लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी-112 के द्वितीय चरण के तहत गुरुवार को उच्चीकृत पीआरवी (प्रवाह नियंत्रण वाहन) का फ्लैग ऑफ किया. इसके साथ ही भीषणगर्मी में ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को एसी हेलमेट भी वितरित किए. सीएम योगी ने इस मौके पर कहा कि राज्य सरकार पुलिस बल की हर संभव सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने उच्चीकृत पीआरवी का गुरुवार को उद्घाटन किया. ये पीआरवी हाईटेक टेक्नोलॉजी से लबरेज है. इतना ही नहीं, इन गाड़ियों में नवीनतम उपकरण और सुविधाएं शामिल हैं, जो पुलिस को आपात स्थिति में तेजी से प्रतिक्रिया करने में सहायक होंगी. उच्चीकृत पीआरवी के संचालन से यूपी-112 की प्रतिक्रिया समय में सुधार होगा और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सकेगा.
इसके अलावा सीएम योगी ने पुलिस कर्मियों को एसी (वातानुकूलित) हेलमेट भी पहनाए. ये हेलमेट विशेष रूप से गर्मी और धूप से सुरक्षा प्रदान करने के लिए डिजाइन किए गए हैं. इन हेलमेट्स में कूलिंग सिस्टम लगा हुआ है, जिससे पुलिसकर्मी लंबे समय तक आरामदायक स्थिति में काम कर सकेंगे. यह पहल पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य और उनकी कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है. इस हेलमेट की शुरुआत यूपी में कानपुर पुलिस ने की थी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा कि, राज्य सरकार पुलिस बल की हर संभव सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है. उच्चीकृत पीआरवी व एसी हेलमेट पुलिस बल की कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण उपकरण हैं. सरकार पुलिस बल के लिए और अधिक सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है, जिन्हें जल्द ही सौंपा जाएगा.
यूपी में सबसे पहले कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने चौराहों पर ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक कर्मियों को गर्मी से बचाने के लिए एसी हेलमेंट पायलट प्रोजेक्ट के तहत दिया था. इसके बाद इसका लखनऊ में भी ट्रायल किया गया. अब जब यह सफल रहा है और ट्रैफिक कर्मियों को इससे काफी हद तक राहत मिली है तब सीएम योगी इसे सभी जिलों के ट्रैफिक कर्मियों को दिए जाने के लिए उसे वितरित किया है.
अहमदाबाद, गुजरात में सफल ट्रायल के बाद यूपी में पहली बार कानपुर के 7 चौराहों पर कर्मियों को एसी हेलमेट दिए गए थे. इसके बाद लखनऊ के दो चौराहों पर इसे ट्रैफिक कर्मियों को पहनाया गया था. परिणामस्वरूप ट्रैफिक कर्मियों ने इसे काफी सहायक बताया था.
इस खास हेलमेट का निर्माण हैदराबाद की एक कंपनी ने किया है. एक हेलमेट की कीमत 12 से 16 हजार रुपये है. इसमें एक बैटरी लगी है. एक बार चार्ज करने पर यह 8 घंटे तक चलेगा. यह हेलमेट गर्मी में कर्मियों को कूल रखेगा. इसके साथ ही सर्दियों में इससे निकलने वाली गर्म हवा उन्हें राहत देगी. हेलमेट में जहां मोटर लगी है. वहीं सिर के पास पंखा है. आंखों के पास एक ट्रांसपेरेंट कवर है.
ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस का अब नहीं होगा भेजा फ्राई; गर्मी-लू में जवानों को कूल रखेगा ये AC हेलमेट