ETV Bharat / state

शिक्षिकाओं का झूठ पकड़ने के लिए निरीक्षण पर गए शिक्षा सचिव नवीन जैन के सामने एक और सच आया सामने - वार्षिक परीक्षाओं के लिए पेपर

आगामी वार्षिक परीक्षाओं के लिए पेपर सेट करने के नाम पर शिक्षकों की ओर से की जा रही धांधली का उदाहरण शुक्रवार को देखने को मिला. जब शिक्षा सचिव मालवीय नगर के स्कूल में पेपर सेट करने के काम का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां 104 में से महज 32 शिक्षक ही मौजूद थे. अटेंडेंस रजिस्टर की जांच करने पर पाया कि 29 शिक्षक हाजिरी करके बिना सूचना दिए चले गए.

शिक्षा सचिव नवीन जैन
शिक्षा सचिव नवीन जैन
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 24, 2024, 6:45 AM IST

Updated : Feb 24, 2024, 9:41 AM IST

जयपुर. शिक्षा सचिव नवीन जैन शुक्रवार को अचानक बजाज नगर के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां टीचर्स के अटेंडेंस रजिस्टर देखने पर 5 शिक्षिकाएं गायब मिलीं. इस संबंध में स्कूल प्राचार्य से पूछने पर पता लगा कि इन पांचों शिक्षिकाओं की ड्यूटी समान प्रश्न पत्र योजना के पेपर सेट करने के लिए मालवीय नगर के गवर्नमेंट महात्मा गांधी स्कूल में लगी है. सूचना पर नवीन जैन मालवीय नगर स्कूल जा पहुंचे, लेकिन वहां भी सभी शिक्षिकाएं नहीं मिली तो उन्हें वहीं से फोन किया. जिसके बाद उन्होंने खुद की लोकेशन मालवीय नगर स्कूल बताई और वहां पेपर सेट करने का कार्य करने की बात कही.

जब जैन ने उन्हें बताया कि वो मालवीय नगर स्कूल ही हैं तो इस पर शिक्षिकाएं सकते में पड़ गईं और माफी मांगने लगीं. उनके झूठ बोलने प्रशिक्षण सचिव ने उन्हें जमकर लताड़ा और उसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी को इन शिक्षकों के एक दिन का वेतन काटकर नोटिस देने के निर्देश भी दिए. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षा सचिव के निर्देश पर ड्यूटी से नदारद मिले सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का प्रस्ताव भेजा जाएगा. साथ ही बजाज नगर की पांचों शिक्षिकाओं को नोटिस दिया का रहा है. मालवीय नगर के स्कूल में शिक्षकों के पेपर सेट करने नहीं पहुंचने के मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें : तीन शिक्षकों पर धर्मांतरण का आरोप, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले- जांच में दोषी पाए जाने पर करेंगे बर्खास्त

इससे पहले बजाज नगर स्कूल में पहुंचे नवीन जैन लाइब्रेरी में पड़ी किताबों को देखकर भी नाराज हुए. ये किताबें रूपारामपुरा के स्कूल की थी, जो बजाज नगर के स्कूल में रखी थी. उन्होंने हाथों-हाथ इन किताबों को रूपारामपुरा भिजवाया.

जयपुर. शिक्षा सचिव नवीन जैन शुक्रवार को अचानक बजाज नगर के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां टीचर्स के अटेंडेंस रजिस्टर देखने पर 5 शिक्षिकाएं गायब मिलीं. इस संबंध में स्कूल प्राचार्य से पूछने पर पता लगा कि इन पांचों शिक्षिकाओं की ड्यूटी समान प्रश्न पत्र योजना के पेपर सेट करने के लिए मालवीय नगर के गवर्नमेंट महात्मा गांधी स्कूल में लगी है. सूचना पर नवीन जैन मालवीय नगर स्कूल जा पहुंचे, लेकिन वहां भी सभी शिक्षिकाएं नहीं मिली तो उन्हें वहीं से फोन किया. जिसके बाद उन्होंने खुद की लोकेशन मालवीय नगर स्कूल बताई और वहां पेपर सेट करने का कार्य करने की बात कही.

जब जैन ने उन्हें बताया कि वो मालवीय नगर स्कूल ही हैं तो इस पर शिक्षिकाएं सकते में पड़ गईं और माफी मांगने लगीं. उनके झूठ बोलने प्रशिक्षण सचिव ने उन्हें जमकर लताड़ा और उसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी को इन शिक्षकों के एक दिन का वेतन काटकर नोटिस देने के निर्देश भी दिए. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षा सचिव के निर्देश पर ड्यूटी से नदारद मिले सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का प्रस्ताव भेजा जाएगा. साथ ही बजाज नगर की पांचों शिक्षिकाओं को नोटिस दिया का रहा है. मालवीय नगर के स्कूल में शिक्षकों के पेपर सेट करने नहीं पहुंचने के मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें : तीन शिक्षकों पर धर्मांतरण का आरोप, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले- जांच में दोषी पाए जाने पर करेंगे बर्खास्त

इससे पहले बजाज नगर स्कूल में पहुंचे नवीन जैन लाइब्रेरी में पड़ी किताबों को देखकर भी नाराज हुए. ये किताबें रूपारामपुरा के स्कूल की थी, जो बजाज नगर के स्कूल में रखी थी. उन्होंने हाथों-हाथ इन किताबों को रूपारामपुरा भिजवाया.

Last Updated : Feb 24, 2024, 9:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.