झांसी : बरुआसागर इलाके में एक युवक का परिवार के लोगों के विवाद हो गया. इसके बाद वह गुस्से में घर से निकल गया. फिर घर वालों को फोन कर अलविदा कहा, इसके बाद जान दे दी. पुलिस ने उसका शव तिलैया घाट से बरामद कर लिया. घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.
थाना प्रभारी सरिता मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार की रात सूचना मिली कि मध्य प्रदेश के देवरी के रहने वाले अमान वंशकार का बेटा अजय (24) किसी बात को लेकर परिजनों से झगड़ा करके घर से निकला है. वह आत्महत्या करने जा रहा था. उसने परिजनों को फोन कर सभी सदस्यों से बात की. इसके बाद अलविदा कहा है. इस पर परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई.
परिवार के लोग युवक की तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा है. पुलिस भी उसकी तलाश कर रही थी. इस बीच बरुआसागर राजमार्ग पर बने नोट घाट पुल पर अजय की साइकिल और कुछ कपड़े मिले. वेतवा नदी में तेज बहाव के कारण उसका पता नहीं चल पा रहा था. शनिवार की सुबह फिर से गोताखोरों ने तलाश शुरू की. इसके बाद तिलैया घाट पर उसका शव मिल गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों से अजय का किस बात को लेकर झगड़ा हुआ था इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : बिजनौर में किसान एक्सप्रेस 2 हिस्सों में बंटी, इंजन 13 डिब्बों के साथ आगे निकल गया, 8 बोगियां रह गईं पीछे