लखनऊ : पिछले दिनों राजधानी के गोमती नगर इलाके में बारिश के दौरान बाइक सवार युवती से छेड़खानी हुई थी. यह मामला कई दिनों तक पूरे देश में सुर्खियों में रहा. राजधानी में केवल गोमती नगर ही नहीं अन्य कई इलाके भी हैं, जहां रोजाना मनचले हुड़दंग मचाते हैं. बड़ी घटना होने के बाद पुलिस कुछ समय के लिए सक्रिय होती है, इसके बाद फिर से वहीं हालात बन जाते हैं. आइए जानते हैं कि लखनऊ के 5 बदनाम इलाकों के बारे में जहां होती रहती हैं छेड़खानी व उपद्रव की घटनाएं...
समिट बिल्डिंग : राजधानी के विभूतिखंड में समिट बिल्डिंग है. यहां एक ही छत के नीचे करीब 16 बार और क्लब हैं. यहां रोजाना सैकड़ों कम उम्र के युवक शराब पीने आते हैं. जैसे-जैसे रात होती है वैसे वैसे यहां उपद्रव बढ़ता है. बीते वर्ष यहां एक युवती अर्धनग्न अवस्था में समिट बिल्डिंग के पास बने एक अपार्टमेंट के गार्ड के पास मदद मांगने पहुंची थी. युवती अपने कुछ दोस्तों के साथ क्लब आई थी. बिल्डिंग के बाहर एक दूसरे ग्रुप से विवाद हुआ और मारपीट होने लगी. इसी बीच किसी ने युवती के कपड़े फाड़ दिए. बीते दो वर्षों में समिट बिल्डिंग में हुए विवादों के कारण करीब 25 FIR दर्ज की जा चुकी है.
पाल्सी पुलिस चौकी की गई स्थापित : डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह कहते हैं कि समिट बिल्डिंग में होने वाले उपद्रव और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पाल्सी चौकी का निर्माण किया गया है. यहां हर वक्त एक सब इंस्पेक्टर और 4 सिपाही मौजूद रहते हैं. हमारी कोशिश रहती है कि, इस बिल्डिंग के बाहर किसी भी हाल में कोई उपद्रव न कर सके. इतना ही नहीं यदि कोई मारपीट होती है या किसी भी महिला के साथ अपराध करने की कोशिश होती है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाती है. इसके अलावा पूर्व में जिला प्रशासन और आबकारी विभाग को भी पत्र लिखकर उपद्रवियों को बार में संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.
जनेश्वर पार्क गेट नंबर 3 : राजधानी में अवैध तरीकों से बाइक रेसिंग प्रतियोगिता करना, स्टंट करना या फिर यहां टहलने आने वाली युवतियों पर फब्तियां कसने का काम जनेश्वर पार्क के गेट नंबर 3 पर अक्सर होता हुआ मिल जाता है. यहां रोजाना सुबह पांच बजे से 9 और फिर रात 7 बजे से देर रात तक दर्जनों बाइक सवार युवक खतरनाक स्टंट करने आते हैं. इससे आम लोग भी हादसों का शिकार होते हैं. इतना ही नहीं इन इलाकों से आम लोग गुजरने से भी परहेज करते है. यहां लड़कियों से छेड़छाड़ की घटनाएं भी आम बात हो गईं हैं
डीसीपी बोले- अभियान चलाकर की गई कार्रवाई : डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह का कहना है कि कई बार यहां अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है. स्टंटबाज युवकों को पकड़ा गया है. इतना ही नहीं उपद्रव करने वाले लड़कों को चेतावनी भी दी गई. हम यहां पुलिस का डिप्लॉयमेंट कर रहे हैं ताकि हर वक्त पुलिस की उपस्थिति रहे.
G20 चौराहा : नवंबर 2023 में यूपी पुलिस की एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव सुबह अपने मासूम बेटे के साथ उसे स्केटिंग करवाने आई थीं. इसी दौरान एक तेज रफ्तार एसयूवी ने उनके बेटे को रौंद दिया. इससे बच्चे की मौत हो गई. यह घटना गोमती नगर विस्तार के G 20 चौराहे के पास हुई थी. इस चौराहे पर रोजाना बाइक और कार सवार रेसिंग करते हैं. इसमें कुछ शौक के लिए तो कुछ सट्टा लगाकर रेसिंग करते हैं. जिसमें कई बार गाड़ियों की भिड़ंत भी हो चुकी है.
