मंडी: जिला के धर्मपुर डिपो में तैनात HRTC के ड्राइवर संजय कुमार के सुसाइड मामले में डीएम मंडी ने एचआरटीसी प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर को प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सौंप दी है. इस जांच रिपोर्ट में मृतक चालक के अवकाश से लेकर सैलरी तक कई खुलासे हैं. प्रबंध निदेशक को सौंपी गई रिपोर्ट में पाया गया है कि चालक संजय कुमार पिछले 7 माह से धर्मपुर डिपो में अपनी सेवाएं दे रहा था, जिसमें उसकी सेवा का 30 प्रतिशत कार्यकाल अवकाश में ही गुजरा है. चालक संजय कुमार ने 3 जून 2024 को धर्मपुर डिपो में ज्वाइन किया था और इस दौरान उसने 70 फीसदी ही ड्यूटी दी है.
28 दिन लगातार छुट्टी, बाद में फिर बिना मंजूरी के 5 दिन का अवकाश
जांच में पाया गया है कि बीते साल 7 दिसंबर 2024 से 3 जनवरी 2025 तक 28 दिन लगातार चालक संजय कुमार अवकाश पर रहा जिसके बाद 7 जनवरी को संजय कुमार ने 5 दिन के लिए फिर से अड्डा इंजार्च को अवकाश की अर्जी दी, लेकिन संजय छुट्टी मंजूर करवाए बिना ही घर चला गया. अड्डा इंचार्ज को दी गई छुट्टी की अर्जी में ड्राइवर संजय कुमार ने घर में घरेलू हिंसा की बात कही थी.
चालक को समय पर मिल रहा था वेतन
वहीं, ड्राइवर संजय कुमार का एचआरटीसी प्रबंधन ने किसी भी तरह का वेतन नहीं रोका था. डीएम मंडी की ओर से सौंपी गई जांच रिपोर्ट में यह पूरी तरह से साफ किया गया है. जांच के मुताबिक ड्राइवर संजय कुमार को अन्य कर्मचारियों की तरह ही समय पर वेतन दिया जा रहा था. प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि ड्राइवर को धर्मपुर डिपो में ज्वाइन करने से लेकर दिसंबर 2024 तक का वेतन दिया गया है.
शराब पीकर गाड़ी चलाने पर किया गया था सस्पेंड
इसके अलावा जांच में यह भी सामने आया है कि उक्त चालक को शराब पीकर लापरवाही से गाड़ी चलाने व सवारियों की जान जोखिम में डालने पर एचआरटीसी प्रबंधन द्वारा उस समय सस्पेंड किया जा चुका है, जब वह रामपुर में अपनी सेवाएं दे रहा था जिसके बाद जून 2024 में ड्राइवर संजय कुमार की धर्मपुर डिपो में निलंबन के बाद ज्वाइनिंग हुई थी. जांच में यह भी सामने आया है कि इससे पहले भी शराब पीकर गाड़ी चलाने पर संजय कुमार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो चुकी है. डीएम मंडी विनोद ठाकुर ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के उपरांत जांच की विस्तृत रिपोर्ट भी जल्द प्रबंधन को सौंप दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: HRTC ड्राइवर आत्महत्या मामला: आरएम धर्मपुर को पद से हटाया गया, डीएम दफ्तर में होगी तैनाती
ये भी पढ़ें: HRTC के ड्राइवर ने किया आत्महत्या, आरएम पर लगा प्रताड़ित करने का आरोप, जांच शुरू