसेंस के सभी काम हो रहे ऑनलाइन : अभी तक सारथी 4.0 पोर्टल पर ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सभी काम ऑनलाइन हो चुके हैं लेकिन वाहन से संबंधित कई ऐसे काम जो बिना स्लॉट बुक किए ही हो रहे थे. वे अब एक सितंबर से ऑनलाइन स्लॉट लेने के बाद ही होंगे. परिवहन विभाग के अधिकारी बताते हैं कि विभाग के सभी सेवाएं ऑनलाइन की जा रही हैं. इन सेवाओं का आम जनता को भरपूर फायदा मिल रहा है. कई कामों के लिए उन्हें आरटीओ कार्यालय के चक्कर काटने से भी मुक्ति मिल रही है. सभी सेवाएं ऑनलाइन की जा रही हैं.

बिना टाइम स्लॉट लिए नहीं होंगे ये काम : वाहन का ट्रांसफर, वाहन के रजिस्ट्रेशन की दूसरी प्रति, वाहन पर लिए गए लोन को निरस्त कराना, वाहन पर लोन को चढ़वाना, परमिट और टैक्स के लिए भी नहीं आना पड़ेगा कार्यालय.

परमिट के लिए ऑनलाइन आवेदन : वाहनों से संबंधित परमिट और टैक्स जमा करने की सुविधा परिवहन विभाग ने पूरी तरह ऑनलाइन कर दी है. इसके बाद अब वाहन स्वामियों को इन कामों के लिए आरटीओ कार्यालय आने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती है. घर बैठे ही वाहन स्वामी अपने वाहन का टैक्स ऑनलाइन जमा कर सकते हैं, वहीं अगर उन्हें परमिट चाहिए होता है तो फिर परिवहन विभाग की साइट पर ऑनलाइन आवेदन करते हैं. परिवहन विभाग की तरफ से ऑनलाइन परमिट इश्यू कर दिया जाता है.

घर बैठे लर्नर लाइसेंस बनवाने की सुविधा : परिवहन विभाग ने साल 2022 से आम जनता की सुविधा के लिए लर्नर लाइसेंस की व्यवस्था पूरी तरह से ऑनलाइन कर दी है. अब लर्नर लाइसेंस बनवाने के लिए जनता को आरटीओ कार्यालय आने की कोई जरूरत नहीं होती. घर बैठे ही ऑनलाइन परीक्षा देकर अपना ड्राइविंग लाइसेंस जारी कर सकते हैं. इससे आरटीओ कार्यालय में अब लर्नर लाइसेंस की भीड़ पूरी तरह खत्म हो गई है. लोगों को इस सुविधा से काफी सहूलियत मिली है.

संभागीय परिवहन अधिकारी संजय तिवारी का कहना है कि धीरे-धीरे परिवहन विभाग की सभी सेवाएं ऑनलाइन की जा रही हैं. ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सेवाएं ऑनलाइन होने के बाद वाहन से संबंधित जो भी सेवाएं ऑनलाइन की जानी हैं, उन्हें भी वाहन स्वामियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन किया जा रहा है. अब एक सितंबर से वाहनों के कई काम ऑनलाइन स्लॉट बुक करने के बाद ही होंगे. वाहन स्वामी स्लॉट बुक करने के बाद अपने काम के लिए तय तिथि पर आरटीओ कार्यालय आएं, समय पर उनका काम पूरा होगा.

यह भी पढ़ें : इंजीनियरिंग छात्रों ने तैयार किया घातक AI रोबोट सोल्जर, 2 KM तक सभी दिशाओं में दुश्मनों पर करेगा गोलियों की बौछार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.