पुलिस ने बढ़ाई चौकसी : डीसीपी शशांक सिंह के मुताबिक नवंबर 2023 की घटना के बाद से ही इस चौराहे पर चौकसी बढ़ाई गई है. कोई रेसिंग न कर पाए इसके लिए बैरिकेडिंग लगाई गई है. इसके अलावा पीक ऑवर में पेट्रोलिंग टीम भी यहां राउंड करती है.
1090 चौराहा : कहने के तो यह सबसे अधिक सेंसिटिव इलाकों में से एक है, लेकिन यहां उपद्रव होना आम बात है. इस चौराहे पर हर वीकेंड पर महंगी कार और बाइक से आकर युवक देर रात तक उपद्रव करते हैं. कार को बोनट पर शराब रख पीना, स्पीड में गाड़ियां चलाना यहां आने वाले युवाओं का शौक बन गया है. बीते वर्ष 5 युवक-युवतियां देर रात इस चौराहे पर कार की बोनट पर शराब रख पी रहे थे. पुलिस मौके पर पहुंची तो नशे में युवक-युवतियां पुलिस से भिड़ने लगे. इसके अलावा पुलिस ने इसी चौराहे पर 80 बाइक एक साथ सीज की थी. ये सभी पूरे चौराहे को घेरकर स्टंट कर रहे थे. कई बार पुलिस ने यहां उपद्रवियों पर लाठी चार्ज भी किया है.
डीसीपी बोलीं- बढ़ाई जाएगी चौकसी : डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि यह दो जोन ईस्ट और सेंट्रल और दो थानों गौतमपल्ली व गोमती नगर के बीच की जगह है. ऐसे में गोमती नगर और गौतमपल्ली थाने की पुलिस यहां उपद्रव करने वाले युवकों पर कार्रवाई करने के साथ ही उनकी गाड़ियों को सीज करती है. बीते दिनों एक दर्जन युवकों को गिरफ्तार भी किया गया था. यहां मौजूद पुलिस चौकी और पिंक बूथ में तैनात पुलिसकर्मी लगातार भ्रमणशील रहते हैं. फिर भी यहां अतिरिक्त चौकसी बढ़ाई जाएगी ताकि कोई भी उपद्रव न कर सके.
समतामूलक चौराहा : समतामूलक चौराहे पर ही बाइक सवार युवती के साथ उपद्रवियों ने अभद्रता की थी. इस चौराहे के पास एसीपी गोमती नगर , एडीसीपी ईस्ट का कार्यालय है. इस चौराहे पर रोजाना सैकड़ों लड़के और लड़कियां रील बनाने के लिए इकट्ठा होते हैं. इसमें कई उपद्रवी और मनबढ़ भी शामिल होते हैं जो यहां आने वाले लड़कियों पर फब्तियां कसते हैं. विरोध करने पर उनके साथ मौजूद लड़कों से झगड़ा भी करते हैं. हालांकि ये विवाद पुलिस तक नहीं पहुंच पाते हैं. एक युवती ने बताया कि एक बार वह एक युवक के साथ इसी इलाके में रील बनाने गई थी. कई लड़के उस पर गंदे-गंदे कमेंट कर रहे थे. इस पर वह वहां से चली गई.
डीसीपी बोले-अभद्रता की शिकायत करें : डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह कहते हैं कि इस इलाके में महिला व पुरुष कर्मियों को भ्रमणशील रखा गया है. इतना ही नहीं यहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों के द्वारा भी नजर रखी जा रही है. लोगों से खासकर महिलाओं से अपील भी की जा रही है यदि कोई व्यक्ति अभद्रता करता है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें.
यह भी पढ़ें : UP में साबरमती समेत 7 ट्रेनों का रूट 29 तक बदला, 1 घंटे देरी तक चलेंगी, ये है वजह