भोजपुरः बिहार के काराकाट लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पवन सिंह जमीन पर कहीं नहीं हैं. जमीन पर पवन सिंह की कोई चर्चा नहीं है. सिर्फ हवा में उनके भोजपुरी स्टारडम की बात है. मीडिया और फोन में दिख रहे हैं लेकिन जमीन पर कहीं नहीं हैं. काराकाट में तो सिर्फ एनडीए और एनडीए है. करकाट में कोई कोई हवा नहीं है और ना ही कोई चुनौती है.
'मुसलमान आरक्षण की बात बेतुका' : इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद के बयान पर भी निशाना साधा. मीडिया से बात करते हुए कहा कि लालू यादव मुसलमान आरक्षण की बात कर रहे हैं जो बिल्कुल बेतुका है. आरक्षण को सविंधान के दायरे में बनाया गया है. कई महापुरुष एक साथ होकर संविधान बनाए हैं. लालू यादव हो या कोई और आरक्षण में कोई बदलाव नहीं कर सकता.
"इनके पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए झूठ फैलाते हैं. आरक्षण लोकतांत्रिक है. दुनिया की कोई ताकत इसे बदल नहीं कर सकती है. संविधान में कोई बदलाव कर दे, यह असंभव है. कभी नहीं हो सकता है. ये लोग झूठ फैलाते हैं. ये लोग चाहते हैं कि जनता इनके पक्ष में वोट करे लेकिन जनता इन्हें पहचान चुकी है. इनकी बातों में नहीं आने वाली है." -उपेंद्र कुशवाहा, एनडीए प्रत्याशी, काराकाट
क्या बोले लालू प्रसाद यादव? दरअसल, लालू प्रसाद यादव ने आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि आरक्षण तो मुसलमानों को चाहिए. जब यह मुद्दा गर्म हुआ तो लालू प्रसाद यादव अपने बयान बदलते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट किया. उसमें लालू प्रसाद यादव ने लिखा है कि आरक्षण का आधार धर्म नहीं बल्कि सामाजिक पिछड़ापन है. इस बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पलटवार करते हुए सख्त तेवर अपनाया. इसके बाद लालू प्रसाद यादव ने यू टर्न ले लिया.
एनडीए प्रत्यासी का नामांकनः मंगलवार को आरा लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्यासी आरके सिंह ने अपना नामांकन किया. इस दौरान रैली में एनडीए घटक दल के सभी नेता मंच साझा करने पहुंचे. जिसमे बीजेपी के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, हम के नेता जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए को वोट देने की अपील की. इसी दौरान उन्होंने लालू यादव के बयान पर निशाना साधा.
यह भी पढ़ेंः मुस्लिम आरक्षण पर लालू यादव का U टर्न, बोले- 'धर्म नहीं बल्कि सामाजिक आधार पर..' - Lalu Yadav On Muslim Reservation