लखनऊ: दुकान पर पेटीज खा रहे वकील उस चौंक गए जब उन्होंने देखा कि उनकी प्लेट में काकरोच भी पड़ा है. पेटीज में पड़ी पनीर में काकरोच चिपका हुआ था. यह देख वकील ने दुकानदार से शिकायत की, जिसके बाद दुकानदार से बहस होने लगी. वकील ने पेटीज में काकरोच पड़े होने का वीडियो बना लिया और पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस इस प्रकरण की जांच कर रही है.
मामला राजधानी के गुडंबा इलाके का है. दरअसल, सोमवार को जानकीपुरम के रहने वाले अधिवक्ता मोहित सक्सेना अपने दोस्त महेश श्रीवास्तव के साथ घर लौट रहे थे. रास्ते में दोनों टेढ़ी पुलिया स्थित रतन प्लाजा के पास चायवाला कैफे पर पहुंचे थे. यहां दोनों ने पहले बंद मक्खन खाया फिर पेटीज का ऑर्डर दिया. कैफे ने मोहित और उनके साथी को एक-एक पेटीज दी. खाने के लिए मोहित ने जब पेटीज उठाई तो वे सन्न रह गए. पेटीज में पड़ी पनीर में काकरोच चिपका हुआ था. इसके बाद तो हंगामा हो गया.
मोहित के मुताबिक, उन्होंने जैसे ही पेटीज को बीच से फाड़कर उसमें सॉस डालना शुरू किया तो उनकी नजर पेटीज के अंदर चिपके काकरोच पर पड़ी. उन्होंने कैफे संचालक को यह सब बताया और उन्हें काकरोच वाला पेटीज दिखाया. मोहित के मुताबिक संचालक अभय ने वह पेटीज देखी और गलती मानते हुए उसे फेंक दिया. पेटीज में काकरोच मिलने पर अधिवक्ता ने नजरगी जाहिर की. इसके बाद बहस होने लगी. इस पर अधिकवक्ता ने इसका वीडियो बना लिया और पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस शिकायत की जांच कर रही है.