ETV Bharat / state

'मिल गया जनता का आशीर्वाद, जीत पक्की है' काराकाट में वोटिंग के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने परिवार-दोस्तों के साथ लिए गोलगप्पे के मजे - UPENDRA KUSHWAHA - UPENDRA KUSHWAHA

UPENDRA KUSHWAHA RELAXED: काराकाट में मतदान संपन्न होने के बाद NDA समर्थित कैंडिडेट उपेंद्र कुशवाहा ने पूरे परिवार और दोस्तों के साथ चाट और गोलगप्पे के मजे लिए. इस मौके पर उपेंद्र कुशवाहाने दावा किया कि काराकाट की जनता का आशीर्वाद मिल गया है.

परिवार के संग फुर्सत के पल
परिवार के संग फुर्सत के पल (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 1, 2024, 10:47 PM IST

नतीजे से पहले सेलिब्रेशन (ETV BHARAT)

रोहतासः 1 जून को आखिरी चरण की वोटिंग के साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव का मतदान संपन्न हो चुका है. आखिरी चरण में काराकाट लोकसभा सीट पर भी वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गयी. वोटिंग खत्म होने के बाद काराकाट से NDA समर्थित उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा ने डेहरी के थाने चौक में चाट-गोलगप्पे का मजा लिया.

परिवार और दोस्तों के साथ लिए गोलगप्पे के मजेः उपेंद्र कुशवाहा अपने पूरे परिवार के साथ डेहरी के थाने चौक पहुंचे जहां उन्होंने गोलगप्पे और चाट का आनंद लिया. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी स्नेहलता कुशवाहा, बेटे दीपक और उनकी बहू साक्षी मिश्रा कुशवाहा के अलावा कई मित्र और पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

'राहत महसूस हो रही है': इस मौके पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि "पिछले कई महीनों की कड़ी मेहनत के बाद आज शांति महसूस हो रही है.क्योंकि अपने लोकसभा सीट के साथ-साथ दूसरे लोकसभा क्षेत्रों में भी व्यस्तता रही.अंतिम चरण के मतदान के साथ-साथ काराकाट में भी मतदान समाप्त हो गया ऐसे में अब राहत महसूस हो रही है.यही कारण है कि सोचा कि परिवार के सदस्यों के साथ गोलगप्पे का आनंद लिया जाए."

'जीत में कोई शक नहीं:' काराकाट लोकसभा सीट के नतीजे को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि "जीत को लेकर ना डाउट पहले था और ना आज है. मतदान के बाद पक्का हो गया है जीत सुनिश्चित है.पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे.मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने से देश का विकास होगा, राज्य का विकास होगा और काराकाट का विकास होगा."

"जनता ने आज अपना आशीर्वाद दे दिया है माननीय उपेंद्र कुशवाहा जी को और उससे हमलोग काफी खुश है. इसलिए ही हमलोग चाट-गोलगप्पा खाने के लिए आए हैं, सेलिब्रेट करने आए हैं. क्योंकि जनता ने अपना पूरा-पूरा आशीर्वाद माननीय उपेंद्र कुशवाहा जी को दे दिया है." साक्षी मिश्रा, उपेंद्र कुशवाहा की बहू

काराकाट में त्रिकोणीय मुकाबलाः काराकाट लोकसभा सीट पर शाम 6 बजे मतदान संपन्न हो गया है. इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है. NDA के उपेंद्र कुशवाहा और महागठबंधन के राजा राम सिंह के अलावा निर्दलीय पवन सिंह भी कड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःकाराकाट में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मतदान, 53.44 फीसदी हुई वोटिंग, पवन सिंह, उपेंद्र कुशवाहा और राजाराम कुशवाहा में त्रिकोणीय मुकाबला - VOTING IN BIHAR

क्या काराकाट में नया इतिहास लिखेंगे पवन ? पहली बार में जीत हासिल नहीं कर पाया है कोई भी भोजपुरी एक्टर - PAWAN SINGH

'बंद डालमिया नगर इंडस्ट्री हर हाल में कराएंगे चालू, वरना 2029 में वोट मांगने नहीं आएंगे', उपेंद्र कुशवाहा का वादा - Upendra Kushwaha

नतीजे से पहले सेलिब्रेशन (ETV BHARAT)

रोहतासः 1 जून को आखिरी चरण की वोटिंग के साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव का मतदान संपन्न हो चुका है. आखिरी चरण में काराकाट लोकसभा सीट पर भी वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गयी. वोटिंग खत्म होने के बाद काराकाट से NDA समर्थित उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा ने डेहरी के थाने चौक में चाट-गोलगप्पे का मजा लिया.

परिवार और दोस्तों के साथ लिए गोलगप्पे के मजेः उपेंद्र कुशवाहा अपने पूरे परिवार के साथ डेहरी के थाने चौक पहुंचे जहां उन्होंने गोलगप्पे और चाट का आनंद लिया. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी स्नेहलता कुशवाहा, बेटे दीपक और उनकी बहू साक्षी मिश्रा कुशवाहा के अलावा कई मित्र और पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

'राहत महसूस हो रही है': इस मौके पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि "पिछले कई महीनों की कड़ी मेहनत के बाद आज शांति महसूस हो रही है.क्योंकि अपने लोकसभा सीट के साथ-साथ दूसरे लोकसभा क्षेत्रों में भी व्यस्तता रही.अंतिम चरण के मतदान के साथ-साथ काराकाट में भी मतदान समाप्त हो गया ऐसे में अब राहत महसूस हो रही है.यही कारण है कि सोचा कि परिवार के सदस्यों के साथ गोलगप्पे का आनंद लिया जाए."

'जीत में कोई शक नहीं:' काराकाट लोकसभा सीट के नतीजे को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि "जीत को लेकर ना डाउट पहले था और ना आज है. मतदान के बाद पक्का हो गया है जीत सुनिश्चित है.पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे.मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने से देश का विकास होगा, राज्य का विकास होगा और काराकाट का विकास होगा."

"जनता ने आज अपना आशीर्वाद दे दिया है माननीय उपेंद्र कुशवाहा जी को और उससे हमलोग काफी खुश है. इसलिए ही हमलोग चाट-गोलगप्पा खाने के लिए आए हैं, सेलिब्रेट करने आए हैं. क्योंकि जनता ने अपना पूरा-पूरा आशीर्वाद माननीय उपेंद्र कुशवाहा जी को दे दिया है." साक्षी मिश्रा, उपेंद्र कुशवाहा की बहू

काराकाट में त्रिकोणीय मुकाबलाः काराकाट लोकसभा सीट पर शाम 6 बजे मतदान संपन्न हो गया है. इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है. NDA के उपेंद्र कुशवाहा और महागठबंधन के राजा राम सिंह के अलावा निर्दलीय पवन सिंह भी कड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःकाराकाट में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मतदान, 53.44 फीसदी हुई वोटिंग, पवन सिंह, उपेंद्र कुशवाहा और राजाराम कुशवाहा में त्रिकोणीय मुकाबला - VOTING IN BIHAR

क्या काराकाट में नया इतिहास लिखेंगे पवन ? पहली बार में जीत हासिल नहीं कर पाया है कोई भी भोजपुरी एक्टर - PAWAN SINGH

'बंद डालमिया नगर इंडस्ट्री हर हाल में कराएंगे चालू, वरना 2029 में वोट मांगने नहीं आएंगे', उपेंद्र कुशवाहा का वादा - Upendra Kushwaha

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.