हैदराबाद (डेस्क). खूबसूरत दिखना कौन नहीं चाहता, लेकिन अनियमित जीवन शैली और धूल-प्रदूषण के कारण त्वचा संबंधी समस्याएं होना आम हो गईं हैं. इनमें से एक है हाइपरपिग्मेंटेशन या काले धब्बे, जो चेहरे की रौनक को कम कर देती हैं.
क्यों होतें है काले धब्बे ? : त्वचा पर काले धब्बों को हाइपरपिग्मेंटेशन कहा जाता है. त्वचा कोशिकाओं में मेलानोसाइट्स मेलेनिन का उत्पादन करते हैं. यह त्वचा को रंग देता है, लेकिन कई बार बहुत अधिक मात्रा में उत्पन्न होने पर ये धब्बे बन जाते हैं.
इन प्राकृतिक तरीके से इन धब्बों से छुटकारा पाया जा सकता है :
एलोवेरा: विशेषज्ञों का कहना है कि एलोवेरा में मौजूद एलोइन तत्व काले धब्बों की समस्या को कम करता है. इसके लिए रात को सोते समय प्रभावित स्थानों पर एलोवेरा का पेस्ट लगाएं और अगली सुबह इसे गर्म पानी से धो लें. रोजाना ऐसा करने से अच्छे परिणाम मिलेंगे. एलोवेरा फेस पैक भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले एक बड़ा चम्मच एलो पल्प लें. इसमें एक बड़ा चम्मच गुलाब जल मिलाएं. फिर इसमें दो बूंद नींबू का रस मिलाएं. इन तीनों को मिलाकर प्रभावित जगह पर लगाएं, दस मिनट बाद मसाज करें और पानी से धो लें.
एप्पल साइडर विनेगर: एप्पल साइडर विनेगर और पानी को बराबर मात्रा में लें और इस मिश्रण को रूई से दागों पर लगाएं. दो से तीन मिनट बाद गर्म पानी से धो लें. दिन में दो बार ऐसा करने से कुछ ही दिनों में समस्या कम हो जाएगी.
पढ़ें. पिम्पल्स छीन रही चेहरे की रौनक? फॉलो करें टिप्स और देखें बदलाव - Utility News
प्याज: विशेषज्ञों का कहना है कि एक शोध से पता चला है कि लाल प्याज के रस (अर्क) में काले धब्बों को कम करने के गुण होते हैं. इसे दाग-धब्बों पर लगाएं और थोड़ी देर बाद साफ कर लें. इससे कुछ ही दिनों में समस्या कम हो जाएगी.
दूध: रूई को दूध में डुबोकर धब्बों पर रगड़ें. ऐसा दिन में दो बार करने से समस्या जल्द ही कम हो जाएगी.
धूप से बचें: सूरज की सीधी रोशनी शरीर पर न पड़ने दें. यदि आपको बाहर जाना है, तो स्कार्फ पहन कर निकलें या छतरी का इस्तेमाल करें.
डिस्क्लेमर: वेबसाइट पर दी गई सभी स्वास्थ्य जानकारी, चिकित्सा युक्तियां और सुझाव केवल आपकी जानकारी के लिए हैं. हम यह जानकारी वैज्ञानिक अनुसंधान, अध्ययन, चिकित्सा और स्वास्थ्य पेशेवर सलाह के आधार पर प्रदान कर रहे हैं, लेकिन बेहतर होगा कि इन पर अमल करने से पहले आप अपने निजी डॉक्टर की सलाह ले लें.