ETV Bharat / state

लखनऊ में काकरोच वाली पनीर पेटीज, हंगामा; खाने से पहले वकील की पड़ी नजर, VIDEO बनाया - cockroaches in patties - COCKROACHES IN PATTIES

दुकान पर पेटीज खा रहे वकील उस चौंक गए जब उन्होंने देखा कि उनकी प्लेट में काकरोच भी पड़ा है. पेटीज में पड़ी पनीर में काकरोच चिपका हुआ था.

सांकेतिक फोटो.
सांकेतिक फोटो. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 10, 2024, 1:02 PM IST

Updated : Sep 10, 2024, 1:23 PM IST

लखनऊ: दुकान पर पेटीज खा रहे वकील उस चौंक गए जब उन्होंने देखा कि उनकी प्लेट में काकरोच भी पड़ा है. पेटीज में पड़ी पनीर में काकरोच चिपका हुआ था. यह देख वकील ने दुकानदार से शिकायत की, जिसके बाद दुकानदार से बहस होने लगी. वकील ने पेटीज में काकरोच पड़े होने का वीडियो बना लिया और पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस इस प्रकरण की जांच कर रही है.

लखनऊ में वकील की पेटीज में मिला काकरोच. (Video Credit; ETV Bharat)

मामला राजधानी के गुडंबा इलाके का है. दरअसल, सोमवार को जानकीपुरम के रहने वाले अधिवक्ता मोहित सक्सेना अपने दोस्त महेश श्रीवास्तव के साथ घर लौट रहे थे. रास्ते में दोनों टेढ़ी पुलिया स्थित रतन प्लाजा के पास चायवाला कैफे पर पहुंचे थे. यहां दोनों ने पहले बंद मक्खन खाया फिर पेटीज का ऑर्डर दिया. कैफे ने मोहित और उनके साथी को एक-एक पेटीज दी. खाने के लिए मोहित ने जब पेटीज उठाई तो वे सन्न रह गए. पेटीज में पड़ी पनीर में काकरोच चिपका हुआ था. इसके बाद तो हंगामा हो गया.

मोहित के मुताबिक, उन्होंने जैसे ही पेटीज को बीच से फाड़कर उसमें सॉस डालना शुरू किया तो उनकी नजर पेटीज के अंदर चिपके काकरोच पर पड़ी. उन्होंने कैफे संचालक को यह सब बताया और उन्हें काकरोच वाला पेटीज दिखाया. मोहित के मुताबिक संचालक अभय ने वह पेटीज देखी और गलती मानते हुए उसे फेंक दिया. पेटीज में काकरोच मिलने पर अधिवक्ता ने नजरगी जाहिर की. इसके बाद बहस होने लगी. इस पर अधिकवक्ता ने इसका वीडियो बना लिया और पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस शिकायत की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ एयरपोर्ट पर 73 लाख रुपए का गोल्ड पकड़ा; बैंकॉक से तस्करी, कस्टम ने जब्त की एक किलो की सोने की ईंट और अंगूठी - Gold seized at Lucknow airport

लखनऊ: दुकान पर पेटीज खा रहे वकील उस चौंक गए जब उन्होंने देखा कि उनकी प्लेट में काकरोच भी पड़ा है. पेटीज में पड़ी पनीर में काकरोच चिपका हुआ था. यह देख वकील ने दुकानदार से शिकायत की, जिसके बाद दुकानदार से बहस होने लगी. वकील ने पेटीज में काकरोच पड़े होने का वीडियो बना लिया और पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस इस प्रकरण की जांच कर रही है.

लखनऊ में वकील की पेटीज में मिला काकरोच. (Video Credit; ETV Bharat)

मामला राजधानी के गुडंबा इलाके का है. दरअसल, सोमवार को जानकीपुरम के रहने वाले अधिवक्ता मोहित सक्सेना अपने दोस्त महेश श्रीवास्तव के साथ घर लौट रहे थे. रास्ते में दोनों टेढ़ी पुलिया स्थित रतन प्लाजा के पास चायवाला कैफे पर पहुंचे थे. यहां दोनों ने पहले बंद मक्खन खाया फिर पेटीज का ऑर्डर दिया. कैफे ने मोहित और उनके साथी को एक-एक पेटीज दी. खाने के लिए मोहित ने जब पेटीज उठाई तो वे सन्न रह गए. पेटीज में पड़ी पनीर में काकरोच चिपका हुआ था. इसके बाद तो हंगामा हो गया.

मोहित के मुताबिक, उन्होंने जैसे ही पेटीज को बीच से फाड़कर उसमें सॉस डालना शुरू किया तो उनकी नजर पेटीज के अंदर चिपके काकरोच पर पड़ी. उन्होंने कैफे संचालक को यह सब बताया और उन्हें काकरोच वाला पेटीज दिखाया. मोहित के मुताबिक संचालक अभय ने वह पेटीज देखी और गलती मानते हुए उसे फेंक दिया. पेटीज में काकरोच मिलने पर अधिवक्ता ने नजरगी जाहिर की. इसके बाद बहस होने लगी. इस पर अधिकवक्ता ने इसका वीडियो बना लिया और पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस शिकायत की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ एयरपोर्ट पर 73 लाख रुपए का गोल्ड पकड़ा; बैंकॉक से तस्करी, कस्टम ने जब्त की एक किलो की सोने की ईंट और अंगूठी - Gold seized at Lucknow airport

Last Updated : Sep 10, 2024, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.