लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ठंडी हवाएं उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में चल रहीं हैं. कुछ इलाकों में इनकी रफ्तार 10 से लेकर 15 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसकी वजह से ठंडक बरकरार है. दिन में आसमान साफ रहने और धूप निकलने से मौसम सुहाना बना रहता है जबकि सुबह और शाम गलन का अहसास होता है. पिछले 24 घंटे के दौरान यूपी के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहा. कहीं भी बारिश नहीं हुई. मुजफ्फरनगर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जबकि उरई में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन दिनों तक सुबह-शाम हवाएं चलती रहेंगी. 12 से लेकर 14 फरवरी तक सूबे के कुछ इलाकों में गरज व चमक के साथ बारिश होगी.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ : राजधानी लखनऊ में गुरुवार को मौसम शुष्क रहा. सुबह-शाम हवाएं चलती रहीं. दिन में आसमान साफ रहा. धूप भी खिली. ठंडी हवाओं के चलते राजधानी लखनऊ में सुबह व शाम के समय ठंडक बरकरार है. दिन में धूप निकलने से मौसम सुहाना बना हुआ है. अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि समान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को सुबह के समय हल्की धुंध छाई रहेगी. दिन में आसमान साफ रहेंगे. धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 22 एवं न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुर : गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी : वाराणसी में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराज : प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठ : मेरठ में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.
आगरा : आगरा में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आगामी तीन दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. 12 फरवरी से 15 फरवरी तक कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. आगामी 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा. न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी.
यह भी पढ़ें : मौनी अमावस्या पर संगम में देर रात से स्नान और दान शुरू, अब तक 20 लाख भक्तों ने लगाई डुबकी