लखनऊः उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है. अधिकतम न्यूनतम पर सामान्य से अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के 32 जिलों में हीट वेव कंडीशन (लू) चलने की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में धूल भरी हवाएं चलती रहेगी. पिछले कई दिनों से मौसम शुष्क रहने व तेज बारिश न होने के कारण उत्तर प्रदेश में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, आइसोलेटेड स्थान पर लू भी चल रही है. फिलहाल अप्रैल के महीने में प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है.
इन जिलों में लू चलने की चेतावनी
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर एवं आसपास इलाकों में ताप लहर (लू) होने की संभावना है.
पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का बुलंदशहर सबसे अधिक गर्म जिला रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान बिजनौर जिले में 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
इन जिलों में हल्की बारिश
लखीमपुर खीरी, प्रयागराज, लखनऊ, बरेली व बिजनौर जिले में धूल भरी आंधी चलने के साथ ही हल्की बारिश भी हुई.
प्रमुख शहरों के तापमान पर एक नजर
लखनऊः राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सुबह के समय तेज धूप निकली. दिन में भीषण गर्मी रही. वहीं, शाम को अचानक तेज धूल भरी हवा चलने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी हुई जिससे मौसम सुहावना हो गया. हल्की ठंडी हवाएं चलने से लोगों को रात के समय गर्मी से हल्की राहत मिली. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में मौसम साफ रहेगा अधिकतम तापमान 40 व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगरः कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुर: गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 40डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसीः वाराणसी में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराजः प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठः मेरठ में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.
आगराः आगरा में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आने वाले 5 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हीट वेव कंडीशन जारी रहेगी एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण 26 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.