UP WEATHER UPDATE: प्रयागराज/ वाराणसी/ लखनऊः यूपी में मानसून ललितपुर के रास्ते आगे बढ़ रहा है. कल तक यूपी के ज्यादातर जिलों में मानसूनी बारिश शुरू होने की संभावना है. देर रात प्रयागराज और वाराणसी में बारिश हुई. इससे मौसम बेहद खुशनुमा हो गया. मौसम विज्ञानियों ने संभावना जताई है कि आने वाले दो दिनों में मानसून पूरे यूपी में छा जाएगा. मंगलवार को उत्तर प्रदेश का कानपुर नगर सबसे अधिक गर्म जिला रहा जहां पर अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वही सबसे कम न्यूनतम तापमान बुलंदशहर जिले में 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
बता दें कि प्रयागराज में देर रात गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश हुई. अधिकतम तापमान गिरने से लोगों ने राहत की सांस ली. बता दें कि मौसम विज्ञानियों ने संभावना जताई थी कि मानसून ललितपुर के रास्ते आगे बढ़ रहा है. आने वाले दो दिनों में मानसून वाराणसी से होते हुए यूपी के अन्य जिलों तक पहुंचेगा. मौसम विज्ञानियों ने आज यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में हुई बारिश
गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, अंबेडकर नगर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर समेत कई जिलों में बारिश हुई. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आज भी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं कुछ जिलों में हल्की बूंदा-बांदी की संभावना है. बताया जा रहा है कि वाले एक से दो दिन में मानसून पूरे यूपी में छा जाएगा.
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
देवरिया, गोरखपुर, एस. के. नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच एवं आसपास इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.
इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश
बलिया, देवरिया, गोरखपुर, एस.के. नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर,
इन जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट
लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर.
इन जिलों में आंधी का अलर्ट
बलिया, देवरिया, गोरखपुर, एस. के. नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर एवं आसपास. इसके अलावा लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, औरैया, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में आंधी चलने की संभावना है.
अयोध्या: मंगलवार को अयोध्या में जमकर बारिश हुई बारिश से जहां अयोध्या वासियों को पिछले दिनों पढ़ रहे भीषण गर्मी से राहत मिली है. वहीं कुछ जगहों पर जल भराव होने से लोगों को काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ा. मानसून की पहली ही बारिश में जलवानपुरा में बारिश का पानी घरों में भर गया। कई घरों के बेड सोफा फ्रिज और किचन तक पानी में डूबे. राम जन्मभूमि से चंद कदम दूर जलवानपुरा में पानी की निकासी न होने के कारण जल भराव की समस्या रहती है. जलवानपुरा के लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर वायरल कर आरोप लगाया है कि जलवानपुरा में कई वर्षों से जल भराव की समस्या है लेकिन आज तक नगर निगम समस्या का नहीं कर सका है.
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सुबह के समय आसमान साफ रहा तेज धूप निकली 2:00 बजे के बाद आसमान में बादल की आवाजाही शुरू हुई. धूप निकलने व हवाओं के नम होने के कारण उमस भरी भीषण गर्मी मंगलवार को भी जारी रही. मंगलवार को राजधानी लखनऊ में बारिश नहीं हुई. अभी राजधानी वासियों को मानसून की बारिश का इंतजार है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 26 और 27 जून को राजधानी लखनऊ में जोरदार बारिश होने की संभावना है. मंगलवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किए गए जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. वह न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किए गए जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया कि मानसून के आगामी 1 -2 दिनों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. 26 जून से पूर्वी उत्तर प्रदेश जबकि 27 जून से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वर्षा के क्षेत्रफ़ल एवं तीव्रता में वृद्धि के साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में भी 26 जून के बाद वर्षा की तीव्रता में वृद्धि होने की संभावना है.