ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद का हाईटेक सद्भावना पार्क; ओपेन जिम के साथ लगाए गए हैं झूले, बच्चों के लिए लाइब्रेरी भी बनेगी - Farrukhabad HiTech Sadbhavna Park

जिले में कायमगंज ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत घसिया चिलौली (Sadbhavna Park in Farrukhabad) में करीब एक एकड़ में हाईटेक सद्भावना पार्क बनाया गया है. पार्क का शुभारंभ तत्कालीन डीएम मानवेंद्र सिंह व सीडीओ डॉ राजेंद्र पेंसिया ने किया था.

फर्रुखाबाद में सद्भावना पार्क
फर्रुखाबाद में सद्भावना पार्क (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 17, 2024, 1:53 PM IST

फर्रुखाबाद में हाईटेक सद्भावना पार्क (Video credit: ETV Bharat)

फर्रुखाबाद : जिले के कायमगंज ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत घसिया चिलौली में करीब एक एकड़ में बने सद्भावना पार्क लोगों को काफी सुकून पहुंचा रहा है. पार्क में कई तरह की सुविधाएं हैं. आगामी समय में यहां सुविधाएं और भी बढ़ने वाली हैं. गंगा जमुनी तहजीब को देखते हुए पार्क का नाम सद्भावना पार्क रखा गया है. इस पर लाखों रुपये खर्च किए गए हैं. जिला मुख्यालय के अलावा आसपास के कई गांवों में ऐसा कोई दूसरा पार्क नहीं है.

स्थानीय निवासी होरीलाल मिश्रा ने बताया कि स्थानीय लोगों का पार्क का सपना साकार हो गया है. पार्क 2020 में बना था. यह जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर है. सद्भावना पार्क में ओपेन जिम व झूले लगाए गए हैं. कई वर्षों से लोग टहलने व बच्चों को खेलने के लिए पार्क की मांग कर रहे थे. पार्क में घूमने के लिए चारों ओर सड़क मैदान में घास व शौचालय, सुरक्षा गार्ड के लिए कमरा बनाया गया है. इस पार्क में सुबह लोग आकर योगा करते हैं. उन्होंने बताया कि सुबह करीब डेढ़ से दो सौ लोग आते हैं. कोई साइकलिंग करता है, कोई योगा करता है. बच्चे झूला झूलते हैं.

उन्होंने बताया कि एक एक्यूप्रेशर भी जमीन पर लगाया गया है. इसमें तीन राउंड हैं. पहले वाला राउंड नुकीला है, दूसरा राउंड गोलाई वाला है और तीसरा राउंड सिंपल वाला है. हर वर्ग के लोगों के लिए इस पार्क में सुविधा दी गई है, जिसका लोग आनंद लेते हैं. पार्क में टहलने आए बृजेश ने बताया कि शरीर को स्वस्थ रखने, अच्छी हवा व सुविधाओं के लिए यहां लोग आते हैं.

ग्राम सचिव हृदेश पांडे ने बताया कि लगातार 6 महीने से इस पार्क में काम कर रहा हूं. पार्क को सही कराया गया है. पार्क में सारी मशीन अपडेट कर दी गई हैं. हर महीने 8 से 10 हजार रुपए रेवेन्यू जमा किया जा रहा है. इसमें जिले के अन्य अधिकारी भी आते-जाते रहते हैं. इसकी रिपोर्ट शासन तक जाती है. इसमें एक कमरा बना हुआ है, उसमें बच्चों के लिए भविष्य में लाइब्रेरी खोलने की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें सारी बुक अवलेबल कराई जाएगी.

उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगे की व्यवस्था कराई जाएगी, ताकि बच्चे बाहर न जाकर यहीं पर पढ़ लिख सकें. इसमें एलईडी भी लगाई जाएगी. जिससे लोग यहां पर पार्क में मैच भी देख सकें. पार्क में 1460 पौधे लगाए हैं, जिसमें लगभग 1200 पौधे बांस के हैं. यह बांस के पौधे 3 साल बाद करीब तैयार हो जाएंगे, क्योंकि यह लाठी के पौधे हैं. हर साल बांस की कटिंग होगी. जोकि 70 से 80 रुपए तक बेचा जाएगा. पार्क का शुभारंभ तत्कालीन डीएम मानवेंद्र सिंह व सीडीओ डॉ राजेंद्र पेंसिया ने किया था. पार्क की देखभाल के लिए लोग लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें : फर्रुखाबाद डीएम वीके सिंह बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुंचे, पीड़ितों की समस्याएं सुनीं

