ETV Bharat / state

खींवसर में सीमेंट कंपनी की जनसुनवाई में हंगामा, बीजेपी नेता रेवंतराम डांगा व नारायण बेनीवाल आमने-सामने - Uproar in Public Hearing - UPROAR IN PUBLIC HEARING

खींवसर के ताडावास में सीमेंट कंपनी की जनसुनवाई में हंगामा हो गया. बीजेपी नेता रेवंतराम डांगा और आरएलपी से पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल आमने-सामने ​हो गए.

Revantram Danga and Narayan Beniwal face to face
रेवंतराम डांगा व नारायण बेनीवाल हुए आमने-सामने (ETV Bharat Nagaur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 27, 2024, 5:31 PM IST

सीमेंट कंपनी की जनसुनवाई में बीजेपी और आरएलपी नेता में टकराव (ETV Bharat Nagaur)

नागौर: खींवसर के ताडावास गांव में जेके सीमेंट कंपनी की तरफ से आयोजित जनसुनवाई में हंगामा हो गया. यह जनसुनवाई क्षेत्र में पर्यावरण सहित मुद्दों को लेकर रखी गई थी. इस दौरान भाजपा नेता रेंवतराम डांगा व आरएलपी से पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल के बीच विवाद हो गया. हालत यह हुई कि पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल ने अपशब्दों का भी इस्तेमाल कर दिया.

दरअसल, भाजपा नेता व खींवसर से बीजेपी के प्रत्याशी रहे रेंवतराम डांगा ने जनसुनवाई में भाषण देते हुए कहा कि सीमेंट कंपनी के इस मामले में किसानों को जो मुआवजा मिलना है, उसे लेकर किसी तरह की गद्दारी नहीं हो. डांगा ने यह कह दिया कि गद्दारी करने वालों को राम देखेगा और इससे बात बिगड़ गई. रेंवतराम डांगा के इस बयान के बाद पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल बिफर गए. उन्होंने कह दिया कि मूंडवा में जो अंबुजा सीमेंट का प्लांट हैं, वहां किसके डंपर लगे हुए हैं. पहले यह पता करो. दोनों तरफ से एक-दूसरे पर आरोप जड़े गए.

पढ़ें: गणपति महोत्सव की तैयारी बैठक में ही भिड़ गए सभापति-नेता प्रतिपक्ष, साढ़े 3 घंटे तक चला हंगामा, ये है मामला - Uproar in Municipal Council

नारायण बेनीवाल ने खो दिया आपा: इस दौरान नारायण बेनीवाल ने आपा खो दिया और अपशब्दों का इस्तेमाल कर दिया. रेंवतराम डांगा के अलावा एक और व्यक्ति जो नारायण बेनीवाल के पास पहुंचा, उसे भी अपशब्द बोल दिए गए और पिटाई करने की चेतावनी दे डाली. हंगामा इतना बढ़ा कि पुलिस को दोनों गुटों के बीच खड़े रहकर मामले को शांत करवाना पड़ा. दोनों गुटों के नेताओं के बीच हुए इस विवाद के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. इस नारेबाजी के बीच पुरी जनसुनवाई का जो मूल मुद्दा था, वह पीछे रह गया.

पढ़ें: स्कूल में तिलक लगाकर आने को लेकर विवाद, टीचर्स को निकालने की मांग को लेकर हंगामा - Controversy over Tilak in School

यह है मामला: यह जनसुनवाई खींवसर के तडावास गांव में हुई. जेके लक्ष्मी सीमेंट कंपनी ने यह जनसुनवाई आयोजित की. पर्यावरण सहित अन्य मुद्दों को लेकर हुई जनसुनवाई विवादों में पड़ गई. जेके सीमेंट कंपनी को खींवसर क्षेत्र में चूना पत्थर ब्लॉक आवंटित है. इसी को लेकर यह जनसुनवाई हुई है.

सीमेंट कंपनी की जनसुनवाई में बीजेपी और आरएलपी नेता में टकराव (ETV Bharat Nagaur)

नागौर: खींवसर के ताडावास गांव में जेके सीमेंट कंपनी की तरफ से आयोजित जनसुनवाई में हंगामा हो गया. यह जनसुनवाई क्षेत्र में पर्यावरण सहित मुद्दों को लेकर रखी गई थी. इस दौरान भाजपा नेता रेंवतराम डांगा व आरएलपी से पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल के बीच विवाद हो गया. हालत यह हुई कि पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल ने अपशब्दों का भी इस्तेमाल कर दिया.

दरअसल, भाजपा नेता व खींवसर से बीजेपी के प्रत्याशी रहे रेंवतराम डांगा ने जनसुनवाई में भाषण देते हुए कहा कि सीमेंट कंपनी के इस मामले में किसानों को जो मुआवजा मिलना है, उसे लेकर किसी तरह की गद्दारी नहीं हो. डांगा ने यह कह दिया कि गद्दारी करने वालों को राम देखेगा और इससे बात बिगड़ गई. रेंवतराम डांगा के इस बयान के बाद पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल बिफर गए. उन्होंने कह दिया कि मूंडवा में जो अंबुजा सीमेंट का प्लांट हैं, वहां किसके डंपर लगे हुए हैं. पहले यह पता करो. दोनों तरफ से एक-दूसरे पर आरोप जड़े गए.

पढ़ें: गणपति महोत्सव की तैयारी बैठक में ही भिड़ गए सभापति-नेता प्रतिपक्ष, साढ़े 3 घंटे तक चला हंगामा, ये है मामला - Uproar in Municipal Council

नारायण बेनीवाल ने खो दिया आपा: इस दौरान नारायण बेनीवाल ने आपा खो दिया और अपशब्दों का इस्तेमाल कर दिया. रेंवतराम डांगा के अलावा एक और व्यक्ति जो नारायण बेनीवाल के पास पहुंचा, उसे भी अपशब्द बोल दिए गए और पिटाई करने की चेतावनी दे डाली. हंगामा इतना बढ़ा कि पुलिस को दोनों गुटों के बीच खड़े रहकर मामले को शांत करवाना पड़ा. दोनों गुटों के नेताओं के बीच हुए इस विवाद के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. इस नारेबाजी के बीच पुरी जनसुनवाई का जो मूल मुद्दा था, वह पीछे रह गया.

पढ़ें: स्कूल में तिलक लगाकर आने को लेकर विवाद, टीचर्स को निकालने की मांग को लेकर हंगामा - Controversy over Tilak in School

यह है मामला: यह जनसुनवाई खींवसर के तडावास गांव में हुई. जेके लक्ष्मी सीमेंट कंपनी ने यह जनसुनवाई आयोजित की. पर्यावरण सहित अन्य मुद्दों को लेकर हुई जनसुनवाई विवादों में पड़ गई. जेके सीमेंट कंपनी को खींवसर क्षेत्र में चूना पत्थर ब्लॉक आवंटित है. इसी को लेकर यह जनसुनवाई हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.