ETV Bharat / state

20 अगस्त को राज्यसभा के लिए नामांकन कर सकते हैं उपेंद्र कुशवाहा, दूसरे उम्मीदवार पर क्या बोले RLM चीफ? - Upendra Kushwaha

Rajya Sabha By Election In Bihar: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा 20 अगस्त को राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन कर सकते हैं. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए के दूसरे उम्मीदवार के नाम की घोषणा के बाद ही तिथि फाइनल होगी, जल्द ही इस बारे में जानकारी साझा की जाएगी.

Upendra Kushwaha
उपेंद्र कुशवाहा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 18, 2024, 1:39 PM IST

आरएलएम अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (ETV Bharat)

पटना: बिहार में राज्यसभा की दो सीटों पर तीन सितंबर को चुनाव होना है. जब सम्राट चौधरी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष थे, तब उन्होंने राज्यसभा की एक सीट पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के नाम की घोषणा कर दी थी लेकिन दूसरी सीट पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. इस बीच उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 20 अगस्त को नॉमिनेशन के लिये टेंटेटिव डेट रखा गया है लेकिन एनडीए के दूसरे उम्मीदवार के नाम की घोषणा के बाद ही डेट फाइनल होगा, क्योंकि दोनों प्रत्याशी एक साथ ही नामांकन करेंगे.

नामांकन पर क्या बोले उपेंद्र कुशवाहा?: ईटीवी भारत से बातचीत में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए के दूसरे उम्मीदवार की घोषणा के बाद ही नॉमिनेशन की तिथि फाइनल होगी, क्योंकि एनडीए के दोनों उम्मीदवार एक ही साथ नामांकन करेंगे. वैसे हम लोगों ने 20 अगस्त को टेंटेटिव डेट रखा है. क्या किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं है? इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि परेशानी क्या होगी. दूसरे उम्मीदवार के नाम की घोषणा बीजेपी को करना है, उसमें तो मेरी कोई भूमिका नहीं है. राष्ट्रीय लोक मोर्चा का बिहार में अभी एक भी विधायक नहीं है. वहीं, प्रस्तावक को लेकर हो रही चर्चा पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि प्रस्तावक पार्टी की तरफ से नहीं विधायक होते हैं और उसमें कहीं कोई समस्या नहीं है.

"वैसे तो संभावित तारीख है 20 अगस्त को लेकिन नामांकन किस दिन होगा, इस बारे में पूरी स्थिति उस दिन स्पष्ट होगा, जब बीजेपी के दूसरे उम्मीदवार के नाम की भी घोषणा हो जाएगी. एनडीए की ओर से दोनों उम्मीदवारों का नामांकन एक ही दिन होगा. दूसरा उम्मीदवार कौन होगा, ये तो बीजेपी ही तय करेगी. इसमें हमलोगों की कोई भूमिका नहीं है."- उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक मोर्चा

क्या मुकेश सहनी एनडीए में आएंगे?: वहीं, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के एनडीए में वापसी को लेकर हो रही चर्चा पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. वहीं कोलकाता के बाद बिहार के मुजफ्फरपुर में रेप की घटना और कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष की ओर से लगातार निशाना साधे जाने पर उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार की सरकार का बचाव करते हुए कहा कि कार्रवाई तो प्रशासन को करना है. जिम्मेवारी उनकी है और प्रशासन का एक्शन हुआ भी है.

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा आरएलएम: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पार्टी को बूथ स्तर तक ले जाने की तैयारी है, क्योंकि विधानसभा चुनाव की तैयारी भी साथ-साथ हम लोग कर रहे हैं. आपको बताएं कि उपेंद्र कुशवाहा ने काराकाट लोकसभा का चुनाव लड़े था लेकिन भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के चुनाव मैदान में उतरने के बाद काराकट का समीकरण बदल गया और उपेंद्र कुशवाहा चुनाव हार गए.

बिहार में राज्यसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव: बिहार में पाटलिपुत्र सीट से सांसद बनने के कारण मीसा भारती की राज्यसभा सीट खाली हुई, वहीं विवेक ठाकुर के नवादा से सांसद बनने के कारण राज्यसभा की दूसरी सीट भी खाली हुई है. इन दो सीटों पर चुनाव आयोग ने चुनाव की घोषणा कर दी है. नॉमिनेशन की प्रक्रिया 14 अगस्त से जारी है. विधायकों की संख्या को देखते हुए दोनों सीट एनडीए को मिलना तय है.