यह भी पढ़ें : फर्रुखाबाद में खाद की 37 दुकानों पर छापे, चार के लाइसेंस निलंबित

फर्रुखाबाद में हाईटेक सद्भावना पार्क (Video credit: ETV Bharat)

फर्रुखाबाद : जिले के कायमगंज ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत घसिया चिलौली में करीब एक एकड़ में बने सद्भावना पार्क लोगों को काफी सुकून पहुंचा रहा है. पार्क में कई तरह की सुविधाएं हैं. आगामी समय में यहां सुविधाएं और भी बढ़ने वाली हैं. गंगा जमुनी तहजीब को देखते हुए पार्क का नाम सद्भावना पार्क रखा गया है. इस पर लाखों रुपये खर्च किए गए हैं. जिला मुख्यालय के अलावा आसपास के कई गांवों में ऐसा कोई दूसरा पार्क नहीं है.

स्थानीय निवासी होरीलाल मिश्रा ने बताया कि स्थानीय लोगों का पार्क का सपना साकार हो गया है. पार्क 2020 में बना था. यह जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर है. सद्भावना पार्क में ओपेन जिम व झूले लगाए गए हैं. कई वर्षों से लोग टहलने व बच्चों को खेलने के लिए पार्क की मांग कर रहे थे. पार्क में घूमने के लिए चारों ओर सड़क मैदान में घास व शौचालय, सुरक्षा गार्ड के लिए कमरा बनाया गया है. इस पार्क में सुबह लोग आकर योगा करते हैं. उन्होंने बताया कि सुबह करीब डेढ़ से दो सौ लोग आते हैं. कोई साइकलिंग करता है, कोई योगा करता है. बच्चे झूला झूलते हैं.

उन्होंने बताया कि एक एक्यूप्रेशर भी जमीन पर लगाया गया है. इसमें तीन राउंड हैं. पहले वाला राउंड नुकीला है, दूसरा राउंड गोलाई वाला है और तीसरा राउंड सिंपल वाला है. हर वर्ग के लोगों के लिए इस पार्क में सुविधा दी गई है, जिसका लोग आनंद लेते हैं. पार्क में टहलने आए बृजेश ने बताया कि शरीर को स्वस्थ रखने, अच्छी हवा व सुविधाओं के लिए यहां लोग आते हैं.

ग्राम सचिव हृदेश पांडे ने बताया कि लगातार 6 महीने से इस पार्क में काम कर रहा हूं. पार्क को सही कराया गया है. पार्क में सारी मशीन अपडेट कर दी गई हैं. हर महीने 8 से 10 हजार रुपए रेवेन्यू जमा किया जा रहा है. इसमें जिले के अन्य अधिकारी भी आते-जाते रहते हैं. इसकी रिपोर्ट शासन तक जाती है. इसमें एक कमरा बना हुआ है, उसमें बच्चों के लिए भविष्य में लाइब्रेरी खोलने की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें सारी बुक अवलेबल कराई जाएगी.

उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगे की व्यवस्था कराई जाएगी, ताकि बच्चे बाहर न जाकर यहीं पर पढ़ लिख सकें. इसमें एलईडी भी लगाई जाएगी. जिससे लोग यहां पर पार्क में मैच भी देख सकें. पार्क में 1460 पौधे लगाए हैं, जिसमें लगभग 1200 पौधे बांस के हैं. यह बांस के पौधे 3 साल बाद करीब तैयार हो जाएंगे, क्योंकि यह लाठी के पौधे हैं. हर साल बांस की कटिंग होगी. जोकि 70 से 80 रुपए तक बेचा जाएगा. पार्क का शुभारंभ तत्कालीन डीएम मानवेंद्र सिंह व सीडीओ डॉ राजेंद्र पेंसिया ने किया था. पार्क की देखभाल के लिए लोग लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें : फर्रुखाबाद डीएम वीके सिंह बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुंचे, पीड़ितों की समस्याएं सुनीं

यह भी पढ़ें : फर्रुखाबाद में खाद की 37 दुकानों पर छापे, चार के लाइसेंस निलंबित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.