ETV Bharat / state

उपेन्द्र का Tweet, 'विरोधी आग में घी डालने के लिए बैठा है', हार पर बोले कुशवाहा- 'सार्वजनिक मंच पर चर्चा..' - Upendra Kushwaha - UPENDRA KUSHWAHA

NDA Alliance In Bihar : कहते हैं जब घर में जब बर्तन टकराते हैं तो इसकी आवाज बाहर तक आती है. इसलिए संभलकर चलना चाहिए. राजनीति में गठबंधन के साथ भी कुछ ऐसा ही होता है. इसपर उपेन्द्र कुशवाहा ने अपनी बात रखी है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

उपेन्द्र कुशवाहा
उपेन्द्र कुशवाहा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 13, 2024, 7:57 PM IST

पटना : काराकाट से लोकसभा चुनाव हारने के बाद राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. साथ ही राज्य की राजनीति पर निगाह बनाए हुए हैं. इसी बीच उन्होंने एनडीए गठबंधन में शामिल नेताओं को कहा है कि सजग रहने की जरूरत है, वरना विपक्ष तो ताक लगाए बैठा ही है.

NDA के सभी घटक दल आपस में ना उलझें : दरअसल, एक खबर के प्रकाशित होने पर उपेन्द्र कुशवाहा ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर लिखा, एनडीए के सभी घटक दलों के नेताओं से करबद्ध निवेदन है कि ऐसी खबरों को पब्लिक डोमेन में जाने से रोकें-बचें. क्योंकि इस तरह की खबरें हमारे आपस में कटुता बना-बढ़ा सकती है. आरोप-प्रत्यारोप की स्थिति को जन्म दे सकती है.

''चुनाव परिणाम की समीक्षा अतिआवश्यक है. परन्तु यह हमारा (एनडीए का) आंतरिक मामला है. इसका मकसद हमारी कमियां ढूंढ कर मिलजुलकर उसको दूर करना है. ताकि आगामी विधानसभा चुनाव की फुलप्रूफ रणनीति बनायी जा सके. सार्वजनिक मंच पर चर्चा हमारे मूल मकसद को ध्वस्त कर सकती है.''- उपेन्द्र कुशवाहा, आरएलएम प्रमुख

'विरोधी आग में घी डालने के लिए तैयार है' : उपेन्द्र कुशवाहा ने आगे कहा कि विरोधी आग में घी डालने के लिए तो बैठा है ही. अतः हम सबको गंभीर होकर अर्जुन की तरह बिहार को फिर से 2005 के पहले वाली स्थिति में ले जाने से रोकने के लिए पुनः एनडीए सरकार की स्थापना के अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए.

क्या बात थी खबर में? : जिस खबर के बारे में उपेन्द्र कुशहावा ने जिक्र किया उसमें कहा गया है कि बीजेपी की बैठक में इस बात पर बहस हुई कि जेडीयू का वोट बीजेपी को ट्रांसफर नहीं हुआ. विस्तारकों ने इसपर अपनी राय रखी. साथ ही राजद की अफवाह की वजह से शाहाबाद में कुशवाहा वोट बैंक एनडीए के साथ नहीं हुआ. जिसके कारण काराकाट से लेकर सासाराम तक हार हुई.

पटना : काराकाट से लोकसभा चुनाव हारने के बाद राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. साथ ही राज्य की राजनीति पर निगाह बनाए हुए हैं. इसी बीच उन्होंने एनडीए गठबंधन में शामिल नेताओं को कहा है कि सजग रहने की जरूरत है, वरना विपक्ष तो ताक लगाए बैठा ही है.

NDA के सभी घटक दल आपस में ना उलझें : दरअसल, एक खबर के प्रकाशित होने पर उपेन्द्र कुशवाहा ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर लिखा, एनडीए के सभी घटक दलों के नेताओं से करबद्ध निवेदन है कि ऐसी खबरों को पब्लिक डोमेन में जाने से रोकें-बचें. क्योंकि इस तरह की खबरें हमारे आपस में कटुता बना-बढ़ा सकती है. आरोप-प्रत्यारोप की स्थिति को जन्म दे सकती है.

''चुनाव परिणाम की समीक्षा अतिआवश्यक है. परन्तु यह हमारा (एनडीए का) आंतरिक मामला है. इसका मकसद हमारी कमियां ढूंढ कर मिलजुलकर उसको दूर करना है. ताकि आगामी विधानसभा चुनाव की फुलप्रूफ रणनीति बनायी जा सके. सार्वजनिक मंच पर चर्चा हमारे मूल मकसद को ध्वस्त कर सकती है.''- उपेन्द्र कुशवाहा, आरएलएम प्रमुख

'विरोधी आग में घी डालने के लिए तैयार है' : उपेन्द्र कुशवाहा ने आगे कहा कि विरोधी आग में घी डालने के लिए तो बैठा है ही. अतः हम सबको गंभीर होकर अर्जुन की तरह बिहार को फिर से 2005 के पहले वाली स्थिति में ले जाने से रोकने के लिए पुनः एनडीए सरकार की स्थापना के अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए.

क्या बात थी खबर में? : जिस खबर के बारे में उपेन्द्र कुशहावा ने जिक्र किया उसमें कहा गया है कि बीजेपी की बैठक में इस बात पर बहस हुई कि जेडीयू का वोट बीजेपी को ट्रांसफर नहीं हुआ. विस्तारकों ने इसपर अपनी राय रखी. साथ ही राजद की अफवाह की वजह से शाहाबाद में कुशवाहा वोट बैंक एनडीए के साथ नहीं हुआ. जिसके कारण काराकाट से लेकर सासाराम तक हार हुई.

ये भी पढ़ें :-

लोकसभा चुनाव के बाद कुशवाहा की खिसकी जमीन, दिल्ली में राहत की तलाश, सवाल- दूसरे दरवाजे से मिलेगी एंट्री! - Upendra Kushwaha in Delhi

क्या पवन सिंह के कारण हारे चुनाव? बोले उपेंद्र कुशवाहा- 'फैक्टर बना या बनाया गया, सब लोग जानते हैं' - Upendra Kushwaha

'कुशवाहा को हराने के लिए BJP ने पवन सिंह को मैदान में उतारा', RJD विधायक का बड़ा बयान - RJD MLA Rishi Kumar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.