ये भी पढ़ें:

सब्र का मीठा फल! उपेंद्र कुशवाहा का राज्यसभा जाना तय, दूसरी सीट पर सस्पेंस बरकरार - Upendra Kushwaha

NDA में राज्यसभा की दूसरी सीट को लेकर जद्दोजहद, दिल्ली तक की लगा रहे दौड़, कतार में कई नामी चेहरे शामिल - Rajya Sabha

काराकाट से चुनाव हारने वाले उपेंद्र कुशवाहा जाएंगे राज्यसभा, उम्मीदवारी पर NDA की हरी झंडी - Upendra Kushwaha

आरएलएम अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (ETV Bharat)

पटना: बिहार में राज्यसभा की दो सीटों पर तीन सितंबर को चुनाव होना है. जब सम्राट चौधरी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष थे, तब उन्होंने राज्यसभा की एक सीट पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के नाम की घोषणा कर दी थी लेकिन दूसरी सीट पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. इस बीच उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 20 अगस्त को नॉमिनेशन के लिये टेंटेटिव डेट रखा गया है लेकिन एनडीए के दूसरे उम्मीदवार के नाम की घोषणा के बाद ही डेट फाइनल होगा, क्योंकि दोनों प्रत्याशी एक साथ ही नामांकन करेंगे.

नामांकन पर क्या बोले उपेंद्र कुशवाहा?: ईटीवी भारत से बातचीत में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए के दूसरे उम्मीदवार की घोषणा के बाद ही नॉमिनेशन की तिथि फाइनल होगी, क्योंकि एनडीए के दोनों उम्मीदवार एक ही साथ नामांकन करेंगे. वैसे हम लोगों ने 20 अगस्त को टेंटेटिव डेट रखा है. क्या किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं है? इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि परेशानी क्या होगी. दूसरे उम्मीदवार के नाम की घोषणा बीजेपी को करना है, उसमें तो मेरी कोई भूमिका नहीं है. राष्ट्रीय लोक मोर्चा का बिहार में अभी एक भी विधायक नहीं है. वहीं, प्रस्तावक को लेकर हो रही चर्चा पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि प्रस्तावक पार्टी की तरफ से नहीं विधायक होते हैं और उसमें कहीं कोई समस्या नहीं है.

"वैसे तो संभावित तारीख है 20 अगस्त को लेकिन नामांकन किस दिन होगा, इस बारे में पूरी स्थिति उस दिन स्पष्ट होगा, जब बीजेपी के दूसरे उम्मीदवार के नाम की भी घोषणा हो जाएगी. एनडीए की ओर से दोनों उम्मीदवारों का नामांकन एक ही दिन होगा. दूसरा उम्मीदवार कौन होगा, ये तो बीजेपी ही तय करेगी. इसमें हमलोगों की कोई भूमिका नहीं है."- उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक मोर्चा

क्या मुकेश सहनी एनडीए में आएंगे?: वहीं, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के एनडीए में वापसी को लेकर हो रही चर्चा पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. वहीं कोलकाता के बाद बिहार के मुजफ्फरपुर में रेप की घटना और कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष की ओर से लगातार निशाना साधे जाने पर उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार की सरकार का बचाव करते हुए कहा कि कार्रवाई तो प्रशासन को करना है. जिम्मेवारी उनकी है और प्रशासन का एक्शन हुआ भी है.

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा आरएलएम: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पार्टी को बूथ स्तर तक ले जाने की तैयारी है, क्योंकि विधानसभा चुनाव की तैयारी भी साथ-साथ हम लोग कर रहे हैं. आपको बताएं कि उपेंद्र कुशवाहा ने काराकाट लोकसभा का चुनाव लड़े था लेकिन भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के चुनाव मैदान में उतरने के बाद काराकट का समीकरण बदल गया और उपेंद्र कुशवाहा चुनाव हार गए.

बिहार में राज्यसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव: बिहार में पाटलिपुत्र सीट से सांसद बनने के कारण मीसा भारती की राज्यसभा सीट खाली हुई, वहीं विवेक ठाकुर के नवादा से सांसद बनने के कारण राज्यसभा की दूसरी सीट भी खाली हुई है. इन दो सीटों पर चुनाव आयोग ने चुनाव की घोषणा कर दी है. नॉमिनेशन की प्रक्रिया 14 अगस्त से जारी है. विधायकों की संख्या को देखते हुए दोनों सीट एनडीए को मिलना तय है.

ये भी पढ़ें:

सब्र का मीठा फल! उपेंद्र कुशवाहा का राज्यसभा जाना तय, दूसरी सीट पर सस्पेंस बरकरार - Upendra Kushwaha

NDA में राज्यसभा की दूसरी सीट को लेकर जद्दोजहद, दिल्ली तक की लगा रहे दौड़, कतार में कई नामी चेहरे शामिल - Rajya Sabha

काराकाट से चुनाव हारने वाले उपेंद्र कुशवाहा जाएंगे राज्यसभा, उम्मीदवारी पर NDA की हरी झंडी - Upendra Kushwaha

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.