लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार अब लगातार बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है. यूपी के जितने भी सरकारी विभाग हैं उनमें खाली पदों पर भर्तियों के लिए योगी सरकार ने सभी विभागों से ब्योरा मांगा था. विभागों ने डाटा उपलब्ध कराया तो नौकरी दिए जाने की शुरुआत भी हो गई. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलग-अलग पदों के करीब 1950 लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे.
किस पद पर कितनी नियुक्तियां: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) और समाज कल्याण (पर्यविक्षकों) की भर्ती परीक्षा कराई थी. कुछ माह पहले ही इसका परिणाम घोषित किया. परीक्षा परिणाम में 1526 ग्राम पंचायत अधिकारी, 360 ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) और 64 समाज कल्याण पर्यवेक्षकों को नियुक्ति के लिए उपयुक्त पाया गया. अब इन सभी अभ्यर्थियों को गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे.
इससे पहले भी बांटे थे नियुक्ति पत्र: इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वन संरक्षकों, और वन विभाग के कई अन्य पदों के लिए नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित कर रोजगार प्रदान किया था. अब मंगलवार को नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद आने वाले दिनों में अन्य विभागों की जो भी भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान कर रोजगार के अवसर मुहैया कराएंगे.
योगी सरकार का गिफ्ट: 1950 बेरोजगार जीवनभर याद रखेंगे ये दीपावली, आखिर क्यों जानिए...
UP Government News: सीएम योगी आदित्यनाथ आज थमाएंगे नियुक्ति पत्र. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने किया है युवाओं का चयन.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 24, 2024, 8:26 AM IST
|Updated : Oct 24, 2024, 8:31 AM IST
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार अब लगातार बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है. यूपी के जितने भी सरकारी विभाग हैं उनमें खाली पदों पर भर्तियों के लिए योगी सरकार ने सभी विभागों से ब्योरा मांगा था. विभागों ने डाटा उपलब्ध कराया तो नौकरी दिए जाने की शुरुआत भी हो गई. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलग-अलग पदों के करीब 1950 लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे.
किस पद पर कितनी नियुक्तियां: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) और समाज कल्याण (पर्यविक्षकों) की भर्ती परीक्षा कराई थी. कुछ माह पहले ही इसका परिणाम घोषित किया. परीक्षा परिणाम में 1526 ग्राम पंचायत अधिकारी, 360 ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) और 64 समाज कल्याण पर्यवेक्षकों को नियुक्ति के लिए उपयुक्त पाया गया. अब इन सभी अभ्यर्थियों को गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे.
इससे पहले भी बांटे थे नियुक्ति पत्र: इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वन संरक्षकों, और वन विभाग के कई अन्य पदों के लिए नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित कर रोजगार प्रदान किया था. अब मंगलवार को नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद आने वाले दिनों में अन्य विभागों की जो भी भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान कर रोजगार के अवसर मुहैया कराएंगे.