ETV Bharat / state

क्या पवन सिंह के कारण हारे चुनाव? बोले उपेंद्र कुशवाहा- 'फैक्टर बना या बनाया गया, सब लोग जानते हैं' - Upendra Kushwaha

Upendra Kushwaha On Pawan Singh: काराकाट में लोकसभा चुनाव हारने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को पता है कि वहां क्या हुआ है? राष्ट्रीय लोक मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि वह (पवन सिंह) फैक्टर बने या उनको बनाया गया, यह बताने की जरूरत नहीं है.

Upendra Kushwaha
उपेंद्र कुशवाहा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 6, 2024, 5:49 PM IST

राष्ट्रीय लोक मोर्चा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (ETV Bharat)

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 में जिन चंद सीटों पर देशभर की नजर थी, उनमें बिहार की काराकाट सीट भी थी. जहां भोजपुरी स्टार पवन सिंह बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे. इस सीट पर एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा को जिताने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आए थे लेकिन जब नतीजे आए तो वह तीसरे स्थान पर चले गए. कुशवाहा की हार के लिए सीधे तौर पर पवन सिंह को जिम्मेदार ठहराया गया था. अब खुद राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पीड़ा जाहिर की है.

क्या पवन सिंह के कारण हारे चुनाव?: पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पवन सिंह को लेकर अब वह क्या बोलेंगे. सोशल मीडिया का जमाना है, लिहाजा सभी को सब कुछ पता है. वह (पवन सिंह) कोई फैक्टर थे या नहीं. वह खुद चुनाव लड़े या उनको लड़ाया गया, ये सब बताने की अब क्या जरूरत है, क्योंकि सच्चाई हर किसी को पता है.

"सारी बातें सबको पता है. अब कुछ कहने की जरूरत नहीं है. चूक हुई या नहीं, यह सभी को पता है. फैक्टर बना या बनाया गया यह भी सब जानते हैं. आज कल सोशल मीडिया का युग है, ऐसे में किसी को कुछ बताने की ज़रूरत नहीं है."- उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक मोर्चा

एनडीए की बैठक में शामिल होंगे कुशवाहा?: राष्ट्रीय लोक मोर्चा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली गए हैं. बिहार एनडीए से बीजेपी के अलावे जेडीयू, एलजेपीआर और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष उस बैठक में शामिल हो रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दिल्ली में ही हैं.

काराकाट में तीसरे स्थान पर रहे कुशवाहा?: आपको बताएं कि काराकाट सीट पर सीपीआई माले उम्मीदवार राजाराम सिंह कुशवाहा ने बड़ी जीत हासिल की है. पवन सिंह दूसरे और उपेंद्र कुशवाहा तीसरे स्थान पर रहे हैं. माना जा रहा है कि एनडीए का कोर वोट बैंक राजपूत काफी हद तक पवन सिंह के साथ चला गया, जिस वजह से कुशवाहा को हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें:

'कुशवाहा को हराने के लिए BJP ने पवन सिंह को मैदान में उतारा', RJD विधायक का बड़ा बयान - RJD MLA Rishi Kumar

काराकाट में नहीं चला 'पावर स्टार' का जलवा, CPIML के राजाराम सिंह की बड़ी जीत, उपेंद्र कुशवाहा तीसरे स्थान पर खिसके - Bihar Lok Sabha Election Results 2024

'अदम्य साहस और इच्छाशक्ति अभी भी हमारे साथ', काराकाट में पवन सिंह की हार के बाद पत्नी ज्योति का पोस्ट - PAWAN SINGH

राष्ट्रीय लोक मोर्चा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (ETV Bharat)

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 में जिन चंद सीटों पर देशभर की नजर थी, उनमें बिहार की काराकाट सीट भी थी. जहां भोजपुरी स्टार पवन सिंह बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे. इस सीट पर एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा को जिताने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आए थे लेकिन जब नतीजे आए तो वह तीसरे स्थान पर चले गए. कुशवाहा की हार के लिए सीधे तौर पर पवन सिंह को जिम्मेदार ठहराया गया था. अब खुद राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पीड़ा जाहिर की है.

क्या पवन सिंह के कारण हारे चुनाव?: पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पवन सिंह को लेकर अब वह क्या बोलेंगे. सोशल मीडिया का जमाना है, लिहाजा सभी को सब कुछ पता है. वह (पवन सिंह) कोई फैक्टर थे या नहीं. वह खुद चुनाव लड़े या उनको लड़ाया गया, ये सब बताने की अब क्या जरूरत है, क्योंकि सच्चाई हर किसी को पता है.

"सारी बातें सबको पता है. अब कुछ कहने की जरूरत नहीं है. चूक हुई या नहीं, यह सभी को पता है. फैक्टर बना या बनाया गया यह भी सब जानते हैं. आज कल सोशल मीडिया का युग है, ऐसे में किसी को कुछ बताने की ज़रूरत नहीं है."- उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक मोर्चा

एनडीए की बैठक में शामिल होंगे कुशवाहा?: राष्ट्रीय लोक मोर्चा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली गए हैं. बिहार एनडीए से बीजेपी के अलावे जेडीयू, एलजेपीआर और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष उस बैठक में शामिल हो रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दिल्ली में ही हैं.

काराकाट में तीसरे स्थान पर रहे कुशवाहा?: आपको बताएं कि काराकाट सीट पर सीपीआई माले उम्मीदवार राजाराम सिंह कुशवाहा ने बड़ी जीत हासिल की है. पवन सिंह दूसरे और उपेंद्र कुशवाहा तीसरे स्थान पर रहे हैं. माना जा रहा है कि एनडीए का कोर वोट बैंक राजपूत काफी हद तक पवन सिंह के साथ चला गया, जिस वजह से कुशवाहा को हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें:

'कुशवाहा को हराने के लिए BJP ने पवन सिंह को मैदान में उतारा', RJD विधायक का बड़ा बयान - RJD MLA Rishi Kumar

काराकाट में नहीं चला 'पावर स्टार' का जलवा, CPIML के राजाराम सिंह की बड़ी जीत, उपेंद्र कुशवाहा तीसरे स्थान पर खिसके - Bihar Lok Sabha Election Results 2024

'अदम्य साहस और इच्छाशक्ति अभी भी हमारे साथ', काराकाट में पवन सिंह की हार के बाद पत्नी ज्योति का पोस्ट - PAWAN SINGH

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.