ETV Bharat / state

हल्द्वानी में विद्युत विभाग की बड़ी कार्रवाई, 67 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा, मुकदमा दर्ज - action on electricity theft

Action On Electricity Theft यूपीसीएल ने हल्द्वानी में बिजली चोरी के आरोप में 67 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. यूपीसीएल ने पुलिस के साथ मिलकर बनभूलपुरा में सुबह- सुबह छापा मारा था.

Action On Electricity Theft
हल्द्वानी में विद्युत विभाग की बड़ी कार्रवाई (PHOTO- ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 12, 2024, 7:06 PM IST

Updated : Jun 12, 2024, 7:15 PM IST

हल्द्वानी में विद्युत विभाग की बड़ी कार्रवा (PHOTO- ETV BHARAT)

हल्द्वानी: उत्तराखंड में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण बिजली की खपत बढ़ गई है. बढ़ती बिजली की खपत के बीच लोग बिजली की चोरियां भी कर रहे हैं. हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में बिजली चोरी की शिकायत पर बुधवार सुबह 6 बजे यूपीसीएल ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाते हुए छापामारी की. इस दौरान अलग-अलग जगह पर बिजली चोरी करते हुए 67 लोगों को पकड़ा है. जिनके खिलाफ बनभूलपुरा थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग नवीन मिश्रा ने बताया कि गर्मी को देखते हुए बिजली की खपत बढ़ गई है. कई जगहों पर विद्युत चोरी के कारण विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर को भी नुकसान पहुंच रहा है. सूचना मिल रही थी कि बनभूलपुरा क्षेत्र अंतर्गत भारी मात्रा में बिजली चोरी की जा रही है. जहां विभाग द्वारा टीम बनाकर पुलिस की मदद से छापामारी की गई. इस दौरान बिजली चोरी के 67 मामले पकड़े गए हैं.

चेकिंग के दौरान कांटा डालकर विद्युत चोरी, विद्युत मीटर को बायपास कर विद्युत चोरी, इनकमिंग केबल को काट कर विद्युत चोरी के मामले पकड़ में आए. सभी मामलों में बनभूलपुरा थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है. विद्युत विभाग और पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान अधिशासी अभियंता प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया था. जिनका नेतृत्व मनीष जोशी एसडीओ, नीरज पांडे एसडीओ, अमित आर्य विजिलेंस अधिकारी द्वारा किया गया.

विद्युत चोरी करते हुए पकड़े गए सभी लोगों से अब जुर्माना वसूला जाएगा. जुर्माना नहीं जमा करने की स्थिति में जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि विद्युत चोरी के खिलाफ आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.

ये भी पढ़ेंः देहरादून में पेयजल संकट पर अनोखा प्रदर्शन, खाली घड़ों से महिलाओं ने अधिकारियों को पिलाया 'पानी'

हल्द्वानी में विद्युत विभाग की बड़ी कार्रवा (PHOTO- ETV BHARAT)

हल्द्वानी: उत्तराखंड में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण बिजली की खपत बढ़ गई है. बढ़ती बिजली की खपत के बीच लोग बिजली की चोरियां भी कर रहे हैं. हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में बिजली चोरी की शिकायत पर बुधवार सुबह 6 बजे यूपीसीएल ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाते हुए छापामारी की. इस दौरान अलग-अलग जगह पर बिजली चोरी करते हुए 67 लोगों को पकड़ा है. जिनके खिलाफ बनभूलपुरा थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग नवीन मिश्रा ने बताया कि गर्मी को देखते हुए बिजली की खपत बढ़ गई है. कई जगहों पर विद्युत चोरी के कारण विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर को भी नुकसान पहुंच रहा है. सूचना मिल रही थी कि बनभूलपुरा क्षेत्र अंतर्गत भारी मात्रा में बिजली चोरी की जा रही है. जहां विभाग द्वारा टीम बनाकर पुलिस की मदद से छापामारी की गई. इस दौरान बिजली चोरी के 67 मामले पकड़े गए हैं.

चेकिंग के दौरान कांटा डालकर विद्युत चोरी, विद्युत मीटर को बायपास कर विद्युत चोरी, इनकमिंग केबल को काट कर विद्युत चोरी के मामले पकड़ में आए. सभी मामलों में बनभूलपुरा थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है. विद्युत विभाग और पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान अधिशासी अभियंता प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया था. जिनका नेतृत्व मनीष जोशी एसडीओ, नीरज पांडे एसडीओ, अमित आर्य विजिलेंस अधिकारी द्वारा किया गया.

विद्युत चोरी करते हुए पकड़े गए सभी लोगों से अब जुर्माना वसूला जाएगा. जुर्माना नहीं जमा करने की स्थिति में जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि विद्युत चोरी के खिलाफ आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.

ये भी पढ़ेंः देहरादून में पेयजल संकट पर अनोखा प्रदर्शन, खाली घड़ों से महिलाओं ने अधिकारियों को पिलाया 'पानी'

Last Updated : Jun 12, 2024, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.