ETV Bharat / state

अमरीकी राजनयिक पेट्रीसिया ए लैसीना पहुंची भरतपुर, म्यूजियम में इतिहास से रू-ब-रू होकर हुई अभिभूत - Patricia A Lacina in Bharatpur - PATRICIA A LACINA IN BHARATPUR

अमरीकी राजनयिक पेट्रीसिया ए लैसीना शनिवार को भरतपुर पहुंची. यहां उन्होंने भरतपुर म्यूजियम का भ्रमण किया. रविवार को वो केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण करेंगी.

अमरीकी राजनयिक पेट्रीसिया ए लैसीना पहुंची भरतपुर
अमरीकी राजनयिक पेट्रीसिया ए लैसीना पहुंची भरतपुर (ETV Bharat Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 11, 2024, 8:37 PM IST

भरतपुर. अमरीकी राजनयिक पेट्रीसिया ए लैसीना शनिवार शाम को दो दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचीं. यहां उन्होंने शाम को भरतपुर म्यूजियम का भ्रमण किया. म्यूजियम में भरतपुर के इतिहास, विभिन्न सभ्यताओं के अवशेषों और मूर्तियों को देखकर अभिभूत हो गईं. पेट्रीसिया रविवार सुबह केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण करेंगी. इसके बाद उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी के लिए रवाना हो जाएंगीं. पेट्रीसिया सारस चौराहा स्थित एक निजी होटल में ठहरी हुई हैं, जहां पर सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं.

राजकीय संग्रहालय का भ्रमण किया : भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि अमरीकी राजनयिक पेट्रीसिया ए लैसीना अपने दो दिन के दौरे पर भरतपुर आई हैं. पहले उन्होंने सारस चौराहा स्थित होटल पहुंचकर जलपान किया, उसके बाद शाम को करीब दो घंटे तक उन्होंने भरतपुर के राजकीय संग्रहालय का भ्रमण किया. पेट्रीसिया संग्रहालय में रखीं पहली शताब्दी की मूर्तियां और उनके शिल्प को देखकर अभिभूत हो गईं. उन्होंने संग्रहालय में रखीं भरतपुर के गौरवशाली इतिहास की धरोहरों, महाराजाओं की कलाकृतियों और बंदूक, तोप व आयुधों को भी देखा. आर्ट गैलरी के लघु चित्र, कला और शिल्प के नमूने भी देखे. पेट्रीसिया ने करीब दो घंटे तक संग्रहालय का भ्रमण किया.

अमरीकी राजनयिक पेट्रीसिया ए लैसीना ने भरतपुर म्यूजियम का भ्रमण किया
अमरीकी राजनयिक पेट्रीसिया ए लैसीना ने भरतपुर म्यूजियम का भ्रमण किया (ETV Bharat Bharatpur)

पढ़ें. रणथंभौर पहुंचे क्रिकेटर केन विलियमसन ने देखी बाघिन के शावकों की अठखेलियां - Kane Williamson in Ranthambore

पेट्रीसिया शनिवार रात भरतपुर के सारस चौराहा स्थित निजी होटल में ही विश्राम करेंगी. रविवार सुबह विश्व प्रसिद्ध केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण करेंगी. यहां की जैव विविधता, स्थानीय पक्षियों की प्रजातियों से रूबरू होंगी. इसके बाद रविवार सुबह 9.30 बजे उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी के लिए रवाना हो जाएंगीं. पेट्रीसिया ए लैसीना अमरीकी राजनयिक हैं, जिन्होंने वर्ष 2021 से 2022 तक भारत में चार्ज डी अफेयर का कार्य संभाला था.

भरतपुर. अमरीकी राजनयिक पेट्रीसिया ए लैसीना शनिवार शाम को दो दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचीं. यहां उन्होंने शाम को भरतपुर म्यूजियम का भ्रमण किया. म्यूजियम में भरतपुर के इतिहास, विभिन्न सभ्यताओं के अवशेषों और मूर्तियों को देखकर अभिभूत हो गईं. पेट्रीसिया रविवार सुबह केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण करेंगी. इसके बाद उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी के लिए रवाना हो जाएंगीं. पेट्रीसिया सारस चौराहा स्थित एक निजी होटल में ठहरी हुई हैं, जहां पर सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं.

राजकीय संग्रहालय का भ्रमण किया : भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि अमरीकी राजनयिक पेट्रीसिया ए लैसीना अपने दो दिन के दौरे पर भरतपुर आई हैं. पहले उन्होंने सारस चौराहा स्थित होटल पहुंचकर जलपान किया, उसके बाद शाम को करीब दो घंटे तक उन्होंने भरतपुर के राजकीय संग्रहालय का भ्रमण किया. पेट्रीसिया संग्रहालय में रखीं पहली शताब्दी की मूर्तियां और उनके शिल्प को देखकर अभिभूत हो गईं. उन्होंने संग्रहालय में रखीं भरतपुर के गौरवशाली इतिहास की धरोहरों, महाराजाओं की कलाकृतियों और बंदूक, तोप व आयुधों को भी देखा. आर्ट गैलरी के लघु चित्र, कला और शिल्प के नमूने भी देखे. पेट्रीसिया ने करीब दो घंटे तक संग्रहालय का भ्रमण किया.

अमरीकी राजनयिक पेट्रीसिया ए लैसीना ने भरतपुर म्यूजियम का भ्रमण किया
अमरीकी राजनयिक पेट्रीसिया ए लैसीना ने भरतपुर म्यूजियम का भ्रमण किया (ETV Bharat Bharatpur)

पढ़ें. रणथंभौर पहुंचे क्रिकेटर केन विलियमसन ने देखी बाघिन के शावकों की अठखेलियां - Kane Williamson in Ranthambore

पेट्रीसिया शनिवार रात भरतपुर के सारस चौराहा स्थित निजी होटल में ही विश्राम करेंगी. रविवार सुबह विश्व प्रसिद्ध केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण करेंगी. यहां की जैव विविधता, स्थानीय पक्षियों की प्रजातियों से रूबरू होंगी. इसके बाद रविवार सुबह 9.30 बजे उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी के लिए रवाना हो जाएंगीं. पेट्रीसिया ए लैसीना अमरीकी राजनयिक हैं, जिन्होंने वर्ष 2021 से 2022 तक भारत में चार्ज डी अफेयर का कार्य संभाला था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.